बच्चो को ये 10 चीजें जरूर सिखाये !
दोस्तों यह बात तो हम सब जानते है की बच्चे शुरुवाती समय में गीली मिट्टी की तरह होते है , उन्हें जैसा जैसा बचपन में सिखाया जाता है उनका भविष्य ठीक उसी के हिसाब से बढ़ता जाता है ! तो आइये जानते है एसी 10 बाते जो बच्चो सिखानी बहुत जरूरी है –
- बड़ो का सम्मान करना
- कम बोलन
- दोस्ती करना
- व्यवहार
- बड़ो की बाते मानना
- अनुमति लेना अपनी बातें कहना
- दिनचार्य
- किताबे पढ़ना
- नई नई चीजें सीखना
1. बड़ो का सम्मान करना (Respect Elders) –
आज के समय में में बच्चो में संस्कार नाम का चीज बेहद ही कम देखने को मिलता है ! और यह बात तो सच है हमारी आदते और सस्कार हमारे परवरिश के बारे में बताते है ऐसे में यह बेहतर होगा की हम बच्चो को बड़ो की इज्जत करना और उनका सम्मान रने की शिक्षा दे !!
2. कम बोलना (Speak Less) –
दोस्तों कई बार हम लोगो से बात करते करते समय कई ऐसे शब्दों का उपयोग कर देते है जो आगे जा कर हमें बड़ी मुसीबत में डाल देते है , हमें बच्चो को कम और सही बात और वव्हार की शिक्षा देनी चहिये की वे जब बात करे लोगो से तो अपने शब्द और बोलने के तरीके पर नियंत्रण कर सके और यह सब कम बोल कर किया जा सकता है
3. दोस्ती करना (Be Friends)-
यह बात तो हम सब जानते है कि हमारे जीवन मे हमारे दोस्त कितने ही काम के होते है , पर इसका निर्णय भी हमारी ही हाथो में होता है कि हम अपने जीवन मे कैसे लोगो को दोस्ती के लिए चुनते है ! स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि ” तुम मुझे अपने दोस्तों से मिलाओ , मैं तुम्हारा भविष्य बता सकता हु “ तो इससे यह सिद्ध होता है कि हमारे जीवन मे दोस्तो की क्या अहमियत है ! बच्चे अक्सर यहा चयन करने में चूक जाते है और अपनी जीवन को गलत दिशा में ले जाते है ! यह हमारे अपने और बच्चों के भविष्य पर खतरा साबित हो सकता है ,बच्चों में दोस्त चयन करने का गुण लाना हमारी ही जिम्मेदारी है , ताकि वे आगे गलत संगति में न पड़े और सही राह पर चल सके !!
4. व्यवहार (Behaviour) –
व्यवहार हमारे विचार और हमारे अपने वयक्तित्व को दर्शाता है , यह दर्शाता है कि हम किस किस्म के इंसान है ! अच्छा व्यवहार एक अच्छे इंसान की पहचान है , यह जिम्मेदारी है हरी की हम बच्चों को व्यवहार के बारे में पूरी जानकारी दे व उनके दिनचर्या में इसे सामिल करे ! कही न कही वयक्ति का व्यवहार उसकी परवरिश को भी दर्शाता है जो कि निजी और सामाजिक नजर से सही होना आवश्यक है !!
5. बड़ो की बाते मानना (listen To Elders)-
अपने से बड़ो की बाते मानना और उसे पूरा करना यह सही आचरण की निशानी है , हमें बच्चों को सही व्यवहार के साथ बड़ो की आज्ञा का पालन करने का गुण भी सिखाना चाहिए , आज के इस आधुनिकता भरे युग मे बच्चे माता-पिता की बातों को टालते रहते है और आगे जा कर उन्हें इसका अंजाम गलत नतीजे के साथ भुगतना पड़ता है , जो कि उनके और हमारे लिए भी गलत है ! हम बच्चों को सही आचरण के साथ बड़ो की इज्जत और उनकी बातों का पालन करना भी सिखाये। !!
6. अनुमति लेना (take permission)-
अनुमति लेना एक बहुत ही अच्छी आदत है जो हमारे अंदर की विनम्रता और सही आचरण को दर्शाती है ! यह बताती है कि हममें समझदारी कितनी है , हम कई बार किसी के कार्य मे बिना कहे या बिना पुछे दखल दे देते है जो कही न कही लोगो को बुरा या गलत लग सकता है और इसका प्रभाव हमारे निजी रिस्तो में भी पड़ता है !
7. अपनी बातें कहना (Speak Your Mind)-
दोस्तो आज कल हमें” डिप्रेशन ” जैसे शब्द बहुत हु ज्यादा सुनने को मिलते है , इसका एक वजह यह भी है कि बच्चे अपनी बातें अपने बड़ो को या अपने माता – पिता को बताने से जिझकते है ! इससे वे अपने मन की बातों को अपने अंदर ही दबा कर रख लेते है और यह उनके लिए आगे नुकसान देने वाला हो जाता है , ऐसे में हमे बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ ही उन्हें अपने मन की बातों को कहना और उसे सामने रखने की कला सीखा सकते है !!
8. दिनचार्य (Dinacharya)-
दिनचार्य हमारे जीवन का एक बेहद ही जरूरी हिस्सा है इसमें हम जब सो के उठते है तब से ले कर हमारे सोने तक हम जितनी चीज़ें करते है वे सब सामिल होते है ! हम यह ध्यान रखे कि हम अपने दिनचार्य मे कैसा व्यवहार करते है , हम बच्चों को ऐसे चीजे सिखाये जिसे वे अपने दिनचर्या में शामिल कर के अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं ! यह चीजे हो सकती है – सुबह उठ कर प्रातः वंदन करना , माता पिता का चरण छूना , व्याम करना और ऎसे ही बहुत सारे चीजे !!
9. किताबे पढ़ना (Reading Books)-
यह बात तो हम सब जानते है कि , किताबे ज्ञान का सागर कही जाती है और किताबे पढ़ना एक ज्ञान वान इंसान होने का संकेत देती है ! किताबे हमें जीवन मे हमेसा आगे बढ़ते रहने और जीवन सही तरीके से जीने का ज्ञान देते आया है , हम कोसीस करे कि अच्छी से अच्छी किताबो को अपने जीवन मे शामिल करें और बच्चों को भी इसके बारे में बताते रहे !!
10 नई -नई चीजें सीखना (learning new things)-
आज हम आधुनिकता के दौर में जी रहे है , एक ऐसा समय जो हमेसा अपनी तेजी से आगे की ओर चलता जाजे रहा है ऐसे में जरूरी है कि हम भी उस समय के साथ साथ ही चले , इसके लिए आवश्यक है कि हम बच्चों को नई नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजे सिखाय जो उन्हें आगे आने वाले समय मे मदत करे !!
तो दोस्तो ये थी ऐसी 10 बाते जिसे हम बच्चों को सिखा कर उनके आने वाले समय के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है !!
अगर आपको यह आर्टिकल सही और अच्छा लगा हो तो अपनो को शेयर जरूर करे !!