अपनों से रिश्ते अच्छे बनाये रखने के लिए 07 जरूरी बाते

अपनों से रिश्ते अच्छे बनाये –

दोस्तों इस बात को कोई भी कभी नकार नही सकता है की इस दुनिया में किसी का भी अकेले रहना लगभग असंभव ही है , हम एक समाजिक प्राणी है और समाज में रहने के आदि भी , इसे में हम अपने जन्म से ही रिश्ते से बंधे होते है और हमें अपनों से रिश्ते अच्छे बनाये रखने के लिए उनके प्रति हमारे अनेको फर्ज होते है जिससे हम जीवन के अंतिम समय तक बंधे होते है ! पर कभी कभी कुछ बातो या गलतफहमियो के चलते रिस्तो में दरार और मतभेद होने सुरु हो जाते है , तो आइये जानते है अपनों से रिश्ते अच्छे बनाये रखने के  लिए महत्वपूर्ण बाते यदि आप इन बातो को ध्यान में रखते है तो आप अपनों से रिश्ते कैसे बनाये रखे यह जरूर सिख लेंगे 

रूप रेखा-

  • सम्मान 
  • झूठे रिश्ते और दिखावे 
  • बाते साझा करना 
  • रिश्ते पैसो से न तौले 
  • विश्वाश 
  • अपनी गलती मानना 
  • बाते सुनना

1. सम्मान (Respect)- 

सम्मान एक ऐसी चीज ही जो एक इंशान को अपने जीवन से भी बढ़ कर प्यारी होती है चाहे वह किसी भी क्षेत्र या किसी भी वर्ग से हो , और ऐसे में रिश्तो में सम्मान की बात को ले कर सुरवात से ही मन मुटाव होते आ रहे है चाहे बात आज के समय में होने वाली सामाजिक गतिविधि हो या महाभारत जैसे महाकाव्य में घटित महा संग्राम की हो ! रिश्ते सम्मान के बिना अधूरे से होते है और वह रिश्ते ज्यादा दिनों तक भी नहीं टिकते जिसमे एक दुसरे के प्रति सम्मान की भावना न हो !!

2. झूठे रिश्ते और दिखावे (False Relationships And Appearances) – 

वैसे हम सुनते आ रहे है की “ झूठ की नीव पर रचे रिश्तो का मकान टिकता नहीं है “ यह बात तो बिल्कुल सही है की किसी भी झूठी बाते और झूठे वादों के सहारे कभी भी सच्चे रिश्ते नहीं बनाये जा सकते है ! और वाही बात यदि रिश्तो में दिखावे की करे तो वह रिश्ता कभी सच्चा नहीं कहा जा सकता जिसमे दिखावे की कोई जगह हो रिश्ते दिलो का मेल होता है जहा झूठ और फरेब की कोई जगह नहीं बचती !!

 

3. बाते साझा करना (Share Things)– 

दोस्तों आज का समय इतनी व्यस्तता पूर्ण है जहा किसी को अपनी बाते कहने को नहीं मिलता और कहने का अवसर हो तो सुनने वाले नहीं होते , ऐसे में आज कल हर कोई अपनी ही बाते कहना चाहता है अपनी बातो को साझा करना चाहता है और रिश्ते तभी ख़ास होते है जब बातो का आदान प्रदान बना रहे ! बातो के जरिये ही इंशान अपनी सी बाते हमें बता पाता है और हम एक दुसरे को समझ सकते है , रिश्तो में समय देना भी बेहद जरूरी होता है यह बात तो सच है की आज के समय में किसी को अपना समय दे पाना थोडा मुश्किल सा हो जाता है पर इनके बिना हमारा जीवन भी अधुरा सा है !

यह भी जाने – हमेशा सकारात्मक कैसे रहें ?

4. रिश्ते पैसो से न तौले (Don’t Weigh the Relationship With Money)– 

आज हर किसी की बढ़ते जरूरत के साथ साथ उसके खर्चे भी बढ़ रहे है और जीवन यापन करने के लिए जरूरी चीज भी तो पैसा ही है ! पर कभी कभी ज्यादा पैसो का रुवाब और पैसो का चकाचौंध इंशान को अँधा बना देता है , जिसके चलते वह दुनिया की हर चीजो को पैसो से तौलने लग जाता है ! और इसी के चलते वह सरे रिश्तो को भी पैसो से ही तौलने लग जाता है जिसका नतीजा बेहद बुरा होता , अच्छे संबंध हमेसा प्रेम और विनम्रता पूर्वक निभाए और आगे बढ़ाये जाते है !!

5. विश्वास (Believe)– 

आज के समय में किसी पर भी विश्वास कर लेना हमें एक महंगे नुकसान में डाल देता है ! पर सच्चे और सही रिश्तो में एक दुसरे के प्रति विश्वास होना भी उतना ही जरूरी है जितना रिस्तो में प्रेम और विनम्रता का , यदि कोई हमपे अपनी आखे बंद कर के विश्वास करता ही तो हमारा अपना दायित्व है की हम उनके विश्वास को हमेशा बनाये रखे और रिश्ते सुरक्षित और मजबूत बना रहे !!

6. अपनी गलती मानना (Swallow My Pride)– 

आज हर कोई अपने अप को श्रेष्ट या महान बताने से नहीं कतराता है ! और कुछ हद तक यह सही भी है की अपनी बातो को सबसे ऊपर बताना पर ..जब हमसे कोइ गलती हो जाय और फिर भी उस समय हम अपने आप को श्रेष्ठ बता कर अपनी गलतियों को न मान कर उस पर पर्दा डालने की कोशिस करते ही तो यह बात हमारे गलत चरित्र को दर्शाता है और उस जगह हमारी इज्जत को भी कम करवा देता है ! और कई बार हमारे अपने खुद की गलती न स्वीकार करने पर आपसी मदभेद और मन मुटाव होने लगता है जो किसी भी रिश्ते को पूरी तरह समाप्त कर देने के लिए काफी होता है , यह बेहतर यही होता है की अपनी गलती स्वीकार कर के विनम्रता से उसे मान लेना एक श्रेष्ट व्यक्तित्व की पहचान बन जाती है !!

7. बाते सुनना (listen to)– 

वैसे तो हम सबको अपनी बाते लोगो को सुनाने में बड़ा ही आनन्द आता है ! पर शायद हम यह भूल जाते है की सामने वाले की बातो को सुनना उतना ही जरूरी होता है जितना की अपनी बाते कहना ! और किसी ने बिल्कुल सही कहा ही की “ अच्छे वक्ता बनने के लिए एक अच्छा श्रोता बनना भी जरूरी है “ किसी की बातो में ध्यान दे कर आप उसे अपने करीबी बना सकते है और इससे वो भी आपमें रूचि दिखाने लगते है और फिर अच्छे रिस्तो के बनते देर नहीं लगती !!

तो दोस्तों ये थी ऐसी 07 जरूरी बाते व् बिंदु जिसका उपयोग आप अगर पहले से करते आ रहे है तो ये बहुत अच्छी बात है और अगर आप नहीं जानते थे तो इसका उपयोग जरूर करे ! उम्मीद है इससे आपको जरूर कुछ सिखने को मिला होगा !! – आत्ममंथन 

और पढ़े –

 

Leave a Comment