50 + जया किशोरी जी के अनमोल विचार Jaya Kishori Ji ke Anmol Vichar

50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR

jayakishori ji Anmol vichar
jayakishori ji Anmol vichar
  1. कल करे सो आज कर,
    आज करे सो अब – सबकी आयु निश्चित है।
  2. मुसीबतों से भागना,
    नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है।
  3. मनुष्य तब तक नए महासागरों की खोज नहीं कर सकता,
    जब तक कि उसे अपना किनारा छोड़ ने की हिम्मत न हो।
  4. जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
    कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
    तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
    कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते।
  5. ऐसी कोई मंजिल नहीं है,
    जहाँ पहुँचने का कोई रास्ता न हो!
  6. छोटी सी ज़िंदगी है,
    हर बात में ख़ुश रहो।
    कल किसने देखा है
    बस अपने आज में ख़ुश रहो।
  7. सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
    और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है।
  8. सबसे बड़ा उपहार जो आप दूसरों को दे सकते हैं,
    वह बिना शर्त प्यार और स्वीकृति का उपहार है।
  9. विश्वास में वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
    दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है।
  10. तुझको फिरसे जलवा दिखाना ही होगा,
    अगले बरस आना है, आना ही होगा।

50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR

  1. जीवन अपने आप को खोजने के बारे में नहीं है।
    जीवन अपने आप को बनाने के बारे में है।
  2. परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
    समस्या इस लिए बनती है,
    क्योंकि हमें उन परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता।
  3. हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं
    पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं।
  4. ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़..!!!
    मेरी अपनी हैं मंजिलें, मेरी अपनी दौड़..
  5. जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है!
    कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से.!
  6. दुसरो की मदद करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो,
    तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है।
  7. हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश में न हो,
    लेकिन किसी को हमारी वजह से दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश में है।
  8. महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि
    हर बार गिर कर उठ जाने में हैं।
  9. लोग क्या कहेंगे,
    यह सोचकर जीवन जीते है,
    तो भगवान क्या कहेंगे
    यह सोच कर भी चला करो
  10. जितना ही नही बल्कि कहां पर हारना है
    ये जानने वाला भी महान होता है ।

50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR

  1. जब तक बिके न थे,
    तब तक को पूछता न था।
    तुमने खरीद कर मुझे,
    बहुत अनमोल कर दिया ।
  2. साहस का अर्थ यह नही होता की आप डरते नही है
    साहस का अर्थ यह होता है कि,
    आप डर कि वजह से रूकते नही है ।
  3. जिस दिन आप बुरे विचारो के ऊपर
    अच्छे विचारो को रख देंगे,
    उस दिन आपका जीवन
    और भी बेहतरीन हो जायेगा।
  4. आपका समय सीमित है,
    इसलिए किसी और के लिए
    जी कर इसे व्यर्थ न करो ।
  5. आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
    हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
    और आप इतने बड़े बनिये की
    आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे ।
  6. जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
    उनके पीछे एक दिन काफिला होता है ।
  7. गलतियाँ हमेशा क्षमा की जा सकती है,
    यदि आपके पास उन्हे स्वीकारने का साहस हो ।
  8. हममे से कई लोग अपने सपने को नही
    जीतते क्योकि वे डर के जीते है ।
  9. विश्वास मे वह शक्ति है,
    जिससे उजड़ी हुई दुनिया मे भी
    प्रकाश लाया जा सकता है।
  10. जो अपने कदमो की काबिलियत
    पर विश्वास रखते है,
    वही मंजिल पर पहुंचते है ।
  11. आप समय की कद्र करो,
    समय आपकी कद्र करेगा ।
  12. जब जवाब वक्त देता है,
    तो पूरी दुनिया सुनती है ।
  13. अपने हौसलो को मत बताओ की
    तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
    अपनी परेशानी को बताओ की
    तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है ।
  14. इंसान सफल तब होता है,
    जब वो दुनिया को नही खुद
    को बदलना शुरू करता है ।
  15. किसी के पैरो मे गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
    अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो ।
  16. मैदान मे हारा हुआ इंसान,
    फिर से जीत सकता है,
    लेकिन मन से हारा हुआ
    इंसान कभी जीत नही सकता ।
  17. अपनी सोच को बेहतर कैसे बनाया
    जाये ये सीखने से बेहतर कुछ नही है ।
  18. मनुष्य के सभी कार्य इन सातो में से किसी एक या
    अधिक वजहो से होते है, मौका, प्रकृति,
    मजबूरी, आदत, कारण, जुनून, इच्छा
  19. आप अपने परिवार का चयन नही
    करते वे आप के लिए भगवान का उपहार है,
    जैसा की आप उनके लिए है ।
  20. मनुष्य अपने जीवन मे पूरे दिन
    काम करके इतना नही थकता
    जितना की वह पल भर की चिन्ता से थक जाता है ।

50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR

  1. वे क्या सोचेंगे, वो क्या सोचेंगे,
    दुनिया क्या सोचेंगी, उससे ऊपर उठ कर कुछ सोच,
    जिन्दगी सूकून का दूसरा नाम हो जायेगा ।
  2. जब आप एक ही Joke पर दोबारा नही हंसते,
    तो एक ही दुख पर भी दोबारा
    परेशान नही होना चाहिए ।
  3. राधा ने श्री कृष्ण से पूछा प्यार का मतलब क्या है,
    कृष्ण ने कहा–जहाँ मतलब हो वहाँ प्यार कहाँ होता है ।
  4. सपने वो नही जो नींद मे देखे जाये,
    सपने वो है जो हमे नींद नही लेने देते।
  5. हम सब कुछ भगवान से क्यो पूछते है?
    स्वयं से क्यो नही ?
  6. बेटा हो या बेटी उसे इतना
    जरूर बताये क्या सही है?
    क्या गलत ।
  7. हर किसी को खुश रखना शायद हमारे वश न हो,
    लेकिन किसी को हमारी वजह से दुःख न हो
    यह हमारे वश मे है ।
  8. सफलता हमारा परिचय दुनिया से कराती है,
    और असफलता हमे दुनिया का परिचय कराती है ।
  9. एक बेटी कभी नही चाहती की
    उसकी किसी भी बात से पिता को दुःख हो ।
  10. आप समय की कद्र करो,
    समय आपकी कद्र करेगा।

हमारे लेख 50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR को पढने के लिए आपको धन्यवाद अगर आपको हमारी ये लेख पसंद आई हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |

 

Leave a Comment