Happy Birthday wishes in hindi | जन्मदिन की बधाई

जन्मदिन की बधाईयाँ | janamdin ki badhai msg

HAPPY BIRTHDAY WISHES IN HINDI
HAPPY BIRTHDAY WISHES IN HINDI

जब भी हमारे किसी करीबी का जन्मदिन हो तब हम उन्हें शुभकामना के रूप में कुछ भेजना चाहते है पर हमारे पास शब्द नही होते , यदि आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप बिलकुल सही जगह पर है यहाँ आपको हम कुछ बेहतरीन जन्मदिन की बधाईयाँ आपको देने वाले है जिसे आप अपने करीबी को भेज कर उसे शुभकामनाए दे !

wish u a very happy birthday

आपके जन्मदिन पर हम देते हैं यह दुआ, खुशियां आपके दामन से कभी ना हो जुदा, खुदा की रहमतों में कभी कमी ना आए, आपके होठों की मुस्कुराहट ना जाए! Happy Birthday

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी, और मिले खुशियों का जहां आपको, अगर आप मांगे आसमां का एक तारा, तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको!

बहुत-बहुत मुबारक हो यह समा आपको, बहुत ही नायब लग रहा है यह जहां, आपसे दूर हूं स्वीकार कीजिए यह संदेश, आप के जन्मदिन पे सजा है यह सारा जहां..

खुशबू बनकर तेरी साँसों में समा जायेंगे, सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जायेंगे, महसूस करने की कोशिश तो कीजिये, दूर रहते हुए भी पास नज़र आएँगे.

मेरे जीवन में सबसे खास व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं! यह आपके लिए और मेरे लिए एक प्यारा दिन और वर्ष है।

आँसू नहीं मुस्कान द्वारा अपने जीवन को जीएँ। अपनी उम्र को दोस्तों से गिने , न की गुजरे हुए सालो से । जन्मदिन की शुभकामनाएं!

आपके जन्मदिन पर आपके लिए एक इच्छा, जो कुछ भी आप पूछते हैं वह आपको प्राप्त हो सकता है, जो कुछ भी आप चाहते हैं वह आपको मिल सकता है, जो कुछ भी आप चाहते हैं वह आपके जन्मदिन पर और हमेशा पूरा हो सकता है। जन्मदिन की शुभकामनाएं!

एक और रोमांच भरा साल आपका इंतजार कर रहा है। अपने जन्मदिन को धूमधाम और भव्यता के साथ मनाकर इसका स्वागत करें। आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ और शुभकामनाएँ!

आप अतीत में फैले हुए आनंद को इस दिन आपके पास वापस ला सकते हैं। आज का दिन आपके लिए खास हो , आप को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं!

जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपका जीवन बस गति लेने और समताप मंडल में विस्फोट करने का है। सीट बेल्ट पहनें और यात्रा का आनंद अवश्य लें। जन्मदिन की शुभकामनाएं!

इस जन्मदिन, मैं आपको प्रचुर मात्रा में खुशी और प्यार की कामना करता हूं। हो सकता है कि आपके सभी सपने हकीकत में बदल जाएं और हो सकता है कि पहला किस्मत आज आपके घर आए। उन सबसे प्यारे लोगों में से एक को जन्मदिन मुबारक हो जिन्हें मैंने कभी नहीं जाना था।

आज आपका जन्मदिन आपके लिए बेहद खाश हो , आपके जीवन की सारी तकलीफ दूर हो जाय और आपका जीवन खुशियों से भर जाय, आपके जन्मदिन पर आपको ढेर शारी शुभकामनाएं !

उमंग से भरी आपकी सुबह हो, खुशियों से भरा आपका दिन हो और रौनक से भरा आपका शाम हो, खूब करे जीवन में तरक्की और जग में आपका नाम हो ..आपको जन्मदिन की ढेरो शुभकामनाए !

इन्हें भी पढ़े

Leave a Comment