10 प्रेरणादायक अनमोल वचन | 10 Prernadayak Anmol Vachan

प्रेरणादायक अनमोल वचन 

दोस्तों प्रेरणादायक अनमोल वचन ये केवल शब्द मात्र नहीं होते. यदि आप इन्हें अछे से समझ कर अपने जीवन में अपनाते है तो ये प्रेरणादायक अनमोल वचन आपकी जीवन को भी बदल सकते है और इन प्रेरणादायक अनमोल वचन की वजह से आप एक सफल व्यक्ति भी बन सकते है.

01.एक दीपक कभी बोलता नहीं बल्कि उसका प्रकाश उसका परिचय देता है, ठीक उसी तरह आप भी अपने बारे में कुछ ना बोले बस अपना कर्म करते रहे और आपका कर्म ही आपका परिचय देगा.

02.देखा होगा आपने भी की – जब कुम्हार एक घडा बनाता है तो वह बहार को जोर से थपथपाता है और अन्दर को उतने ही प्यार से सहलाता है, एक सुन्दर मजबूत इंसान बनने के लिए अपने कुम्हार पर आप हमेशा भरोसा रखें वो आपको कभी टूटने नहीं देगा.

चाणक्य की चाणक्य निति 

03.जीवन में आने वाली परिस्थितियों से गुजरना चाहिए क्योकि कोई भी चीज हमारे जीवन में बिना उद्देश्य के नहीं आता, बल्कि वह हमें कुछ न कुछ सिखाने आता है और यह हमपे निर्भर करता है की, हम उससे कुछ सीखते है या उससे भागते है.

04.यदि आप अपने आप पर भरोसा नहीं करते है तो, आप दुसरो से उम्मीद भी नहीं कर सकते की वे आपपे भरोसा करें.  तो पहले अपने आप पर भरोसा करना सीखे और यह आपको सफल बनाने में मदत करेगी.

05.यदि लोग आपको अपने जरूरत पर याद करते है तो, आप बुरा ना मानिये बल्कि अपने आप पर गर्व करें क्योकि दीपक की जरूरत भी अन्धकार होने पर पड़ती है उजाले में दीपक को कोई याद भी नहीं करता.

06.इंशान यदि इन दो बातो के बारे में सोचना छोड़ दे तो जीवन आसन हो सकता है पहला है दुशरो का सुख और दुसरा है खुद का दुःख.


07.भगवान श्री कृष्ण ने गीता में भी कहां है की तुम चाहे अच्छा करो या बुरा लोग तुम्हारे बारे में बाते ही करेंगे और तुम्हारी कमियों को ही देखेंगे इस लिए यह बेहतर है की तुम बस अपना कर्म करो.

08.यदि आप अभी भी वाही कर रहे है जो आप पहले भी कर रहे थे, तो दोस्त आपको वाही मिलता रहेगा जो आपको मिलता आया है या मिलता रहा है, कुछ अलग पाने के लिए अलग करना पड़ेगा.

09.यदि आप दुसरो की वजह से हँसते है और दुशरो की वजह से रोते है तो आपके जीवन की चाबी किसी और के हाथ में है इसे आज ही अपने हाथों में कर ले.

10.दोस्तों सिखने और सिखाने की कोई उम्र नहीं होती, आपको जहा से भी जिससे से भी अच्छी चीजे जैसी भी सिखने को मिले सिख लीजिए,क्योकि सीखना बंद तो जीतना बंद.

यदि आपको यह प्रेरणादायक अनमोल वचन अच्छा लगा हो तो इसे अपने करीबियों तक जरूर शेयर करे और उन्हें भी उत्साहित करे “ धन्यवाद”

इन पीडीऍफ़ को डाऊनलोड कर पढ़े – 

Leave a Comment