18 से 25 के उम्र के हैं तो याद रखें इन बातों को | Best Life Lesson

BEST LIFE LESSON FOR 18 TO 25 YEAR OLD YUTH 

दोस्तों इस दुनिया में हर एक इंसान अपने जीवन में कई तरह के पड़ाव से गुज़रता हैं, जिसमें बचपन से जवानी और जवानी से बुढ़ापे की अवस्था आती हैं.

हमें अपने जीवन के हर एक पड़ाव की सुरुआत  में एक मौका मिलता हैं और यह हमारे ऊपर होता हैं की हम उसे मौके का उपयोग किस तरीके से कर रहें हैं और अपनी लाइफ को किस दिशा में ले के जा रहें हैं. यदि आपकी उम्र 18-25 के बिच में हैं तो निचे दी गयी बातों को ध्यान से जरूर पढ़े और सफल होने के लिए इन्हें फॉलो करें:–

रूपरेखा महत्वपूर्ण बिंदु – 

  • अपने लाइफ का एक टारगेट रखना
  • अपना 100% दीजिये
  • अच्छे दोस्त व अच्छा माहौल
  • निरंतरता बनाए रखें
  • बुरी आदतें और गलत लोगो से बचे
  • अपने सेहत पर ध्यान
  • अपने आप पर काम करना
  •  बचत व इन्वेस्टमेंट करें

01. अपने लाइफ का एक टारगेट रखना –

क्या आप भी हजारों आम लोगो की तरह बस पैदा हो कर जिंदगी काट कर एक दिन अपनी जिंदगी समाप्त करना चाहते हैं? यदि नहीं तो इसके लिए आपको अपने लाइफ का एक टारगेट रखना होगा और यह बहुत जरूरी हैं. आपने भी कही ना कही सूना या पढ़ा होगा की ” जिन रास्तों की कोई मंजिल नहीं होती वह रास्ते अक्सर बेकार होते हैं” तो जब भी आप अपने जीवन में किसी सफ़र की शुरुआत करें तो अपनी मंजिल निर्धारित रखें.

02. अपना 100% दीजिये –

अब इस बात का क्या मतलब हैं? अपना 100% देने का मतलब हैं आप जो भी काम कर रहें हो उसमे निपूर्ण हो जाना और उस काम को बेहतर से बेहतर तरीके से करने की कोशिश करना. चाहे आप एक विद्यार्थी हैं या कोई नौकरी पेशे वाले व्यक्ति, अपने काम में अपना 100% दीजिये और यह करने के लिए मेहनत भी करें.

पढ़ेलाइफ में आगे कैसे बढ़े?

03. अच्छे दोस्त व अच्छा माहौल –

हालांकि यह बात तो सच हैं की जैसे आप का नेचर होता हैं वैसे ही चीजें आपको पसंद आती हैं. पर माहौल एक ऐसी चीज हैं जो एक इंसान को बहुत जल्दी बदल देती हैं. इसके साथ ही अच्छे दोस्त बनाने पर भी जोर दे क्योंकि आपके दोस्त ही आपके माहौल को ज्यादा निर्धारित करते हैं. अमेरिका में स्वामी विवेकानंद जी से किसी युवक ने अपने भविष्य के बारे में पूछा तो स्वामी जी ने कहा की “तुम केवल मुझे अपने दोस्तों से मिला दो मै तुम्हारा भविष्य बता सकता हूँ” अब इस बात से तो आप समझ ही गए होंगे की दोस्त जीवन में कितने असरदार होते हैं.

पढ़ेस्वामी विवेकानंद जी का सम्पूर्ण जीवन परिचय

03. निरंतरता बनाए रखें –

निरंतरता यानि की किसी काम को लगातार और रोजाना करते रहना. दोस्तों किसी काम में आपकी निरंतरता आपको उसमे माहिर बनाती हैं. और वैसे भी जीवन में कभी भी एक दिन किसी भी काम को करने से हम उसमे सक्सेस नहीं हो सकते तो आप जो भी कार्य करें उसमे निरंतरता बनाये रखें.

04. बुरी आदतें और गलत लोगो से बचे –

दोस्तों हमारी आदतें हमारे आज और हमारे कल को निर्धारित करती हैं. आप जितने भी सफल लोगो को जानते हैं एक बार उनकी दिनचर्या और उनकी आदतों के बारे में गौर करियेगा आपको आम इंसान और एक सफल इंसान में फर्क साफ़-साफ़ देखने को मिल जाएगा इसी लिए हमेशा अच्छी आदतों को अपनाए और बुरी आदतों , गलत लोगो से हमेशा दूर रहें.

05. अपने सेहत पर ध्यान –

जी हा दोस्तों “हेल्थ इज वेल्थ ” यह बात बिलकुल सच हैं. आपके सेहत का अच्छा ना होना आपके बाकी कामों को प्रभावित तो करेगा ही साथ ही साथ आपके सिखने और आपके आगे बढ़ने की रफ़्तार को भी कम कर सकता हैं, जिसकी वजह से आप बाकी लोगो से पीछे हो सकते हैं.

आपका फीट होना आपके ही लिए फायदेमंद होता हैं ना की किसी और के लिए आप फीट रहकर कई परेशानियों से दूर रह सकते हैं जैसे – मेडिकल परेशानी, छोटे मोटे रोगों की परेशानी, हॉस्पीटल इत्यादि.

06. अपने आप पर काम करना –

जैसा की हमने अभी कहा की अपने सेहत पर ध्यान दे. ठीक इसी तरह अपने आप पर भी काम करें यानी की अपनी पर्शनैलिटी, अपने बोलने का तरीका (Communication Skill ), बॉडी लैंग्वेज , लोगो से बता करने की कला इत्यादि चीजों पर भी ध्यान दे और यह सब गुण अपने आप में विकसित करें.

पढ़ेबिना अटके लोगो से बात कैसे करें?

07. बचत व इन्वेस्टमेंट करें –

दोस्तों एक अच्छी लाइफ के लिए आज के समय में पैसे कमाने जरूरी हैं ठीक उतना ही जरूरी पैसे बचाना भी हैं और इस तरह से पैसे बचाने हैं की वह पैसे आपको आने वाले समय में काम आय. आज का समय फाइनेंस और इन्वेस्टिंग को समझने का हैं इसी लिए आप पैसे कमाने के साथ साथ पैसे बचाने और उसे इन्वेस्ट करना सीखें.

दोस्त ये लाइफ बहुत ही ज्यादा कीमती हैं और इसकी कीमत को समझे. सबके लाइफ में मौके होते हैं और आपके लाइफ में भी हैं, ऊपर बताई गई बातों को समझे और फ़ॉलो करें आपको एक बेहतर और सफल इंसान बनने से कोई नहीं रोक सकता. “धन्यवाद”

Leave a Comment