जिंदगी में आगे कैसे बढ़े? | जाने इन 5 बातो को | how to move forward in life

जिंदगी में आगे कैसे बढ़े? how to move forward in life?

हमने बहुत से ऐसे लोगों को देखा हैं जो यह सवाल करते हैं जिंदगी में आगे कैसे बढ़े? जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए क्या करें ?  यह सवाल हर कोई नहीं करता यदि आप इस आर्टिकल में हैं तो आपके मन में भी जिंदगी में आगे कैसे बढ़े यह सवाल होगा हैं .और उन्हीं में से कई सारे लोग अपनी जिंदगी में कीमती समय को बेकार चीजों और फालतू बातों पर बर्बाद कर देते हैं। या अपने Daily Routine में ऐसे कामों पर या ऐसी बातों पर Time Waste कर देते हैं जिनसे उन्हें कोई फायदा नहीं होने वाला हैं। उल्टे उन्हें कभी- कभी मानसिक तनाव “टेंशन” का सामना करना पड़ता है। कुछ लोग बिना मतलब की बातों पर भी अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाते रहते हैं और भूत भविष्य की बातों में उलझे रहते हैं , और अपना समय ऐसे ही चीजों में जाने देते हैं जो उन्हें जिंदगी में कभी भी आगे बढ़ने नहीं देता हैं ।

how to move forward in life

 

दोस्तों, बेमतलब या बेकार (valueless) बातों या कामों के बारे में सोचने से या उन पर समय बर्बाद करने से न केवल मानसिक परेशानी और तनाव मिलता हैं बल्कि अपनी खुशी और मुस्कराहट भी आपसे दूर हो जाती है। जिससे आप और कोई भी इन्सान जो इन चीजों से गुज़रता हैं अपनी life को enjoy करना भूल जाते हैं, जिंदगी को खुशी से जीना भूल जाते हैं। चलिए आज के इस आर्टिकल में जानते हैं की जिंदगी में आगे कैसे बढ़े –

जिंदगी में आगे कैसे बढ़े की रूप रेखा – 

  • भूत भविष्य की बातों के बारे में चिंता करना।
  • खुद की तुलना दूसरों से करना  
  • सभी को खुश करने की कोशिश न करें 
  • जो पास नहीं उसकी ख़्वाहिश करना  
  • सही समय का इन्तजार करना 

1. भूत भविष्य की बातों के बारे में चिंता करना।(Worrying about things in the past and future)-

हम में से ज्यादातर लोग अपनी पुरानी गलतियों या बीती हुई बातों के बारे में सोच सोचकर परेशान होते रहते हैं। पुरानी बातों को याद कर करके रोते हैं। या बीते हुए समय को याद करके अफ़सोस करते रहते हैं कि हम ये नहीं कर पाये, हम वो नहीं कर पाये या हमारे साथ ऐसा क्यू हुआ या हमारे साथ वैसा क्यू नहीं हुआ और भी न जाने क्या क्या । उसी तरह हम भविष्य के बारे में बहुत ज्यादा सोच सोच कर परेशान होते रहते हैं। और बहुत ज्यादा तनाव ले लेते हैं। दोस्तों, आपका past बीत चुका हैं और future अभी आया नहीं हैं। इसलिए भूत भविष्य की चिंता छोड़कर अपने वर्तमान (present time) पर focus करें। और जितना हो सके, वर्तमान में अच्छा सोचे, और अच्छा करें और अपना best दें।और यह सोच आपको जिंदगी में एक सफल इंसान बनाने में मदद करेगी। (जानेमन को शांत रखने के आसान तरीके )

2. खुद की तुलना दूसरों से करना (compare yourself to others)-

किसी से खुद की तुलना करना आपकी खुशियों को चुरा लेता हैं। आप जिंदगी भर दूसरों से खुद की तुलना करके अपना समय नष्ट कर सकते हैं लेकिन उससे कुछ प्राप्त नहीं कर सकते। दुनिया में आज हर एक व्यक्ति और उसकी दिनचर्या उसकी जिंदगी आपसे काफी अलग हैं कोई भी व्यक्ति आज जो कुछ भी हैं या जिस भी मुकाम पर हैं, अपनी मेहनत, सोच और काबिलियत या खुद की वजह से हैं। इसी लिए यदि कोई आपसे ज्यादा सफल है तो तुलना नही मेहनत करें।

3. सभी को खुश करने की कोशिश न करें(don’t try to please everyone)-

हर एक इंसान की अपनी एक अलग जिन्दगी है। सबकी अपनी अपनी अलग सोच है। आप हर किसी को या हर किसी की हर एक बात को पसन्द नहीं कर सकते। उसी तरह आपकी हर एक बात या आपका हर एक काम हर किसी को पसंद नहीं आ सकता। आप हर किसी को प्रभावित नहीं कर सकते। आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते। आपके आलोचक आपको हर जगह मिल जायेंगे। इस लिए हर किसी को खुश करने की कोशिस न करे बल्कि अपनी ख़ुशी तराशे। (इसे भी जाने खुश रहने वालो की 05 आदतें )

4. जो पास नहीं उसकी ख़्वाहिश करना (the wish of the one who does not have)-

दुनिया में कुछ लोग हर उस चीज को पाने की कोशिश करते हैं, या ख़्वाहिश रखते हैं जिसे वो दूसरों के पास देखते हैं लेकिन वो खुद के पास होती ही नहीं हैं। किसी चीज को पाने की ख़्वाहिश रखना गलत नहीं हैं, लेकिन उसे पाने के लिए बेकरार होना या परेशान होना, ये गलत हैं। एक बात ध्यान रखें, आप हर उस चीज को नहीं पा सकते हैं जिसे आप चाहते हैं। और अगर पा भी सकते हैं तो एकदम से नहीं पा सकते। दुनियां में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके पास वो चीजें भी नहीं हैं जो आपके पास हैं। जिसे आप पाना चाहते हैं उसके लिए आप पहले मेहनत करे साथ ही जो भी आज आपके पास हैं उसकी कदर करें क्योंकि “जैसी जिंदगी आप अभी जी रहे हैं न जाने आज  भी वह लाखों लोगो का सपना हैं ”

5. सही समय का इन्तजार करना(Waiting for the right time)-

आज भी कई लोग हैं जो अपने काम को इस लिए शुरु नहीं कर पते क्योंकि वह किसी सही समय का इंतजार करते हैं और वह समय आते आते आपसे कई लोग आगे निकल जाते हैं और आप पीछे ही रह जाते हैं फिर उस सही समय के इंतजार में वो काम कभी शुरू नहीं हो पाता । और अगर शुरू हो भी जाता हैं तो काफी वक्त बर्बाद करने के बाद। आपको यह बात समझनी होगी की सही समय किसी के लिए कभी नहीं आता बल्कि हमें खुद अपने समय को सही बनाना होता है।

तो दोस्तों यदि आपने यह जिंदगी में आगे कैसे बढ़े? आर्टिकल पूरा पढ़ा है तो मै उम्मीद करता हु की इस आर्टिकल में बताई गयी बाते जरूर से समझ आ गयी होगी और पता चल गया होगा की आपको क्या करना है और क्या नहीं ! “आत्ममंथन”

इन्हें भी पढ़े –

 

Leave a Comment