अनमोल वचन इन हिंदी Anmol Vachan In Hindi
अनमोल वचन ANMOL VACHAN in Hindi यह केवल कुछ लाइने नहीं है यदि आप केवल अनमोल वचन को केवल शब्दों का एक समूह कहते है तो यह गलत है. यह अनमोल वचन ANMOL VACHAN IN HINDI आपको आपके जीवन के उदासी से भरे दिन या जब आपका मन शांत ना हो जीवन में कुछ समझ ना आए या फिर मानसिक स्थिति का सही ना होना तब ऐसे अनमोल वचन ही आपको राह दिखाते है.चलिए आज हम जानते है ऐसे ही कुछ बेहतरीन अनमोल वचन के बारे में.
1. बेशक आपका कुछ समय आपको व्यर्थ लगता हो, पर आपके इन्ही कुछ कुछ समय को आप एक जगह लगा कर उन चीजो को हासिल कर सकते है,जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते.
2. सही समय बस केवल सोचने से नही आता बल्कि, सही समय को लाने के लिए बुरे वक्त से लड़ना पड़ता है और सीखना भी पड़ता है.
3. यदि आप सही राह में है तो, राह में मिले लाखो लोग आपको गलत ही क्यों ना कह दे आपको बस चलना है और अपने लक्ष्य तक चलते जाना है | 👉 यह भी पड़े – समझौता नहीं निर्णय करें
4. आपके बारे में चार लोग क्या सोचेंगे, यदि यह बात भी आप ही सोचेंगे तो चार लोग क्या सोचेंगे ! कहने का अभिप्राय यह है की आपके आस पास रहने वाले लोग आप कुछ भी करे अच्छा या बुरा वो कुछ ना कुछ कहेंगे ही,
5. अपने जीवन में केवल ऐसे लोगो के साथ रहे जो, आपको आपके जीवन में हमेशा सही राह में चलने का सलाह दे. क्योकि गलत रह पर चलने का सलाह दने वाला आपका दोस्त नहीं हो सकता |
सफल होने के लिए इन आदतों को आज ही छोड़े !
6. आप अपने जीवन में जितना ज्यादा सीखते है उतना ही ज्यादा सीखते है, क्योकि किसी व्यक्ति ने कहा था की “सीखना बंद तो जितना बंद” इसी लिए हमेशा सीखते रहिये.
7. गलत तरीके से कमाई गयी संपत्ति और गलत तरीके से कमाया हुआ धन ज्यादा समय तक संचित नहीं रहता है.
8. जीवन में आप उड़ नहीं सकते तो दौडिए, दौड़ नहीं सकते तो चलिए, चल भी नहीं सकते तो रेंगिये बस कभी अपने कदम रुकने मत दीजिये.
9. अपनी ही गलतियों से सीखते रहे तो जिंदगी निकल जाएगी, दुसरो की गलतियों से सिखने की कोशिस करें.
10. यदि कोई आपकी बुराई करता है तो उस पर गुस्सा करने के बजाय इस बात पर ध्यान दे की, ऐसी कौन सी बात है जिसकी वजह से हमारी बुराई की जा रही है, और उस कमी को जान कर अपने आपको पहले से और बेहतर बना ले.
तो दोस्तों ये थे 10 अनमोल वचन Anmol Vachan In Hindi
यदि आप अच्छे से समझ पाते है, और इसे अपने जीवन में इन बातो को फालो करते है तो यह अनमोल वचन आपको अपने जीवन में आगे बढ़ने में मदद करेगा.
👉 यह भी पड़े