गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
गणेश चतुर्थी हिन्दू त्योहारों की मान्यताओं के अनुसार एक महापर्व माना जाता हैं और सभी भारतवाशी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए भी देते हैं. गणेश चतुर्थी में भगवान् शिवजी के पुत्र श्री गणेश जी की वंदना और आराधना की जाती हैं.
गणेश चतुर्थी में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना कर धूमधाम से पुरे 11 दिन मनाया जाता हैं.
दोस्तों गणेश चतुर्थी के दौरान सभी एक दुशरे को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए भी देते हैं. इस लिए हमने आपके लिए कुछ गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओ का संग्रहण लाये हैं, जिसके जरिये आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए दे सकते हैं.
Happy Ganesh Chaturthi 2022 Wishes & Status
आपके पग में फूल खिले, हर खुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बप्पा मोरया, गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं ।
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंद की तरह लंबी हो आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो, और जीवन का हर पल लडू की तरह मीठा हो.
आपको गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं । 2022
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया;
कृपा सिन्धु जय मोरया, बुद्धि विधाता मोरया;
गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया,
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं ।
गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता है, सबके दिलों को सुरूर मिलता है, जो भी गणपति के द्वार जाता है, उसे कुछ न कुछ जरूर मिलता है.
HAPPY GANESH CHATURTHI । 2022
खुशियों की सौगात आए, गणेश जी आपके पास आए, आपके जीवन मे आए सुख संपत्ति की बहार, गणेश जी अपने साथ लाए धन संपत्ति अपार,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं । 2022
गणपति जी का सर पे हाथ हो, हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा, करें शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की शुभकामना । 2022
गणेश जी का रूप निराला है, चेहरा कितना भोला भाला है, जिसे भी आती है कोई मुसीबत, उसे इन्हीं ने तो संभाला है,
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं । 2022
आपकी खुशियां गणेश जी की सूंड की तरह लंबी हो, आपकी जिंदगी उनके पेट की तरह मोटी हो, और जीवन का हर पल लडू की तरह मीठा हो.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं । 2022
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी रिध-सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं । 2022
ॐ गं गणपतये नमः
नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो, हर मनोकामना सच्ची हो, गणेश जी का मन में वास रहे,
इस गणेश चतुर्थी आप अपनों के पास रहे गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं । 2022
सुख करता जय मोरया, दुख हरता जय मोरया, कृपा सिन्धु जय मोरया, गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ती मोरया.
HAPPY GANESH CHATURTHI । 2022
वो कृपालु है, वो दयालु है, सच्चे मन से जो भी जाता है, गणपति जी के दरबार वो खाली हाथ कभी नहीं लौट के आता है! गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं । 2022
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं 2022
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम। हर काम में सफलता मिले, जीवन में न आए कोई गम।। गणेश चतुर्थी की बधाई ।
भगवान गणेश आप पर ज्ञान, बुद्धि, समृद्धि, खुशी और सफलता की वर्षा करें। आपको गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं HAPPY GANESH CHATURTHI । 2022
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं तेरा रूप निराला, तेरा प्यार बड़ा है गणपति बप्पा आये मुसीबत जब भी हम पर तेरा आशिर्वाद ही काफी है. गणेश चतुर्थी की बधाई । 2022
दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा; ये गणेश जी का त्यौहार है। देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को; अपने हर भक्त से प्यार है. गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं । 2022
भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप पर हर दम हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आए कोई गम. HAPPY GANESH CHATURTHI. 2022
यह गणेश चतुर्थी आपके जीवन में सौभाग्य और सुख समृद्धि लाएं। हैप्पी गणेश चतुर्थी HAPPY GANESH CHATURTHI 2022
‘श्री वकतुंड महाकाया सूर्यकोटि समामा । निर्विघं कुरू मे देवा सर्व-कार्येषु सर्वदा’ गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं. 2022
आप इन गणेश चतुर्थी की शुभकामनाओ को कॉपी करके अपने दोस्तों और रिश्तेदारों साथ ही अपने करीबियों को happy ganesh chaturthi,गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए दे सकते हैं. और उनके जीवन में खुशियों की कामना कर सकते हैं, इस गणेश चतुर्थी की शुभकामनाए को सभी को शेयर जरूर करें.