विराट कोहली , रतन टाटा , मुकेश अम्बानी , लता मंगेशकर ये सभी ऐसे नाम है जिन्होंने अपने करियर में ढेरो उपलब्धि हासिल की। और चाहे देश हो विदेश सभी जगह पर अपने नाम और देश का नाम रोशन किया।
ये उन लोगो में से है जिन्होंने अपना पैशन को फोलोव किया और अपने जिंदगी में सफल हुए।
अगर आप भी इन्ही की तरह सफल होना चाहते है तो आपको भी इनकी तरह अपने पैशन को फॉलो कर जीवन में आगे बढ़ना पड़ेगा तभी आप भी अपने इच्छा अनुसार जिंदगी में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।
पैशन का मतलब होता है की आपके पास एक ऐसा काम होना जिसे करके आपको ख़ुशी मिले , आपको उस काम को करके आनंद की प्राप्ति हो और आप जब भी उस काम को करो आपको एक अलग ऊर्जा मिले और ऐसे काम को आप जिंदगी भर करना चाहो |
जब आपको आपका पैशन मिल जाता है तब आपका काम आपको काम जैसा नहीं लगता आप आसानी से उस काम को ख़ुशी ख़ुशी करने लगते है |जब जिंदगी आपको आपका पैशन मिल जाता है तब जिंदगी आसान हो जाती है और सफलता पाना भी आसान हो जाती है |
पर जितना आसान पैशन शब्द लग रहा है उतना आसान है नहीं इसे पहचानने में लोगो की जिंदगी भी निकल जाती है इसे पहचानना इतना आसान भी नहीं है।तो चलिए जानने की कोशिश करते है की अपने पैशन को कैसे पहचाने।
Apne passion ko pahchanne ke 7 tarike अपने पैशन को पहचानने के 7 असरदार तरीके
१. अपने आप को पहचाने
अपने आप को पहचाने की आपको किस चीज़ को करने में मजा आता है। क्या आपको चित्र बनाकर मजा आता है , क्या आपको विशेष खेल खेलने में मजा आता है , गाना हो या अभिनय जो भी चीज़ हो आपको एक चीज को पहचानकर उस रास्ते पर आगे बढ़ सकते है। आपको रास्ता भटकना नहीं है अगर कोई मुश्किल आ भी जाए तो अपने रस्ते नहीं बदलना है आगे बढ़ते ही जाना है। इससे आप और मजबूत होंगे और अपना मकसद पूरा कर पाएंगे।
2.अपने सोचने के तरीके को देखिये
आप देखिये की आप दिनभर या ज्यादातर किन बातो के बारे में सोचते है किन बातो को सोचकर आपके मन में उत्त्साह जागती है। इस प्रकार जब आप अपने मन को देखने लग जायेंगे और धीरे धीरे अपना कदम बढ़ाएंगे तो आपको समझ आने लग जाएगा की आपको किस चीज में आगे बढ़ना है।
3.अपने दोस्तों या परिवार वालो से बात करे।
उनको उनके पैशन के बारे पूछिए । आपके आस पास सफल लोगो से मिलिए और जाने की कोशिश करे उन्होंने कैसे अपनी सफलता प्राप्त की। जब वे लोग अपनी कहानी बताने लगेंगे तब आपको भी एक प्रेरणा मिलेगी और आपको भी अपना पैशन ढूंढने में मदद मिलेगी।
4. काम को छोड़ते वक़्त पूरी प्लानिंग करे
कई बार ऐसा होता है की हम अपने नौकरी या व्यापर में फंसे होते है तभी हमें लगता है की हमें हमारा पैशन मिल गया है तो उस समय हमें अचानक नौकरी नहीं छोड़नी चाहिए। अच्छे से प्लानिंग करने के बाद आप अपने काम को छोड़ सकते है क्योंकि उस समय परिवार की जिम्मेदारी भी होती है। रोटी कपडा makaan के लिए पैसे भी जरुरी होते है तो पहले अपनी जरुरत के हिसाब से पैसे इकट्ठे कर ले फिर आप अपने नौकरी या व्यापार को छोड़कर अपना पैशन फॉलो कर सकते है | और अगर आपके पास पहले से पर्याप्त धन है तो आप आसानी से अपनी पसंद की चीजों को आजमा सकते है।
5. क्या आप उस काम में निरंतरता बनाई है
इस बात को देखिये कई बार होता है की हमें कोई काम मन से बहुत अच्छा तो लगता है पर हम उस काम को जब करने बैठते है तब हमें आलस आने लगती है। ऐसे ही कामो को पहचाने क्योंकि ये काम हमें सामने से अच्छी लगती है पर जब बात करने की आती है तो हम पीछे हट जाते है।ऐसे काम को समय दीजिये और जिस काम को लगातार कर सकते है उस काम को ज्यादा ध्यान दे।
6. अपने पैशन के बारे में रिसर्च कीजिये
अपने पैशन के बारे में रिसर्च कीजिये की क्या उस फील्ड पर अपना करियर बनाया जा सकता है की नहीं। उस क्षेत्र में सफल लोगो की पुस्तक पढ़िए। तांकि आपको और सफाई से आपका लक्ष्य दिख सके। और आपको आपका पैसन पहचानने में आसानी हो।
7. अपनी शक्तियों और कमजोरियों को पहचानो
अपनी शक्तियों और कमजोरियों को पहचानो तांकि उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर सको। जब हम अपनी कमजोरियों पर ध्यान देना शुरू करते है तो हम उसे पहचानकर उनमे सुधार ला सकते है |
तो ये थी दोस्तों अपने पैशन को पहचानने के उपाय। आशा करता हूँ की आपको ये जानकारी पसंद आयी होगी और आपको अपना पैशन ढूंढने में मदद मिली होगी।
अपने पैशन को कैसे पहचाने इस लेख को अपने दोस्तों से जरूर शेयर करें। लेख पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद ।
यह लेख भी पढ़े –
- Top 50+ डॉ . विवेक बिंद्रा जी के गजब के अनमोल विचार
- संदीप माहेश्वरी की जीवनी
- 50 + जया किशोरी जी के अनमोल विचार
इस लेख में हमने जाना – what is passion, what is the meaning of passion ,how to find your passion ,how to find my passion , how to find passion , what is a passion fruit ,how to know your passion, what is meaning of passion , apne passion ko kaise pahchaane , passion kaise dhundhe