एक अच्छा इंसान कैसे बने | HOW TO BE A GOOD PERSON

एक अच्छा इंसान कैसे बने | HOW TO BE A GOOD PERSON

एक अच्छा इंसान कैसे बने यदि आप इस सवाल का जवाब जनना चाहते हैं इसका मतलब यह हैं की आप अपने आप में बदलाव लाना और अपने आप में सुधार लाना चाहते हैं. क्योंकि अपने आपको एक अच्छा इंसान बनाने के लिए आपको कई तरह के बदलाव से गुजरना पड़ेगा और इन्ही बदलाव के जरिये आप एक अच्छा इंसान बन सकते हैं, इस लेख में हम उन्हीं 10 बातों के बारे में जानने वाले हैं।

achha-inshan-kaise-bane
achha-inshan-kaise-bane

एक अच्छा इंसान कैसे बने

एक अच्छा इंसान बनने के लिए आपको नीचे बताये जा रहें आदतों और बदलाव को शामिल करना होगा. तो चलिए जानते हैं उन बातों क

1. सकारात्मक बने (Be Positive)

सकारात्मकता कही न कही हमारी आदतों से जुड़ा होता हैं . यदि आप एक सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आपको अपनी सोच में बदलाव करना ही होगा। सकारात्मक बने क्योंकि बेहतर आदमी की सबसे बड़ी और पहली पहचान सकारात्मकता होती हैं जो सफल व्यक्ति को उसके बुरे समय में आत्मविश्वासी और मजबूत बनाये रखती हैं. जब आप पाजीटिव रहते हैं तो आपका वातावरण भी पाजीटिव रहता हैं.( जाने हमेशा सकारात्मक कैसे रहें )

2. बेहतर भाषा का प्रयोग करें (Use Better Language)

भाषा सबसे महत्वपूर्ण होती हैं। यदि आप किसी से बात करते समय अपनी भाषा में गलत शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं तो ये आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता हैं। कहते हैं की “जो काम बंदूक की गोली नहीं कर सकती, वो काम कभी-कभी एक मीठी बोली कर सकती हैं।” इसलिए अपनी बोली (भाषा) को मीठी बनाये। अगर आप बेहतर भाषा का प्रयोग करेंगे तो आप बहुत जल्द एक बेहतर इंसान बन सकते हैं। (इन्हें भी जानेबेस्ट Communication Skils pdf)

3. सबकी पसंद बने (Be Everyone’s Favorite)

आप एक बेहतर व्यक्ति तभी बन सकते हैं जब आप सभी की पसंद बन जायेंगे, इसलिए सबकी पसंद बने। आपने किसी ऐसे व्यक्ति को देखा होगा जिसे सब पसंद करते हैं। उसकी आदतों पर गौर करें और उसके व्यक्तित्व पर ध्यान दें। अब इसका मतलब यह बिलकुल यह नहीं की आप उसकी नक़ल करने लगे, बल्कि कोशिश करें की आप उस व्यक्ति से बेहतर बने.(जाने औरो से बेहतर कैसे बने )

4. सबका सम्मान करें (Respect Everyone)

आपने भी कही न कही सूना या पढ़ा होगा की “विनम्र व्यक्ति झुकना जानता हैं” इसी लिए सभी का सम्मान करें, चाहे वो आपसे छोटा हो या बड़ा हो। एक बेहतर व्यक्ति और सबकी पसंद बनना चाहते हैं तो सभी की सम्मान करने का आदत बनाये। अगर आपकी कोई मदद करें तो उसे धन्यवाद कहें की आपका आभारी हूँ।

5. मदत करने वाले बने (be helpful)

किसी ज़रुरतमंद  की मदद करना, एक बेहतर व्यक्ति बनने का अच्छा तरीका हैं जब आप ऐसा करेंगे तो आपको खुद पता चल जायेगा की दूसरों की मदद करने से कितनी खुशी मिलती हैं और अच्छा महसूस होता हैं। कई बार बेवजह किसी राह भटके लोगो को रास्ता बताना भी एक बड़ी मदद साबित हो सकती हैं इस लिए कोशिश करें की दूसरों की मदद करने का मौका कभी हाथ से जाने न दे.

6. जिम्मेदारी लेना सीखें (Learn To Take Responsibility)

दोस्तों जितना आसन हैं इस बात को कहना की “लोगो को माफ़ करना सीखें” लेकिन इसे अपनाना उतना ही कठिन हैं. कई बार लाइफ में हम कुछ लोगो को किसी ऐसी वजह जिससे हम गहरे तरीके से जुड़े हुए हैं, इसके लिए माफ़ करना कठिन होता हैं. पहले किसी को माफ़ करने की वजह को ढूंढे और सोचे की सामने वाले को माफ़ न करने से आपको क्या मिलेगा. और तब सोचे की आपको सामने वाले को माफ़ करना हैं या नहीं.

7. सकारात्मक लोगों के साथ रहें (Be With Positive People)

अपने आसपास के लोगों को देखो और देखें की वो आपको बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। यदि आपको लगता है की वो आपकी मदद नहीं कर सकते है तो जगह बदलें और ऐसी जगह पर रहें जहां सकारात्मक लोग रहते हो। सकारात्मक लोगों के साथ अपने आप को चारों और उनके चरित्र की पहचान करें और जानें की वो आपको बेहतर होने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

8. माफ़ करना सीखें (Learn To Forgive)

जिन लोगों ने आपको चोट पहुंचाई है उन्हें माफ कर दें, इससे आपको शांति और स्वतंत्रता प्राप्त होगी और आप अच्छा महसूस करेंगे। माफी चिकित्सा प्रक्रिया का एक हिस्सा है समझें की लोग आपको दुःख देंगे और गलतियां करेंगे। व्यक्ति के साझा किये गये रिश्तों को समझने और ठीक करने की कोशिश करें।

9. एक रोल मॉडल बनें (Be A Role Model)

जब आप अपने आप को एक रोल मॉडल के रूप में देखेंगे तो आपको दिखाई देगा की आप एक बेहतर व्यक्ति बनने की कोशिश कर रहे है। आपको लोकप्रिय होने की कोई जरुरत नहीं है, अगर आपके बच्चे है तो अपने बच्चों के लिए एक आदर्श बनें यह भी कोई छोटी बात नही होगी.

10. अपने आप को प्यार करें (Love Yourself)

खुद को स्वीकार करें और अपने आप से प्यार करें और अपने आत्मसम्मान बनायें। कभी-कभी हम मतलबी और निर्दयी बन जाते है क्योंकि हमारे पास आत्मसम्मान मुद्दे होते है। अपने आत्मविश्वास के निर्माण पर काम करें ताकि खुश रह सके और जान सकें की आप कौन है। एक बार खुश होने के बाद आपकी मनोदशा बेहतर होगी और आप दूसरों के प्रति दयालु बन जाओगे।

11. गुस्सा ना करें (Don’t Get Angry)

आपने भी कई लोगो को देखा होगा जिसे बहुत ही जल्दी गुस्सा आ जाता हैं. कहा जता हैं की गुस्सा करना कोई गलत बात नहीं हैं पर हमेशा और हर जगह गुस्सा सही नहीं होता. गुस्से में रहने वाले लोगो को ज्यादातर जगहों पर पसंद नहीं किया जाता और आपको एक अच्छे व्यक्ति बनने के लिए सबसे पहले लोगो की पसंद बनना होगा इस लिए गुस्से करने से बचे और गुस्से को कंट्रोल करें. (जाने गुस्से को कैसे कंट्रोल करें)

12. दूसरों को सुनें (Listen To Others)

कुछ लोग आपकी प्रतिभा को पहचान सकते है और आपके जुनून को खोजने में आपकी मदद कर सकते है। इसलिए ऐसे लोगों के बारे में सोचें जो लोग आपकी हमेशा तारीफ, बढाई करते है और आपको बताते है की आप महान है और आपमें कुछ अलग है। इससे आपको  दिशा निर्देश मिलेगा जो आपको एक बेहतर व्यक्ति बना सकता हैं। दूसरों को सुनने से आप अपने अन्दर के टैलेंट को पहचान सकते हैं.

13. ईमानदार रहें (Be Honest)

अगर आप आज एक जूठ बोलेंगे तो कल आपको एक और जूठ 100% बोलना ही पड़ेगा क्योंकि अगर एक जूठ के बाद जूठ नहीं बोलेंगे तो आपकी पहली जूठ पकड़ी जाएगी। जूठे आदमी पर कोई विश्वास नहीं करता और अगर वो सच भी बोलेगा तो भी उसकी बात पर कोई विश्वास नहीं करेगा। अगर आप चाहते है की आपको सभी पसंद करें और सभी विश्वास करें तो जूठ छोड़ दें और ईमानदार रहें, ऐसा करके आप एक दिन बेहतर आदमी बन सकते हैं।

Leave a Comment