Career Tips in Hindi – करियर बेहतर बनाने के लिए टिप्स

बेस्ट करियर टिप्स – अच्छे करियर के लिए टिप्स 

Career Tips in Hindi – दोस्तों आज के समय में करियर कितना Importent हैं, यह बात मुझे बताने की जरूरत नहीं. आज के समय में एक सफल व्यक्ति भी उसी को माना जाता हैं जिसने अपने करियर में कोई बड़ा मुकाम हासिल किया हो. कुल मिलाकर देखा जाय तो एक बेहतर करियर का होना आज के समय में अतिमहत्वपूर्ण हैं. इस लिए आज के इस लेख Career Tips  में आपको कुछ Inportent Career Tips के बारे में बताएँगे जिन Career Tips को अपना कर आप अपने करियर बेहतर बना सकते हैं.

Career Tips COLLEGE STUDENT
Career TipsCareer Tips

Career Tips in Hindi – 

  • कम्फर्ट जोन को कहें ‘ना’ (Say ‘No’ To The Comfort Zone)
  • कनेक्शन बिल्डिंग (Connection Building)
  • समय की पाबंदी (Punctuality)
  • सीखने की भूख (Hunger To Learn)
  • आलोचना स्वीकार करें (Accept Criticism)
  • सवाल पूछे (Ask Questions)
  • एक संरक्षक खोजें और एक संरक्षक बनें (Find a mentor and become a mentor)
  • तितली की तरह उड़ें, मधुमक्खी की तरह प्रहार करें (Fly Like A Butterfly, Strike Like A Bee)

कम्फर्ट जोन को कहें ‘ना’ (Say ‘No’ To The Comfort Zone) –

एक कम्फर्ट जोन निस्संदेह आपको सुरक्षित महसूस कराता हैं, लेकिन ग्रेट लीडर्स कहते हैं कि आपको अपने करियर में ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आना होगा। जब आप अपना कम्फर्ट जोन छोड़ते हैं, तभी आप उन चीजों को आजमा सकते हैं जो आपने पहले कभी नहीं की हैं और सभी नई चीजो को सीख सकते हैं। कम्फर्ट जोन से बहार आने के बाद ही आप Real Life को सही से समझ सकते हैं, और अपने करियर में सफल होने के बाद अपने अनुभवों को सही से लोगो के साथ शेयर कर सकेंगे.

कनेक्शन बिल्डिंग (Connection Building) –

एक सफल व्यक्ति जिनसे भी मिलते हैं, उसे हमेशा ऐसी राह के रूप में देखते हैं, जो उन्हें नए अवसरों की ओर ले जा सकता है। उन्हें हर दिन एक नया दोस्त बनाने या एक नए व्यक्ति से मिलने की आदत होती है। इस तरह की चीजें अधिक अवसरों और सफलता के साथ उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में अधिक मूल्य जोड़ेंगी। लीडर्स का मानना हैं की जब भी आप किसी नए व्यक्ति से अपना कनेक्शन बनाते है, तो आप एक नए माध्यम को बनाते हैं जिसके जरिये आप अपने सोच और व्यपार का विस्तार कर सकते हैं. Career Tips में Connection Building एक महत्वपूर्ण विषय हैं. (पढ़े – लोगो से जुड़ने का तरीका)

समय की पाबंदी (Punctuality) –

कोई भी व्यक्ति समय की पाबंदी और समय के मैनेजमेंट को तब तक जरूरी नहीं समझता जब तक उसे उस काम में रूचि ना हो. इसलएि हमेशा वही करयिर चुनें जसिमें आपकी रूचि हो। इससे आपका हुनर दरिखाई देगा और सौपे गए कार्यों को पूरा करने के लएि तैयार होंगे। अपने करयिर में सफल होने के लएि आपको झूठी उम्मीदें या वादे करने से बचना चाहएि। हमेशा वही करें जो आप कहते है का आप करेंगे। यह वश्विसनीयता और वश्विास बनाता है। साथ ही साथ Time Managment के Skill को अपने अन्दर विकसित करें. (पढ़े – टाइम मैनजमेंट टिप्स )

सीखने की भूख (Hunger To Learn) –

जब खुद को शिक्षित करने की बात आती है तो अचीवर्स कभी समझौता नहीं करते। वे हमेशा उन गतिविधियों में लगे रहते हैं जहां वे नई चीजें सीख सकते हैं। सीखना एक आजीवन प्रक्रिया होनी चाहिए। लगातार सीखने से आपको अधिक कौशल हासिल करने में मदद मिलेगी, जिससे आपको करियर में वृद्धि हासिल करने में मदद मिलेगी। और भारत के माहन वैज्ञानिक डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का कहना हैं की “सीखना कभी बंद ना करें क्योकि जीवन आपको कभी सिखाना बंद नहीं करेगी” (डॉ.ए.पी.जे. अब्दुल कलाम  जीवनी ebook डाऊनलोड करें )

आलोचना स्वीकार करें (Accept Criticism) –

प्रतिक्रिया या आलोचना मिलने पर अचीवर्स कभी भी डिमोटिवेट नहीं होते हैं। वे प्राप्त संदेश से मूल्य निकालते हैं और इसे अपने करियर के विकास में जोड़ने का प्रयास करते हैं। ऐसा करने का एकमात्र तरीका है अपने मिजाज को नियंत्रित करना और हमेशा अपने करियर के लक्ष्यों पर ध्यान केंद्रित करना।(

सवाल पूछे (Ask Questions) –

प्रश्न पूछने में कभी संकोच न करें। जमीनी हकीकत को जानना परिणाम मानने से कहीं ज्यादा जरूरी है। आमतौर पर हम ‘क्यों’ पूछने में शर्म महसूस करते हैं क्योंकि हम मानते हैं कि सामने वाला शख्स हमें असभ्य समझ सकता है। अपने करियर में सफल होने के लिए आपको यह पूछना शुरु कर देना चाहिए कि साधारण बातचीत में भी क्यों। आपको कार्रवाई के पीछे की वास्तविक मंशा, मकसद या अर्थ का पता चल जाएगा।

एक संरक्षक खोजें और एक संरक्षक बनें (Find a mentor and become a mentor) –

एक अच्छा श्रोता एक महान नेता बन जाता है। अपने करयिर में सफल होने के लिए मेंटर से मार्गदर्शन लेता अनविार्य है और साथ ही दूसरों को सरिवाने के लएि हमेशा तैयार रहें। एक संरक्षक होने के नाते आपको मूल्यवान अंतर्दृष्टा मलि सकती है और उद्योग में आपकी दृश्यता बढ़ सकती है।

तितली की तरह उड़ें, मधुमक्खी की तरह प्रहार करें (Fly Like A Butterfly, Strike Like A Bee) –

अपने करियर में महान ऊंचाइयों को प्राप्त करने के लिए, आपको अपनी भावनाओं को नियंत्रित करना सीखता चाहिए। शांत दिमाग वाला व्यक्ति किसी भी तरह की स्थिति का कुशलता से सामना कर सकता है। बात कम, काम ज्यादा एक और रणनीति है जो कहती है कि किसी व्यक्ति को अपने शब्दों का इस्तेमाल कितनी समझदारी से करना चाहिए। आपको शांत दिखना चाहिए, लेकिन आपके कार्यों को जोर से बोलना चाहिए। “अब आप इन करियर सीक्रेट्स को जानते हैं, इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें।”

तो दोस्तों आज के इस Career Tips के आर्टिकल में बताई गयी बातें अच्छे से समझ आई होगी. करियर के इम्पार्टेंस को समझते हुए इन सभी Career Tips को अपने life में जरूर अप्लाई करें – “धन्यवाद” 

इन्हें भी पढ़े –

Leave a Comment