50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR
- कल करे सो आज कर,
आज करे सो अब – सबकी आयु निश्चित है। - मुसीबतों से भागना,
नयी मुसीबतों को निमंत्रण देने के समान है। - मनुष्य तब तक नए महासागरों की खोज नहीं कर सकता,
जब तक कि उसे अपना किनारा छोड़ ने की हिम्मत न हो। - जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते। - ऐसी कोई मंजिल नहीं है,
जहाँ पहुँचने का कोई रास्ता न हो! - छोटी सी ज़िंदगी है,
हर बात में ख़ुश रहो।
कल किसने देखा है
बस अपने आज में ख़ुश रहो। - सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है। - सबसे बड़ा उपहार जो आप दूसरों को दे सकते हैं,
वह बिना शर्त प्यार और स्वीकृति का उपहार है। - विश्वास में वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई
दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है। - तुझको फिरसे जलवा दिखाना ही होगा,
अगले बरस आना है, आना ही होगा।
50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR
- जीवन अपने आप को खोजने के बारे में नहीं है।
जीवन अपने आप को बनाने के बारे में है। - परिस्थितियां कभी समस्या नहीं बनती,
समस्या इस लिए बनती है,
क्योंकि हमें उन परिस्थितियों से लड़ना नहीं आता। - हम बाकी सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं
पर दोस्ती ही एक मात्र रिश्ता है जिसे हम खुद बनाते हैं। - ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से कोई होड़..!!!
मेरी अपनी हैं मंजिलें, मेरी अपनी दौड़.. - जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है!
कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से.! - दुसरो की मदद करते हुए यदि दिल में ख़ुशी हो,
तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है। - हर किसी को खुश करना शायद हमारे वश में न हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह से दुख ना पहुचे ये तो हमारे वश में है। - महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि
हर बार गिर कर उठ जाने में हैं। - लोग क्या कहेंगे,
यह सोचकर जीवन जीते है,
तो भगवान क्या कहेंगे
यह सोच कर भी चला करो - जितना ही नही बल्कि कहां पर हारना है
ये जानने वाला भी महान होता है ।
50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR
- जब तक बिके न थे,
तब तक को पूछता न था।
तुमने खरीद कर मुझे,
बहुत अनमोल कर दिया । - साहस का अर्थ यह नही होता की आप डरते नही है
साहस का अर्थ यह होता है कि,
आप डर कि वजह से रूकते नही है । - जिस दिन आप बुरे विचारो के ऊपर
अच्छे विचारो को रख देंगे,
उस दिन आपका जीवन
और भी बेहतरीन हो जायेगा। - आपका समय सीमित है,
इसलिए किसी और के लिए
जी कर इसे व्यर्थ न करो । - आप हमेशा इतने छोटे बनिये की
हर व्यक्ति आपके साथ बैठ सके,
और आप इतने बड़े बनिये की
आप जब उठे तो कोई बैठा न रहे । - जिनमे अकेले चलने का हौसला होता है,
उनके पीछे एक दिन काफिला होता है । - गलतियाँ हमेशा क्षमा की जा सकती है,
यदि आपके पास उन्हे स्वीकारने का साहस हो । - हममे से कई लोग अपने सपने को नही
जीतते क्योकि वे डर के जीते है । - विश्वास मे वह शक्ति है,
जिससे उजड़ी हुई दुनिया मे भी
प्रकाश लाया जा सकता है। - जो अपने कदमो की काबिलियत
पर विश्वास रखते है,
वही मंजिल पर पहुंचते है । - आप समय की कद्र करो,
समय आपकी कद्र करेगा । - जब जवाब वक्त देता है,
तो पूरी दुनिया सुनती है । - अपने हौसलो को मत बताओ की
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है,
अपनी परेशानी को बताओ की
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है । - इंसान सफल तब होता है,
जब वो दुनिया को नही खुद
को बदलना शुरू करता है । - किसी के पैरो मे गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरो पर चलकर कुछ बनने की ठान लो । - मैदान मे हारा हुआ इंसान,
फिर से जीत सकता है,
लेकिन मन से हारा हुआ
इंसान कभी जीत नही सकता । - अपनी सोच को बेहतर कैसे बनाया
जाये ये सीखने से बेहतर कुछ नही है । - मनुष्य के सभी कार्य इन सातो में से किसी एक या
अधिक वजहो से होते है, मौका, प्रकृति,
मजबूरी, आदत, कारण, जुनून, इच्छा - आप अपने परिवार का चयन नही
करते वे आप के लिए भगवान का उपहार है,
जैसा की आप उनके लिए है । - मनुष्य अपने जीवन मे पूरे दिन
काम करके इतना नही थकता
जितना की वह पल भर की चिन्ता से थक जाता है ।
50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR
- वे क्या सोचेंगे, वो क्या सोचेंगे,
दुनिया क्या सोचेंगी, उससे ऊपर उठ कर कुछ सोच,
जिन्दगी सूकून का दूसरा नाम हो जायेगा । - जब आप एक ही Joke पर दोबारा नही हंसते,
तो एक ही दुख पर भी दोबारा
परेशान नही होना चाहिए । - राधा ने श्री कृष्ण से पूछा प्यार का मतलब क्या है,
कृष्ण ने कहा–जहाँ मतलब हो वहाँ प्यार कहाँ होता है । - सपने वो नही जो नींद मे देखे जाये,
सपने वो है जो हमे नींद नही लेने देते। - हम सब कुछ भगवान से क्यो पूछते है?
स्वयं से क्यो नही ? - बेटा हो या बेटी उसे इतना
जरूर बताये क्या सही है?
क्या गलत । - हर किसी को खुश रखना शायद हमारे वश न हो,
लेकिन किसी को हमारी वजह से दुःख न हो
यह हमारे वश मे है । - सफलता हमारा परिचय दुनिया से कराती है,
और असफलता हमे दुनिया का परिचय कराती है । - एक बेटी कभी नही चाहती की
उसकी किसी भी बात से पिता को दुःख हो । - आप समय की कद्र करो,
समय आपकी कद्र करेगा।
हमारे लेख 50+ JAYA KISHORI JI KE ANMOL VICHAR को पढने के लिए आपको धन्यवाद अगर आपको हमारी ये लेख पसंद आई हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |