चाणक्य की चाणक्य नीति | Chankya ki chankya niti

चाणक्य की चाणक्य नीति | चाणक्य की तीन बाते हमेशा याद रखें  

चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को अपनी आदतों को लेकर हमेशा ही गंभीर रहना चाहिए. चाणक्य की चाणक्य नीति में मानना है की अच्छी और बुरी आदतों का व्यक्ति पर विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. क्योकि गलत आदतें अच्छी आदतों की तुलना में व्यक्ति को जल्दी आकर्षित करती हैं.

 

चाणक्य की मानें तो जीवन में उसी व्यक्ति को सफलता और मान-सम्मान प्राप्त होता है जो श्रेष्ठ गुणों को अपनाता है. श्रेष्ठ गुणों से प्राप्त सफलता और मान सम्मान अधिक समय तक कायम रहता है .

 

गलत तरीको को अपना यदि कोई सफलता प्राप्त कर भी ले, तो वह स्थायी नहीं होता है जैसे भगवद गीता में भगवान् कृष्णा भी कहते है की गलत तरीके से कमाया गया धन व्यक्ति के पास ज्यादा समय तक संचित (एकत्र) नहीं रहता और न ही इन्शान उस धन से कभी सुख और शांति खरीद सकता है वह  उन पैसो से केवेल सुविधाए खरीद सकता है पर सुख कभी नहीं  .

चाणक्य नीति के अनुसार अच्छी आदतें व्यक्ति के मनोबल में वृद्धि करती हैं. ऐसे लोगों को यश,धन,किर्ती ,वैभव, ज्ञान,और सुख भी प्राप्त होता है. जीवन में यदि सफल होना चाहते हैं तो चाणक्य की इन इन तीन बातों को जान लें-

वाणी को मधुर बनाएं – 

चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपनी वाणी पर विशेष ध्यान देना चाहिए. मधुर वाणी सभी का प्रभावित करती है. जो लोग सभी से मधुरता से बात करते हैं, ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं. हर स्थान पर ऐसे लोगों को सम्मान प्राप्त होता है. कभी भी वाणी की मधुरता को समाप्त नहीं करना चाहिए.और यदि बात करे धन की तो वह यसी के जेब में ठहरता है जो उसकी कदर करता है .

 

विनम्रता श्रेष्ठ गुण –

चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपने स्वभाव में विनम्रता लाने का प्रयास करना चाहिए. विनम्रता सभी को प्रभावित करती है. विनम्र व्यक्ति अपने हर कार्य को बहुत ही अच्छे ढंग से करते हैं. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं. विनम्रता से शत्रु को भी अपना बनाया जा सकता है. विनम्रता लक्ष्मी जी को भी प्रिय है.

दूसरों की कमियां निकालने की आदत –

आपने भी ऐसे लोगो को देखे होंगे जिनकी आदत होती है कि वो हमेशा दूसरों की कमियां निकालते रहते हैं। आचार्य चाणक्य के अनुसार हमेशा दूसरों की कमियां निकालने वाला व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता है। आचार्य चाणक्य के अनुसार इस आदत को समय रहते छोड़ देना चाहिए। इस आदत की वजह से व्यक्ति को जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है .

 

चाणक्य की चाणक्य नीति में बताई गयी इन तीन बातो को जो भी अपना लेता है उसे अपने जीवन को बदलने से कोई नहीं रोक कसता है .

Leave a Comment