अपनी गलतियों से सीखो –
दोस्तो किसी इंशान से गलती होना तो आम बात है पर गलतियों से कैसे सीखे ?क्योकि यह हमारे रोज मर्रा की जिंदगी में शामिल है और यह हमसे होती ही रहती है ! पर कभी आपके साथ ऐसा हुआ है कि आपसे कोई बड़ी गलती हो जाय और आप उस वक्त कुछ न कर पाए तो ऐसे हालातो में क्या करे ??
इस दुनिया मे अगर सीखने के लिए कोई बड़ा रास्ता है तो वह है हमारी ” गलती ” गलतियां वास्त्विक होती है और यह हम खुद अपने हाथ से करते है ! हम जब भी कभी गलती करते है तब कुछ न कुछ ख़ास जरूर सीखते है , उस वक्त गलतियां हमे बेहतर बना देती है !
हम अपने जीवन मे ज्यादातर गलतियों को सही नही मानते पर गलतियां हमे बहुत कुछ सिखाती है इस बात को हम मान ले तो गलतियों को सही न मानना कठिन हो जायेगा , गलतियां बताती है हमारी कमजोरी को जब हम कभी किसी काम मे गलती करते ही तब वहा वह गलती हमे बताती है कि हम कितने पानी मे है और हमे चीजे कितनी आती है आइये जानते है कि हम अपनी गलतियों से कौन कौन सी बातें सिख सकते है –
रूप रेखा –
- सबक
- भविष्य को सुरक्षित रखन
- चीजो को समझना
- समझदार बन सकते है
01.सबक (Lesson) –
गलतियां हमे बहुत कुछ सिखाती है और साथ ही साथ हमे एक सबक दे जाती है , उस काम को दोबारा न करने की और अपनी गलतियों को न दोहराने की , कुछ गलतिया इतनी बड़ी होती है जो हम अपने जीवन मे दोबारा कभी भूल कर भी नही करना चाहेंगे हमारी गलतियों से मिले सबक हमे उस गलती को दोहराने से रोकता है !
इन्हें भी पढ़े – अपने दिन को अच्छा और बेहतर कैसे बनाए? जाने इन बातों को
02.भविष्य को सुरक्षित रखना (Secure the future) –
भगवान श्री कृष्ण ने भगवत गीता में कहा है कि गलतियों को दोहराना मूर्खता कहलाता है ‘ जब हम अपनी गलती को बार बार करते है तो समय उससे आने वाली पीढ़ी को भी दे देती है जो कि हमारे अपने भविष्य के लिए हानिकारक हो सकता हैं !!
03.चीजो को समझना (Understand things)-
जब हम किसी काम मे गलती करते है तब हमें उसे करने का सही तरीका और वहज पता चलता है , उस चीज को समझने का मौका मिलता है जिसे हम अच्छे से नही कर पाते और हम उसे सिख कर आगे आने वाले समय मे सही तरीके से कर पाते है जो कि हमारे लिए बेहद ही फायदे की बात है !!
04.समझदार बन सकते है (Can be smart) –
साइकोलॉजी की माने तो गलतियां आपकी दिमाग को तेज बनाती है ! गलती करना भी एक कार्य है जिसे आप जितनी जल्दी समझ सकेंगे उतनी ही जल्दी सफल हो सकेंगे .गलती होने पर कभी बुरा न महसूस न करे क्योकि इसमें आपको मिलने वाली सिख छुपी हुई है !!
05.नई चीजे सीखना (Learning new things) –
इन्सान गलतियां दो कारणों से करता है पहला अनुभव की कमी और दूसरा योग्यता , नई नई चीजे सीखे और किसी भी काम को लगन से करे. नई नई चीजें सीखना आपको योग्य बनाती है और यह सफलता दिलाने में एक महत्वपूर्ण योगदान देती है !!
इन्हें भी जरूर पढ़े :-
- 11 बेहतरीन मोटिवेशनल लाइन जो सोच बदल दे
- अपना कांफिडेंस बढाने के प्रमुख 10 तरीके
- सफल इन्शान कैसे बने? जाने इन बातों को