एक अच्छे इंशान के 11 गुण : क्या आपमें है ?

एक अच्छे इंशान के 11 गुण –

11 ऐसे गुण जो आपको दुसरो से बेहतर और अच्छा इंशान बनने मदत करते है ! इसे अपने जीवन में जरूर उतारे !! AATMMNTHN 

 
हम रोजाना न जाने कितने ही लोगो से मिलते है उनसे बाते करते है , उनके दोस्त बनते है उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताते है ! तो ऐसे में सवाल ये है की आप उनकी पहचान कैसे करे की वह किस मानसिकता के है और दुनिया को किस नजर से देखते है |
 
Table Of Content :-
  • साहस
  • क्षमा 
  • धैर्य 
  • सकारात्मक सोच
  • दुसरो की मदद   
  • समय का ध्यान 
  • जागरूक
  • विनम्रता 
  • शक्रियता 
  • अच्छे विचार
  • हमेशा कुछ नया सीखना 
तो आइये जानते है ऐसे 10 गुण जो अच्छे लोगो में होती है –

1. साहस (Bravery):– 

आपने कई लोगो को देखा होगा जो लोगो के दबाव में आ कर या डर की वजह से कोई भी गलत काम करने के लिए मजबूर हो जाते है , ऐसे में बात आती है वीरता और साहस की जो एक इंशान को गलत काम करने से रोके रखती है और किसी विषम परिस्थिति में भी बड़ी ही आसानी से अपना काम पूरा कर लेते है !!

2. क्षमा(Forgiveness):-

आज के इस समय में इंशान ज्यादातर चिढ़ा चिढ़ा सा रहता है , ऐसे में किसी से कुछ गलती हो जाने पर उसे चिल्ला देना या उसे सजा दे देना स्वाभाविक बात हो गयी है ! पर छोटी मोटी गलतियों पर सामने वाले को क्षमा कर देना एक अच्छे इंशान को दर्शाता है !

खुश कैसे रहे ? खुश रहने के 07 तरीके !

3 .धैर्य(Endurance):-

किसी ने सही कहा है की धैर्य इंशान की पूंजी होती है , हम अक्सर ज्यादातर कामो में जल्दबाजी कर बैठते है जिसका परिणाम हमें अच्छा नहीं मिलता है , ऐसे में एक अच्छा इंशान धैर्य से काम लेता है और उसमे बड़ी ही आशानी से सफल भी हो जाता है !

4. सकारात्मक सोच(Positive Thinking):– 

यह बात हम सब जानते ही की हमरा भविष्य हमारे अपने ही हाथो में होता है , और अपने कामो को करने के लिए हम अपनी सोच का इस्तेमाल करते है ऐसे में हमारे सोच का सकारात्मक होना बहुत ही आवश्यक होता है , जो हमें सही चीजो का चयां करने में मदत करता है !

5 .दुसरो की मदत(Helping Others):- 

यह गुण हर इंशान में होनी ही चहिये की आप अगर सक्षम है , तो उनकी मदत जरूर करे जो दिन रात मेहनत कर के अपनी आजीविका नहीं चला सकते यह गुण मानवता को दर्शाता है !

6 .समय का ध्यान(Time Focus):-

हम रोजाना न जाने कितने ही सफल लोगो के बारे में सुनते और पढ़ते है , उनमे एक बात जायदा समान होती है की वे अपने समय को ले कर हमेशा जागरूक रहते ही यह उनकी सफलता में बेहद मदतगार साबित होती है!

7. जगरूक(Jagruk):-

अपने आसपास हो रह चीजो के बारे में जानना उर उन सब कर्यो के प्रति जागरूक रहना हमें समझदार और गुणवान दिखती है , अपने समाज और देश में घट रही घटनाओं को जानना बेहद जरूरी है !

8. विनम्रता(Politeness):-

यह शब्द आज कल इस माडर्न जमाने में कही छुप सा गया है , पर यह एक ऐसा गुण है जो आपको एक महान और अच्छे इंशान होने का गौरव दिलाती है और साथ ही साथ आप न जाने कितनो के ही पसंदीदा बन सकते है !!

9.शक्रियता(Activation):-

अपने दिनचर्या और अपने काम के प्रति शक्रिय रहना आपको जिम्मेदार और समझदार दिखाता है , जिसकी वजह से लोग आपसे जुड़ना पसंद करते है और आप प्रभावशाली नजर आते है !!

10. अच्छे विचार(Good Ideas) – 

आपका कार्य आपके विचारो पर भी निर्भर करता है की , आप चीजो को किस तरह से सोचते और देखते हो उर एक अच्छा विचार हमेशा हमें सफलता की सीढी में मदद करता है !!

11. हमेशा कुछ नया सीखना(Always learning Something New)/;-

हमें अपने आम दिनचर्या में ही कुछ नया सीखते रहने ,कुछ नया करते रहने का प्रयाश करना चाहिए जिससे हमारी बुद्धि का विकाश और चीजो को समझने में मदत मिलती है !!

इन्हें भी एक बार जरूर पढ़े:-

1 thought on “एक अच्छे इंशान के 11 गुण : क्या आपमें है ?”

  1. 6-12-2023 को मेरे स्कूल मे निबंध प्रतियोगिता थी और इसे मुझे बहुत लाभ हुआ

    Reply

Leave a Comment