अच्छे लोगो के साथ हमेशा बुरा क्यों होता है ? Motivational Story in Hindi

अच्छे लोगो के साथ हमेशा बुरा क्यों होता है –

दोस्तों आज के इस दुनिया में हमारे आस पास रोजाना न जाने कितने ही क्रियाकलाप होते रहते है और साथ साथ कई लोगो के साथ अनेक हादसे होते रहते है, अच्छे लोगो के साथ हमेशा बुरा क्यों होता है ?
पर इस चीज से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है की किसके साथ कब अच्छा हो रहा है और किसके साथ बुरा , इस बात से हमें तब फर्क पड़ता है जब हमारे साथ कोई ऐसी घटना होती है कुछ ऐसा जिसका प्रभाव हमारे जीवन में पड़ता है ! 
और तब उस समय हमें इन्शानियत का ख्याल आता है और हम सोचते है की मैंने कुछ किया ही नहीं तो मेरे साथ ही ऐसा क्यों ? और हम इसका दोष दुसरो पर डालने में लग जाते है लेकिन आपको शायद पता नहीं होगा की जो कुछ भी हमारे साथ होता है उसके जिम्मेदार हम खुद होते है या तो प्रत्यक्ष रूप से या अप्रत्यक्ष रूप से !!

MOTIVATIONAL STORY IN HINDI
MOTIVATIONAL STORY IN HINDI

रूप रेखा –

  • सही शिक्षा का आभाव
  • एक परिवार
  • गलत समय
  • माहौल का प्रभाव 

1.सही शिक्षा का आभाव (Lack of proper education):– 

शिक्षा का महत्त्व आज हम सब जानते है कहा जाता है शिक्षा अनमोल होती है और हर किसी को नहीं मिल पाता , पर शिक्षा काम की तभी हो सकती है जब वह सही हो और हमारे जीवन को एक सही दिशा में ले जाती है ! जहा पर दिन की सुरवात सही तरीके से नहीं हो पाता और बच्चे गलत चीजो में पड़े रहते है वहा आप सही चीजो और सही लोगो की उम्मीदे नहीं कर सकते और कही न कही यह हमारे आम जीवन में भी प्रभाव डालता है !!(यह भी पढ़े – अपना कांफिडेंस बढाने के प्रमुख 10 तरीके 

)

2.एक परिवार (A family):– 

आपने यदि महान लेखको के बारे में पढ़ा या सुना होगा तो एक बात वे सभी कहते थे की यह दुनिया एक परिवार की तरह है और हम सब इस परिवार के हिस्से है और परिवार में रहने का अर्थ है की किसी अन्य व्यक्ति की करनी का फल कभी कभी हमें भोगना पड़ता है !!

इसे भी पढ़े:- आज के जमाने में खुश  कैसे रहें ? 

3.गलत समय (Wrong time):– 

दोस्तों कभी कभी समय को दोष देना भी जायज होता है , आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ ही होगा की जहा आप अपने कार्य से कही गए हो और वही कुछ और घटना हो जाय जिसका प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आपके जीवन में प्रभाव पड़ता है तब ऐसे में हमारे मन में यह सवाल जरूर उठता है की बेवजह हमारे साथ ऐसा क्यों होता है तो यहा समय की गलती कहना भी सही होगा !

4.माहौल का प्रभाव (Influence of atmosphere):– 

निश्चित ही किसी चीज को सिखने या उसमे ढलने के लिए केवल उस तरह का माहौल ही काफी होता है , और इसका असर हमारे जीवन में पड़ता ही है! जायदातर मामलो में हम जिस तरह के माहौल में रह रहे है ठीक उसी के अनुरूप में हमारा ढल जाना कोई बड़ी बात नहीं है , इसका मतलब यह हुआ की किसी गलत माहौल से आया हुआ व्यक्ति हमें और हमारे जीवन शैली को प्रभावित कर सकता है ऐसा होने पर हम सोचते है की हमने इसमें क्या किया है या फिर हमारी इसमें गलती क्या है ? बेशक वहा आपकी कोई गलती नहीं होती है पर फिर वहां आप प्रभावित होते है !!

तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा और आपकी क्या राय है कमेन्ट बाक्स में जरूर बताइए और आपको यह सही लगे तो अपनों के साथ जरूर शेयर करे !! धन्यवाद – “ आत्ममन्थन “

Leave a Comment