स्वतंत्रता दिवस बधाई संदेश (Swatantrta Divash Badhai Sandesh) 15 August 2021
Happy Independence Day Wishes In Hindi 2021 : आइए हम सब इस स्वतंत्रता दिवस पर एक साथ राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए काम करने का संकल्प लें, और अपने देश का नाम पूरी दुनिया में उजागर करें. आपको और आपके पुरे परिवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
स्वतंत्रता दिवस भारत की राष्ट्रिय पर्व में से एक है, इस स्वतंत्रता दिवस में देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारत के वीर सपूतो को याद किया जाता है और उन्हें श्रधांजली अर्पित की जाती है.
साथ ही इस दिन सारे देशवाशी एक दुशरे को शब्दों और शायरियो के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाए देते है, इस आर्टिकल में आपके लिए हमने Happy Independence Day Wishes In Hindi को दिए है जिसे आप पढ़ सकते है और शेयर भी कर सकते है.
75वां स्वतंत्रता दिवस बधाई संदेश 15 August 2021
कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए,
Happy Independence Day
स्वतंत्रता दिवस एक ऐसा मौका है जिसका हमें जश्न भी मनाना चाहिए और उनलोगों को याद भी करना चाहिए जिनके संघर्ष के बदौलत यह हमें मिला है.अपने स्वतंत्रता की कद्र करें.
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं, वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूं. क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का, देशभक्त हूं, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ,
हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, जय हिन्द, जय भारत
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा-भारतीय होने पर गर्व है!
जय हिंद, जय भारत, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान, आज़ादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान…
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
अनेकता में एकता इस राष्ट्र को और महान बनाता है, हर किसी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं.
ये बात हवाओं को बताए रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना,
Happy Independence Day
गंगा, यमुना, यहां नर्मदा मंदिर, मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा, सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनायें!
अगर हमें गलतियां करने की स्वतंत्रता नहीं है तो सही मायने में हम स्वतंत्र नहीं हैं- महात्मा गांधी,
Happy Independence Day
Happy Independence Day Wishes In Hindi
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता ,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई ,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Happy Independence Day
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Happy Independence Day
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ, यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
Happy Independence Day
नफरत बुरी है, न पालो इसे, दिलो में खालिश है, निकालो इसे,
न तेरा, न मेरा, न इसका, न उसका, ये सबका वतन है, संभालों इसे!
स्वतंत्रा दिवस की बधाई!
Happy Independence Day
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई ,मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता
Happy Independence Day
रात के अंधियारे में ,जब तक रुतबा रहेगा चाँद का
कारगिल की चोटियों पर ,तब तक फैरता रहेगा तिरंगा शान का
धरती क्या आसमान में ,डंका बजेगा हिंदुस्तान नाम का..!!
Happy Independence Day
दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं..!!
Jai Hindi, Jai Bharat
Happy Independence Day
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा..!!
मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
आजादी के दिन हम सबका येही है नारा,तिरंगा सदा ऊँची बुलंदियों पर रहे हमारा।
75वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
आओ तिरंगे का सम्मान करें,
शहीदों की शहादत को नमन याद करें।
फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं,
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं.
75वां स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
ये नफरत बुरी है ना पालो इसे,
दिलों में खलिश है निकालो इसे,
ना तेरा ना मेरा ना इसका ना उसका,
ये सबका वतन है बचा लो इसे.
दोस्तों आप इन शुभकामनाओ को कॉपी करके अपने दोस्त अपने रिश्तेदार और अपने करीबियों को भेज सकते है और उन्हें Happy Independence Day Wishes In Hindi के जरिये शुभकामना दे सकते है.