अपना स्किल कैसे बढ़ाएं? | How to increase your skill?
दोस्तों आज के समय में चाहे आप कोई जॉब करें या फिर कोई बिजनेस आपके अन्दर किसी न किसी तरह के स्किल (Skill) का होना आवश्यक हैं. क्योकि आज के सयय में रोजगार के अवसर की बात करें तो रोजगार के लिए भी आपको किसी ना किसी क्षेत्र में माहिर होना ही होगा. अब यह सवाल आता है की आखिर “स्किल क्या होता हैं ?” स्किल को हिंदी में योग्यता या फिर कुशलता कहते हैं. कुशल होने का सीधा मतलब हैं किसी एक क्षेत्र में माहिर हो जाना.

अब “स्किल क्या होता हैं ?” यह जानने के बाद आइये जानते हैं की अपना स्किल कैसे बढ़ाएं?
दोस्तों स्किल को बढाने और स्किल को इम्प्रूव करने के वैसे तो कई तरीके हैं, इनमे से हम कुछ इफ्फेक्टिवे तरीको के बारे में जानते हैं-
- अपनी प्रतिभा (tailent) को पहचानना
- प्रतिभा पर रोजाना काम करना
- नई चीजो की खोज करते रहना
- अपने आपको परखते रहना
- मौके की तलाश व प्रदर्शन
- कमियों को ढूँढना और पूरा करना
01. अपनी प्रतिभा (tailent) को पहचानना:-
दोस्तों किसी भी क्षेत्र में माहिर होने के लिए आपको पहले अपना क्षेत्र को चुनना पडेगा, और जाहिर सी बात हैं की क्षेत्र चुनना सबसे कठिन काम होता हैं. क्षेत्र चुनने के लिए आपको पहले अपने tailent को पहचानना होगा. क्योकि आप तब तक उस क्षेत्र में माहिर नहीं बन सकते जब तक आप आपने अपने प्रतिभा के दम पर कुछ बेहतर नहीं कर लेते.
02. प्रतिभा पर रोजाना काम करना:-
अब जब आपने अपना tailent पहचान लिया और अपने tailent पर काम करना सुरु कर दिया तब आप अपने काम को जारी रखें, और अपने काम को जारी रखने के साथ-साथ अपने प्रतिभा पर रोजाना काम भी करते रहना होगा.
अपने प्रतिभा पर रोजाना काम करने से आप अपने आपमें बेहतर बनते जाते हैं. और अपने क्षेत्र में निपूर्ण होते जाते हैं.
03. नई चीजो की खोज करते रहना:-
यह बात हमेशा याद रखें की आप जिस भी क्षेत्र को चुन रहें हैं या जिस भी फिल्ड में आप एंटर हो रहे हैं, उसमे पहले से ही कई लोग घुस चुके हैं. यदि आप अपने स्किल में पूरी तरह निपूर्ण और एडवांस होना चाहते हैं तो आपको अपने स्किल पर काम करते-करते नई नई चीजो का खोज करना होगा. आज के समय में जितने भी सक्सेस हुए व्यक्ति हैं चाहे वह सर रतन जी टाटा हो, इलोन मस्क हो या फिर बिल गेट्स सबसे अपने क्षेत्र में अपने स्किल के दम पर खोज कर कुछ नया किया तब आज कर आज वे इतने सफल हैं.
04. अपने आपको परखते रहना:-
जब आप अपने स्किल के दम पर अपने क्षेत्र मे आगे बढ़ते जायेंगे तब आपके सामने कई तरह की परेशानिया देखने को मिलती हैं.
और तब आपको जरूरत पड़ती हैं अपने आपको परखने की. जब-जब आप अपने आपको परखते हैं तब आपको अपनी कमिया और खुबिया जानने को मिलती हैं और आप अपने आपको बेहतर बनाते हैं.
05. मौके की तलाश व प्रदर्शन:-
देखिये जब भी आपके अन्दर कोई प्रतिभा होती हैं तब आपको मौके की तलाश करते रहना होगा, जब आपके अन्दर स्किल डेवलप होता हैं तब उसे लोगो तक आपको पहुचाना होता हैं. और यहाँ काम आता हैं मौके की तलाश करना. जब भी आपको अपने स्किल का प्रदर्शन करने का मौका मिले उस मौके को अपने हाथ से मात जाने दे.
06. कमियों को ढूँढना और पूरा करना:-
देखियें कमियों की बात करें तो कमिया सबमे होती हैं कोई भी इन्शान परफेक्ट नहीं होता. इसी लिए आपको भी अपने वीक पॉइंट को पकड़ना होगा और आगे बढना होगा अपने उन कमियों को सुधारते हुए. और आप इसी तरह अपने स्किल को इम्प्रूव करते हुए आगे बढ़ते जायेंगे.
अपना स्किल कैसे बढ़ाएं? इस सवाल के जवाब के बाद आइये जानते हैं की आज के समय में आप किन क्षेत्रो में अपना स्किल ग्रो कर सकते है और एक बेहतर करियर पा सकते हैं.
- 2022 में छात्रों और पेशेवरों के लिए करियर (Careers for students and professionals)
- डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)
- फुल स्टैक डेवलपर (Full Stack Developer)
- ब्लॉकचेन इंजीनियर (Block Chain Engineer)
- DevOps इंजीनियर (DevOps Engineer)
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर (Artificial Intelligence Engineering)
- टेक्निकल राइटर (Technical Writer)
2022 में छात्रों और पेशेवरों के लिए करियर-
वे दिन गए जब सबसे अधिक वेतन पाने वाली नौकरियां सिर्फ डॉक्टर, चार्टर्ड अकाउंटेंट औ
र सरकारी कर्मचारी थे। वर्तमान में, ऐसे कई पेशे हैं जो हाई सैलरी और जॉब सैटिस्फैक्शन प्रदान करते हैं। अगर आप स्टूडेंट या प्रोफेशनल हैं तो करियर का सही रास्ता चुनना ज्यादा जरूरी है। ज्ञान, कौशल, प्रशिक्षण और सर्टिफिकेशन प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित करना शुरू करें।
डेटा साइंटिस्ट (Data Scientist)-
अगले दस वर्षों तक 31% की अनुमानित वृद्धि दर के साथ, डेटा साइंटिस्ट एक आकर्षक करियर विकल्प है जो अत्यधिक उच्च वेतन, अद्भुत विकास के अवसर और वैश्विक मान्यता प्रदान करता है। डेटा वैज्ञानिक बनने के लिए आवश्यक बुनियादी कौशल प्रोग्रामिंग भाषाएं, गणितीय कौशल, मशीन लर्निंग और डेटा विजुअलाइज़ेशन तकनीक हैं।
फुल स्टैक डेवलपर (Full Stack Developer)-
एक फुल-स्टैक डेवलपर क्लाइंट-साइड और सर्वर-साइड दोनों पर काम करता है। फुल स्टैक डेवलपर्स की मांग में 20% की वृद्धि हुई है और इस करियर विकल्प को भारत में सबसे अधिक भुगतान करने वाला पेशा माना जाता है। आवश्यक कौशल हैं, एचटीएमएल, सीएसएस, जावास्क्रिप्ट, गिट और गिटहब, बैकएंड प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, फ्रेमवर्क, वेब आर्किटेक्चर, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम।
ब्लॉकचेन इंजीनियर (Block Chain Engineer)-
2021 के बाद से यह पेशा एक महत्वपूर्ण विकास दर और पारंपरिक डेवलपर्स की तुलना में 50-100% अधिक वेतन के साथ उच्चतम मांग में है। यदि आप एक ब्लॉकचेन डेवलपर/इंजीनियर के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके पास क्रिप्टोग्राफी, डेटा संरचना, एल्गोरिदम, कंप्यूटर नेटवर्किंग, डिसेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशन्स जैसे स्किल्स पर अच्छी कमांड होनी चाहिए।
DevOps इंजीनियर (DevOps Engineer)-
दुनिया भर के व्यवसाय DevOps-संबंधित तकनीकों पर स्विच कर रहे हैं। लोकप्रिय जॉब पोर्टल्स ने DevOps से संबंधित नौकरियों में लगभग 75% की वृद्धि देखी है। प्रोग्रामिंग ज्ञान, सॉफ्टवेयर कॉन्फ़िगरेशन और डिप्लॉयमेंट, सीआई / सीडी पाइपलाइनों की समझ, ऑटोमेशन टूल्स, नेटवर्किंग और सिक्योरिटी, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट स्किल्स आवश्यक कौशल हैं।
डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट (Digital Marketing Specialist)-
डिजिटल मार्केटिंग डोमेन में 2025 तक 60-65 मिलियन नई नौकरियों के अनलॉक होने की उम्मीद है। करियर के लिहाज से डिजिटल मार्केटिंग लगातार विकसित हो रहा है। डिजिटल मार्केटिंग स्पेशलिस्ट का रोल 860,000 जॉब ओपनिंग्स और 230,000 डिजिटल मार्केटिंग पेशेवरों की कमी के साथ शीर्ष दस सबसे अधिक मांग वाले व्यवसायों में से एक है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर (Artificial Intelligence Engineering)-
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से 2.4 मिलियन रोजगार सृजित होने की उम्मीद है। इसका सीधा सा मतलब है कि इस डोमेन में नौकरी अत्यधिक सैटिस्फैक्शन और हाई सैलरी प्रदान करती है। एआई इंजीनियर बनने के लिए आपको प्रोग्रामिंग कौशल, गणित, एमएल एल्गोरिदम, नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग का गहन ज्ञान होना चाहिए।
टेक्निकल राइटर (Technical Writer)-
यदि आप तकनीकी रूप से कठिन या जटिल सामग्री को स्पष्ट और संक्षिप्त सामग्री में बदलने में सक्षम हैं, तो यह करियर विकल्प सिर्फ आपके लिए है। एक तकनीकी लेखक के लिए नौकरी के अवसर अगले दशक तक 12% बढ़ने की उम्मीद है। यह करियर ग्रोथ, जॉब से संतुष्टि और मौद्रिक लाभ के मामले में एक आकर्षक करियर विकल्प है। एक तकनीकी लेखक बनने के लिए आपके पास उत्कृष्ट लेखन, भाषा, संचार, अनुसंधान और रखोजपूर्ण कौशल होना चाहिए। परिवार और दोस्तों के साथ साझा करें। सबको फायदा होने दें।
दोस्तों मै उम्मीद करता हु की aatmmnthn.in में दी गयी जानकारी अपना स्किल कैसे बढ़ाएं? | How to increase your skill? आपको अच्छी और उपयोगी लगी हो तो कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों ताल शेयर जरूर करें.