Career Tips For College Student | करियर टिप्स
दोस्तों College का समय एक बेहतर समय होता हैं, अपनी करियर को चुनने के लिए, अपने आपको बेहतर बनाने के लिए और अपने लाइफ में एक गोल सेट करके उसे हाशिल करने के लिए. College का समय ही वो समय हैं जब आप अपने इच्छा, क्षमता, योग्यता और स्किल्स पर अच्छे से काम कर सकते हैं और अपने करियर के लिए समय दे पाते हैं. आज के इस आर्टिकल Career Tips For College Student in Hindi में आपको कुछ ऐसी बातें जानने को मिलेगा जो आपको मदद करेगी.
01. सबकी सुनो पर करो अपनी-
अब यहाँ कहने का मतलब यह हैं की, जब आप कॉलेज के समय में होते हैं तो आपको कई सारे सुझाव दिए जाते हैं. अब यह सुझाव किसी के भी हो सकते हैं जैसे आपके सीनियर्स, आपके शिक्षक, और आपके बड़े मित्र के. तो ऐसे में आपको उनकी बातें और उनके सुझावों को अच्छे से सुनना चाहिए क्योकि किसी एक व्यक्ति की सलाह आपके लाइफ को बदल सकती हैं. पर ध्यान रहे सलाह और सुझाव दुशरो के हो पर निर्णय आपका हो.
02. लर्निंग पर विशेष ध्यान-
लर्निंग का मतलब केवल college की ही पढाई नहीं होती. लर्निंग का मतलब हर उन चीजो को सीखना होता हैं जो आपको आपके लाइफ में हमेशा काम आने वाली हैं. और वह लर्निंग ही आपको आगे आपके प्रोफेशन चुनने में मदद करेगा क्योकि कब लाइफ में कौन सा मोड़ आ जाय और आपको किस स्थिति से गुजरना पड़े कोई नहीं जानता, और तब आपको यही लर्निंग मदद करेगी. (पढ़े – लोगो से बिना अटके बात कैसे करें ?)
03. अपनी पसंद और ना पसंद को समझे-
कई बार हम अपने ही पसंद और नापसंद को नहीं समझ पाते, जिसके चलते हमें कई तरह की परेशानियों का सामना अपने कॉलेज के समय में करना पड़ता हैं. हमारे पसंद में हमारा इन्ट्रेस्ट भी आता हैं और हमारा इन्ट्रेस्ट हमारे करियर को कही न कही प्रभावित भी करता हैं. जैसे की आपका इन्ट्रेस्ट साइंस विषय में हैं लेकिन आप किसी और विषय से सम्बंधित कोर्स को चुन रहे हैं तो ऐसे में आपको वही विषय में वही कोर्स चुनना चाहिए जिसमे आपका इन्ट्रेस्ट हो.
04. Reality को समझे-
College के समय में Reality यानी वास्तविकता को समझना बहुत जरूरी होता है, क्योकि जिस तरीके से भारत में युवाओं को झासे में रख कर उनका इस्तिमाल करने की स्कीम चल रही हैं संभव हैं की आप भी उसमे फस सकते हैं. ऐसे स्थिति में आपका ब्रेंन-वाश करने के लिए पैसो और नौकरियों का भी झासा आपको दिया जा सकता हैं. तो किसी भी निर्णय को लेने से पहले Reality में रह कर उसके बारे में जरूर सोचे.
05. Future की सोच कर चले-
यह बात तो सच हैं की कोई भी व्यक्ति भविष्य यानी Future को नहीं जनता लेकिन हम उसकी प्लानिंग जरूर करते हैं. ठीक इसी तरह ही आपको अपने स्टूडेंट लाइफ में रह कर अपने आने वाले वर्षो की प्लानिंग कर सकते हैं, जैसे की अभी आपका ग्रेजुएशन होने वाला हैं तो आप अपना पोस्ट ग्रेजुएशन किस विषय में या किस Collage से करना चाहते हैं. या फिर आप अपने College समाप्त होने के बाद किस फिल्ड में जॉब करना चाहते हैं, उसकी तैयारी पहले ही कर सकते हैं.
06. अपने सीनियर्स से जुड़े-
आपके सीनियर्स कही ना कही आपसे किसी न किसी क्षेत्र में आगे ही होते हैं. और आप इसी बात का लाभ उठा सकते हैं. आप अपने सीनियर्स से बात करके उनसे मिल के उनका अनुभव ले सकते हैं. उनके अनुभव को अपने कॉलेज लाइफ में अपना सकते हैं. (पढ़े– लोगो से जुड़ने के तरीके)
07. अपनी योग्यता और स्किल को मापे-
दोस्त जब तक आप किसी पद के लिए योग्य नहीं होते तब तक आपको वह पद नहीं मिलता. ठीक ऐसे ही जॉब और बिजनेस के क्षेत्र में भी होता हैं. आपको सुरवात से ही अपने स्किल यानी अपनी कौशल पर काम करना होगा और दुशरो से आगे बढ़ना होगा.
08. खर्चे और कमाई-
अधिकतर विद्यार्थी अपने College की पढाई के साथ साथ कुछ काम नहीं करते लेकिन आपको यदि अपना खर्चा खुद उठाना हैं तो आप Internship कर सकते हैं. वैसे तो Internship में सैलरी उतनी नहीं दी जाती पर जैसे-जैसे आपका नालेज उस क्षेत्र में बढ़ता जाता हैं तब अनुभवों के आधार पर आपक सैलरी दी जातो हैं. इसके साथ साथ आप अपने खर्चो को भी मेंटेन करें, क्योंकि “पैसे बचाना भी एक तरह से पैसे कमाना हैं”
Career Tips For College Student – दोस्तों इस Career Tips For College Student के पोस्ट में बताई गयी बातें व टिप्स आपको अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को शेयर जरूर करें.