Motivational Story : अपने अंदर की प्रतिभा को कैसे पहचाने – aatmmnthn

अपने अंदर की प्रतिभा को कैसे पहचाने | Motivational Story in Hindi

अपने अंदर की प्रतिभा को कैसे पहचाने | Motivational Story in Hindi
अपने अंदर की प्रतिभा को कैसे पहचाने | Motivational Story in Hindi

हर एक इन्शान में कोई न कोई प्रतिभा छुपी होती हैं लेकिन यह बात उस व्यक्ति को पता नहीं होती है, टैलेंट का उम्र के साथ कोई सम्बन्ध नहीं हैं क्योकि कभी भी प्रतिभा किसी उम्र की मोहताज नही होती है , जरुरी यह है की प्रतिभा को किस उम्र में पहचानें और यह किसी भी रूप में हो सकती है.

जैसे- एक्टर ,सिंगर , कॉमेडियन ,डांसर आदि ।

Motivational

Motivational Story : अपने अंदर की प्रतिभा को कैसे पहचाने

आप जितनी जल्दी अपनी प्रतिभा को पहचान लेंगे उतनी ही जल्दी आप उस पर विशेष ध्यान देना शुरू कर देंगे, जिससे आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होगी, आपके इस प्रतिभा इस टैलेंट को बढ़ानें में और उसे दुनिया के सामने लाने में आपके माता-पिता और शिक्षक की विशेष भूमिका रहती है, वह आपके अंदर की प्रतिभा को विशेष कोर्स के द्वारा और भी बढ़ावा दे सकते हैं।

मोटिवेशनल कोट्स

अब सवाल आता है कि आखिर होता क्या हैं टैलेंट

मेरे दोस्त यदि आप किसी कार्य को दूसरे से अधिक निपुणता के साथ कम समय में पूरा कर लेते है, जिस कार्य को आप लगन और मेहनत के साथ करते हैं, उस कार्य के लिए आप अपना 100 प्रतिशत देते है, और वह कार्य करने में अगर आपको आनंद मिलता है, तो बधाई हो क्योंकि वही आपका असली टैलेंट हैं आपकी अपनी प्रतिभा है।

यह बात तो बखूबी आप जानते ही है प्रकृति नें सभी मनुष्यों को अलग- अलग बनाया है, हर व्यक्ति के अन्दर एक विशेष कौशल एक विशेष गुण मौजूद होता है और छिपा हुआ रहता है!

आप अपने उस कौशल के कारण लोगो के बीच चर्चा का विषय बन जाते है, तो यह समझना आवश्यक है, कि आप इस कौशल के कारण सफलता प्राप्त कर सकते है, और आप केवल उसी चीज को करने के लिए बने है !!

सकारात्मक सोच की ताकत

अब चलिए जानते है कुछ बिंदु जिसके जरिये आपको अपनी अंदर छुपी प्रतिभा को टटोलने का तरीका मालूम होगा !

1. थकान न होना :-

आप अपने उस गुण के माध्यम से जो भी कार्य करते है उसमें आपको कभी भी थकान नहीं होती है तथा एक नई ऊर्जा का संचार होता हैं । प्रत्येक व्यक्ति के अंदर यह अलग- अलग होता है, किसी को चित्रकारी पसंद तो किसी को क्रिकेट खेलना इत्यादि, इसी के कारण आपको स्कूल और कॉलेज के दिनों में कई पुरुस्कार मिल चुके होंगे और अध्यापकों या अन्य लोगों के द्वारा आपकी प्रशंसा भी हुई होगी और वह कहते होंगे कि आप बड़े होकर इस क्षेत्र में बड़ा नाम करोगे |

2. दूसरो से तुलना करना :-

आप अपनी तुलना किसी ओर से न करे क्योकि प्रकृति नें सभी व्यक्तियों को एक- दूसरे से भिन्न बनाया है इसलिए सभी की कार्य करने की क्षमता सभी में काफी अलग होती है, उसी कार्य क्षमता के कारण वह लोग जल्दी और देर से सफल होते है, इस क्षमता में आपके टैलेंट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसलिए आप उसी कार्य को चुनें जिसको आप अच्छी तरह से कर सके और अपना करियर बना सके |

3. उसके लिए समझौता करना :-

आप हमेशा अपने प्रतिभा के लिए समझौता करने के लिए तैयार रहेंगे क्योकि उसे करने से आपको आत्मिय खुशी और प्रशन्नता मिलती है ! और यही एक मात्र वजह है कि आपकी प्रतिभा आपसे चीजो को ले कर समझौता करायेगा !

4.समय का पता न चलना :-

दोस्तो जब आप किसी काम को करते है तो उस काम को करते वक्त आपको समय का अनुमान ही नही रहता, क्योकि आप अपने उस काम मे खो चुके होते है और यही बात दर्शाती है की आप अपने उस काम को ले कर कितने पागल और सजग है साथ ही साथ आप उस काम को अपने दिल से करते है दिखावे या जरूरत के लिए नही !!

5. उसके प्रति जिज्ञासा :-

एक बात आपने भी महसूस किया होगा कि यदि आपकी प्रतिभा से जुड़ी कोई भी क्रियाकलाप आपके सामने या आस पास भी हो रही हो तो आपके मन मे उसके प्रति जिज्ञासा जागृत होती है और आप उसके प्रति एक खिंचाव महसूस करते है और आप उस काम से जुड़ी हर जानकारी को पाना चाहेंगे !

6. मौके तलाश करना :-

आपके जीवन मे कई ऐसे समय आएंगे जो आपको एक मौका देगी अपनी प्रतिभा को निखारने के उसे दुनिया के सामने लाने का, लेकिन आपको भी मौको की तलाश करनी होगी, और बेशक आप करेंगे भी यदि वह आपकी प्रतिभा हुई तो !

7. सवाल पूछना :-

जैसा कि आपको अभी ऊपर बताया गया कि जो आपकी प्रतिभा होती है, आप उसके प्रति जिज्ञासा करते है उसे और भी ज्यादा करीब से जानना चाहते है, तो यह बात तो लाजमी है कि उन चीजो को ले कर उसके प्रति आपके मन मे अनेको सवाल भी उठेंगे और जब आप उन सभी सवालों का जवाब खोज लेते है तो आप अपनी प्रतिभा को पा लेते है !!

दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ कि जो भी बाते आज आपको इस आर्टिकल में जानने को मिली कृपया उसे अपने असल जीवन मे भी आजमा कर जरूर देखें और बताए गए पॉइंट के करिये निश्चिन्त आप अपने प्रतिभा अपने टैलेंट को पा सकते है और एक सफल इन्शान भी बन सकेंगे !! ” धन्यवाद ”

मोटिवेशनल टॉपिक –

किस्मत नही कर्म साथ देती है 

Leave a Comment