Happy New Year Hindi Wishes | New Year msg

New Year Wishes 2021 in hindi

नमस्कार दोस्तों यह बात हम सब जानते है की वर्ष 2020 ने इन्शान को कितने बुरे दिन दिखाए है , पर उम्मीद है की आने वाला साल 2021 आप सबके लिए खुशियों से भरा हो आप निचे लिखे लाइनों के जरिये अपने करीबियों को नए साल की शुभकामना दे सकते है !!.
आपकी आंखों में सजे हैं जो भी सपने और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं है यह नया साल सच कर जाए.. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

happy new year 2023
happy new year 2023

नए साल से केवल केलेण्डर ही नहीं बदलते है, बल्कि नई ज़िंदगी, नया मौका, नया गोल, नये सपनों पूरा करने का करने का 365 दिनों का खूबसूरत क्षण मिलता है, जो आपका होता है।

अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे, रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे नया साल 2021 मुबारक.

हम दुआ करते हैं कि इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर विश्वास दिलाये, हर शाम खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो. नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं.

नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की, चलो मिल बैठ तैयार करे, खुशियाँ अपने आँगन की

इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे इन दुआओं के साथ आपको नया साल मुबारक हो !

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ! दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !

मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है ! दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !

नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ विशेष!

चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ, मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात। आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार।

शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार, मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार। मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।

Leave a Comment