असफलताओं से कैसे सीखें
असफलताओं से कैसे सीखें यह सवाल बहुत ही कम लोगो के मन में उठता है, दोस्तों जब भी हम किसी चीज को करना सुरु करते है तो हम कही न कही केवल उसमे सफल होने की चाह रखते है और यह सही भी है पर सोचिये जब आपके हाथ असफलता लगे तो आप क्या करेंगे तब आपके पास एक निराशा के आलावा आपको कुछ समझ नहीं आता पर आपके पास कई रास्ते होते है लेकिन आपको आपको पता नहीं होता की असफलताओं से कैसे सीखें आज के इस अर्टिकल हम जानेंगे की असफलताओं से कैसे सीखें –
1.पॉजिटिव साइड (Positive side) –
दोस्तों जैसा की आप जानते है की दुनिया में हर चीज के दो पहलु होते है उदाहरण से समझे तो जैसे की एक “सिक्का” जिसके दो पहलु तो होते है पर हम केवल एक ही साइड देख पाते है ठीक वैसे ही जब आप अपने काम में कभी असफल होते है तो आपके पास निरास होने के साथ साथ और भी रास्ते होते है जिसमे से सबसे प्रमुख पॉजिटिव साइड जिसे समझ कर आप अपने असफलताओ से नराज न हो कर उनसे कुछ सिख सकते है।
2. एक्सपेरिएंस करें (Experience) –
आपने भी कभी न कभी एक फ़िल्मी डायलॉग सुना होगा की ” या तो मै जीतता हु या तो सीखता हु ” यह डायलॉग जब आप अपने लाइफ में अप्लाइ करते है तो आप कभी हारने की बात से कमजोर नहीं पड़ेंगे और न ही कभी अपनी असफलताओ को नहीं कोसेंगे कोसिश करे की आप जब भी कभी असफल होते है तो शांत मन से इस बात सोचे की – मैंने इस असफलता से क्या सीखा। अगर आप किसी सफल व्यक्ति से पूछेंगे की सफल कैसे हो तो हो सकता है उनके द्वारा बताये गए टिप्स काम न आये पर यदि आप किसी असफल व्यक्ति से पूछते हैं की – ऐसा क्या करे की असफल न हो, और असफल व्यक्ति का सुझाव आपके ज्यादा काम आएगा और यह संभव है तो बस एक्सपेरिएंस की वजह से तो आप पहले अपनी असफलताओ से अनुभव ले।
3. कम उम्मीद रखे (Have little hope) –
कोई भी चीज हमें तब दुःख देती है जब हम उससे कुछ जायदा ही उम्मीदे रखते है और उन उम्मीदों के सहारे कामो को छोड़ कर आराम में लग जाते है ,और जब कम पूरा नहीं हो पाता या फिर हम उस काम को अधूरा छोड़ आते है और आखिर में हमारे हाथ लगता है तो केवल असफलता और यह असफलता अपने साथ लाती है है निराशा एक ऐसी निरासा जिससे गुजर कर इन्शान अपने हाथ खड़े कर देता है तो कोशिस करे की कम उम्मीदे रखे और मेहनत ज्यादा करे ।
यह भी जाने :– हिंदी सक्सेस लाइन – यह बातें आपको सफल बना देगी
4.प्लान बी रखे (Have a plan b) –
जी हां प्लान बी यह आपको हर उन असफलताओ से उबारने में भरपूर मदत करता है जो आपको शायद भविष्य में आपसे टकराने वाले है, प्लान बी जब आपके पास होता है तब आप अपने काम को ज्यादा बेहतर तरीके से और बिंदास हो कर कर सकते है अब यहाँ बिंदास होने का मतलब यह नहीं की आप अपने काम को ले कर सीरियस होना बंद कर दे बस आप अपने प्लान बी के साथ तैयार रहे ।
5. प्रयास करना न छोड़े (Don’t give up trying)–
प्रयास करना आपको एक सजग और इमानदार बनाता है क्योकि अपने आप के प्रति इमानदार रहना आपको सबसे अलग बनाता है क्योकि आज के समय में हर कोई अपने आप के प्रति इमानदार नहीं होता तो आप कोशिस करे की अपने प्रयासों को कभी बंद न करे क्योकि आपका प्रयास ही आपको बेहतर बनता है दुसरो से ।
असफलताओं से कैसे सीखें इस आर्टिकल से आपको जरूर कुछ न कुछ नया सिखने को मिला होगा और यदि आप सभी चीजो को अपनाते है तो आपको बहुत जल्द ही रिजल्ट मिलने लगेगा , यह जानकारी जरूर शेयर करे
इन्हें भी देखें :-
- COMMUNICATION SKILL से जुड़े PDF डाऊनलोड करें
- लालबहादुर शाश्त्री बायोग्राफी PDF डाउनलोड करें
- डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की बायोग्राफी फ्री PDF डाउनलोड करें