अपने शौक से पैसे कैसे कमाए | Apne Soukh Se Paise Kaise Kmaye

अपने शौक से पैसे कैसे कमाए 

पैसा आज हर किसी को चाहिए हर एक इन्शान किसी न किसी तरह पैसे कमाना चाहता है पर सोचे अपने शौक से पैसे कैसे कमाए क्या यह सवाल आपके मन में कभी आया. यदि आपको आपने अपने शौक से पैसे कमाने का मौका मिल जाय तब तो मजा ही आ जायेगा तो चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते है की अपने शौक से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में।

तो अपने शौक से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ बातो को ध्यान में रख कर उसे फॉलो करना होगा तो चलिए जानते है उन बातो को –

अपने शौक से पैसे कैसे कमाए

  • विचारो में बदलाव (Change of Thoughts:)
  • अपने शौक को समय दीजिए (Give time to your hobby)
  • काम शुरू करिए (Start work)
  • मौके तलाशे (Find opportunities)
  • थोडा धीरज रखें (Have some patience)

1.विचारो में बदलाव (Change of Thoughts:):-

सबसे पहले आपको सोचना शुरू करना होगा कि आप अपने शौक को अपना profession अपना पेशा कैसे बना सकते हैं  और आप अपना काम जब आपका मन करे तब आप कर सकते है, एक ऐसा काम जिसे आप शुरु करने के बाद उसे अपने दम पर आगे ले जा सके चाहे कोई आपके साथ हो या न हो . हम कई ऐसे मशहुर लोगो को जानते है जो पहले अपने किसी निजी काम में बंधे रहे पर उन्होंने एक समय के बाद अपने शौक से पैसा कमाना शुरु कर दिया और यह सब संभव हुआ तो बस विचारो में बदलाव के कारण।

2.अपने शौक को समय दीजिए (Give time to your hobby):-

जो आप समय मिलने पर करते थे अब उसके लिए आपको अपना समय निकालना होगा. अपने क्षेत्र में अपनी skills को और भी बढाइये और मेहनत करिए , अपने शौक में इम्प्रूवमेंट के साथ -साथ उस क्षेत्र से जुडी सभी जानकारी को छान कर निकाले. आप अपनी जैसी ही हॉबी (शौक) रखने वाले लोगों से संपर्क में आकर भी बहुत कुछ सीख सकते हैं।

 

 3.काम शुरू करिए (Start work):-

एक बार जब आपको पता चल जाय की आखिर लाइफ में अब आपको करना क्या है आ जाए की आपको क्या करना है तब आप अपने शौक को बिजनेश की तरह सुरु करे और इस सफ़र का असली पडाव है जहा आ कर लोग पीछे हट जाते है पर आप आगे बढिए

 

यह निर्णय आपको लेना ही होगा ज्यादा से ज्यादा क्या होगा  ? आपके कुछ पैसे बर्वाद होंगे ,थोडा सा समय  खराब होगा , आप असफल होंगे पर कम से कम जीवन भर आपको ये अफ़सोस तो नहीं रहेगा की आप उस चीज को कर सकते थे पर फैसला आपके हाथो में रहते हुए भी आपने लिया नहीं।

इसे भी जाने – आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए जाने ये 10 बाते !

4.मौके तलाशे (Find opportunities):-

आप अपने शौक से जुडी हुई कोई जॉब भी कर सकते हैं और उसमे आगे बढ़ सकते हैं या बाद में खुद का काम भी शुरू कर सकते हैं..पर जो भी करिए अपनी हॉबी को अपना प्रोफेशन बनाने की दिशा में कदम लेना शुरू करिए।

5.थोडा धीरज रखें (Have some patience):-

अपने शौक को अपना पेशा बनाने का सोच रहे है तो उससे आपकी आजीविका भी जुडी हुई है आजीविका मतलब आपके खर्चे . इसके लिए आपको अपने शौक (HOBBY) को कुछ इस तरीके से बनाना होगा की वह लोगो की जरूरतों को पूरा कर सके और आप अपनी वैल्यू लोगो में बना सके जब आपका काम किसी और का काम आसान बना दे तब आपकी वैल्यू बढ़ जाती है .और इन सबको होते होते टाइम तो लगेगा ही क्योकि सफलता समय मांगती है।

 

तो मेरे दोस्त आप इस तरह से अपने शौक से पैसे कमा सकते है और जरा सोचिये की जिस काम में आपको मजा आता हो जिसे आप लगन से करे उसके आपको पैसे मिले – “आत्ममंथन”

इन्हे भी पढ़े –

Leave a Comment