दया कर दान दया कर दान भक्ति का – दया कर दान भक्ति का प्रार्थना लिखी हुई
दया कर दान दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना दया करना हमारी आत्मा में शुद्धता देना बहा दे प्रेम की गंगा, दिलों में प्रेम का सागर हमें आपस में मिल जुल कर रहना सिखा देना हमारा कर्म हो सेवा, हमारा धर्म हो सेवा सदा ईमान हो सेवा, वो सेवक वर बना देना वतन के वास्ते जीना, वतन के वास्ते मरना वतन पर जाँ फिदा करना प्रभु हमको सिखा देना दया कर
हर देश में तू हर देश में तू, हर देश में तू, तेरे नाम अनेक तू एक ही है है रंग भूमि यह विश्व धरा हर खेल में, मेल में तू ही तो हैसागर से उठा बादल बनके, बादल से गिरा जल हो करके फिर नहर बनी नदियाँ गहरी, तेरे भिन्न प्रकार तू एक ही है || 11 यह दृश्य दिखाया है जिसने, वह है गुरुदेव की पूर्ण दया तू दया करे और कोई न दिखा, बस में और तू सब एक ही है चीटी से अणु परमाणु बना सब जीव जगत का सार लिया कही पर्वत वृक्ष विशाल बनाअम्बर तेरा तू एक ही है
चींटी से अणु परमाण कही पर्वत वृक्ष विशा हिन्द देश के निवासी हिन्द देश के निवासी सभी जन एक हैं। रंग, रूप, वेशःभूषा, चाहे अनेक है। बेला, गुलाब, जूही, चम्पा, चमेली। प्यारे प्यारे फूल गूंथे माला में एक हैं। कोयल की कूक-न्यारी, पपीहे की टेर प्यारी गा रही तराना बुलबुल राम मगर एक है ॥ गंगा, यमुना, ब्रह्मपुत्र, कृष्ण, कावेरी जाके मिल गई सागर में हुई सब एक है।
इतनी शक्ति हमें देना दाता इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर होना ॥ हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूल कर भी कोई भूल हो ना ॥ दूर अज्ञान के हो अंधेरे, तू हमें ज्ञान की रोशनी दे हर बुराई से बचते रहें हम, जितनी भी दे भली जिन्दगी दे ॥ बेर हो ना किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना ॥ हम चलें नेक रस्ते पे हमसे, भूल कर भी कोई भूल हो ना ॥ हम न सोचे हमें क्या मिला है, हम ये सोचें किया क्या है अर्पण ॥ फूल खुशियों के बांटे सभी को, सबका जीवन भी बन जाये मधुबन ॥ अपनी करूणा का जल तू बहा के, कर दे पावन हरेक मन का कोना ॥
हमको मन की शक्ति देना हमको मन की शक्ति देना मन विजय करें। दूसरों की जय से पहले खुद की जय करें। भेदभाव अपने दिल से साफ कर सके। दूसरों से भूल हो तो माफ कर सकें। झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें। दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें। हमको मन की शक्ति देना। मुश्किलें पड़े तो हमपे इतना कर्म कर साथ दें तो धर्म का चलें तो धर्म पर खुद पे हौसला रहे बदी से ना डरें, दूसरों की जय से पहले खुद की जय करें। होमन की शक्ति देना ॥
हम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाबहम होंगे कामयाब हम होंगे कामयाब एक दिन हो-हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास हम होंगे कामयाब एक दिन हम चलेंगे साथ-साथ डाले हाथों में हाथ हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन हो हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, हम चलेंगे साथ साथ एक दिन होगी शांति चारों ओर, होगी शांति चारों ओरहोंगे शांति चारों ओर एक दिन हो हो मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास होगी शांति चारों ओर एक दिन नहीं डर किसी का आज, नहीं भय किसी का आज नहीं डर किसी का आज के दिन.. हो-हो मन में विश्वास पूरा विश्वासहम चलेंगे साथ साथ एक दिन
दया कर दान भक्ति का प्रार्थना लिखी हुई – Daya kar Dan Bhakti Ka
daya kar daan bhakti ka,daya kar dan bhakti ka,daya kar dan bhakti,daya kar daan bhakti ka prathna,daya kar daan vidya ka,daya kar daan bhakti,daya kar dan bhakti ka hame,daya kar daan bhakti ka hame,daya kar daan bhakti ka song,daya kar dan,daya kar daan bhakti prathna,bhakti bhajan,daya kar daan bhakti ka bhajan,daya kar daan bhakti ka prayer,daya kar daan bhakti ka lyrics,daya kar daan bhakti ka ringtone,prarthana daya kar daan bhakti ka