असफलता से सफलत की कहानी | Success Story in Hindi-
Success story from Failure in Hindi –
सभी के ज़िन्दगी में एक समय ऐसा आता है जब सभी चीज़ें आपके विरोध में हो रहीं हों चाहें आप किसी भी क्षेत्र में हैं या कुछ और आप जीवन के उस मोड़ पर खड़े होता हैं जहाँ सब कुछ ग़लत हो रहा होता है. अब चाहे ये कोई आपके द्वारा बनाया गया योजना हो सकता है जिसे सभी ने रिजेक्ट कर दिया हो, या आपका कोई फैसला हो सकता है जो बहुत ही भयानक साबित हुआ हो . लेकिन सही मायने में, विफलता सफलता से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती है . हमारे इतिहास में जितने भी बिजनिसमेन, साइंटिस्ट और महापुरुष हुए हैं वो जीवन में सफल बनने से पहले लगातार कई बार फेल हुए
जीवन में सफलता को हमे ध्यान में रखना होगा, यह जरुरी नहीं है, की आप सफलता के पीछे भागते रहे, जीवन में सफल होना जरुरी है क्योकि यह हमारे आगे आने वाले जीवन से जुड़ा हुआ है, लेकिन हमें यह बात भी ध्यान में रखनी होती है, की हमे दूसरे के बारे में भी सोचना होता है जो व्यक्ति सिर्फ अपने बारे में सोचता है वह सिर्फ अपने लिए ही जीवन को जीता है, अगर हम थोड़ा समय दुसरो को दे पाए, तो बहुत अच्छा हो सकता है, (जाने की – हमेशा सकारात्मक कैसे रहें ? )
जब हम बहुत सारे काम कर रहे हों तो ये ज़रूरी नहीं कि सब कुछ सही ही होगा. लेकिन अगर आप इस वजह से प्रयास करना छोड़ देंगे तो कभी सफल नहीं हो सकते . हेनरी फ़ोर्ड, जो विश्वप्रसिद्ध फ़ोर्ड मोटर कंपनी के मलिक हैं आपने उनके बारे में तो सुना ही होगा पर बहुत कम लोग ही यह बात जानते है कि . सफल बनने से पहले हेनरी फ़ोर्ड पाँच अन्य बिसिनेस मे फेल हुए थे .
कोई और होता तो पाँच बार अलग अलग बिसिनेस में फेल होने और कर्ज़ मे डूबने के कारण टूट जाता पर उन्होंने प्रयास अउ अपना हौसला कभी खोने नही दिया और बस यही बात उन्हें औरो से अलग बनती है , इतिहास में कई ऐसे महान लोग हुए है जिनके बारे में हम आज अपने वर्तमान में कई जगहों पर पढ़ते है लेकिन उनकी सारी सफलताओ के पीछे कही न कही उनके कई असफलता के राज छुपे हुए होते है !!
अगर आपको भी कभी अपने जीवन में कोई असफलता का सामना करना पड़ा हो या कभी आगे करना पड़ जाय तो हौसला कभी न हारे बस आगे बढ़ते जाये