अनूठी गुरु शिक्षा | गुरु शिष्य कहानी
गुरु और शिष्य की कहानियां
गुरु शिष्य कहानी हमने कई बार कई जागहो पर सुनी है जिसमे कई बार शिष्य गुरु को प्रभावित करते है तो कई बार गुरु शिष्य को आज की गुरु शिष्य कहानी में हम भगवान् श्री कृष्ण और उनके गुरु महर्षि पद्दमिनी की कहानी से शिक्षा लेंगे.
भगवान् श्रीकृष्ण की उज्जयिनी के सुविख्यात विद्वान् और धर्मशास्त्रों के प्रकांड पंडित ऋषि संदीपनीजी के पास विद्याध्ययन के लिए भेजा गया। ऋषि संदीपनी श्रीकृष्ण और दरिद्र परिवार में जन्मे सुदामा को एक साथ बिना भेद-भाव के बिठाकर विभिन्न शास्त्रों की शिक्षा देते थे।
श्रीकृष्ण गुरुदेव के यज्ञ-हवन के लिए स्वयं जंगल जाकर लकड़ियाँ काटकर लाया करते थे। वे देखते कि गुरुदेव तथा गुरु पत्नी दोनों परम संतोषी हैं। श्रीकृष्ण रात के समय गुरुदेव के चरण दबाया करते और सवेरे उठते ही उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया करते।
अब श्री कृष्णा और सुदामा की शिक्षा पूरी होने के बाद श्रीकृष्ण ब्रज लौटने लगे, तो ऋषि के चरणों में बैठते हुए हाथ जोड़कर बोले…
गुरुदेव- मै दक्षिणा के रूप में आपको कुछ भेंट करना चाहता हूँ।’ ऋषि संदीपनी ने मुसकराकर सिर पर हाथ रखते हुए कहा, ‘वत्स कृष्ण, ज्ञान कुछ बदले में लेने के लिए नहीं दिया जाता। सच्चा गुरु वही है, जो शिष्य को शिक्षा के साथ संस्कार देता है। मैं दक्षिणा के रूप में यही चाहता हूँ कि तुम औरों को भी संस्कारित करते रहो।’ ऋषि जान गए कि मैं तो मात्र गुरु हूँ, यह बालक आगे चलकर ‘जगद्गुरु कृष्ण’ के रूप में ख्याति पाएगा।
आपको यह भी पढ़नी चाहिए- मन की शांति के लिए क्या करें
उन्होंने कहा- ‘वत्स, मैं यही कामना करता हूँ कि तुम जब धर्मरक्षार्थ किसी का मार्गदर्शन करो, तो उसके बदले में कुछ स्वीकार न करना।
श्रीकृष्ण उनका आदेश स्वीकार कर लौट आए। आगे चलकर उन्होंने अर्जुन को न केवल ज्ञान दिया, अपितु उनके सारथी भी बने इसके साथ ही शरीब कृष्णा ने पुरे संसार को श्रीमद भगवद गीता दिया जिसके ज्ञान से आज भी लाखो लोग अपने जीवन में परिवर्तन लाया ।
गुरु शिष्य कहानी से शिक्षा- इस कहानी में महर्षि पद्मिनी के जरिये गुरु की महत्ता को बताया गया है.जिस तरह महर्षि ने भगवान् श्री कृष्णा से गुरु दक्षिणा न ले कर यह बताया की, गुरु कभी भी अपने शिष्य से किसी तरह की चीज का लोभ नहीं करते.