समय की बचत कैसे करे | How To Save Time In Hindi ?

समय की बचत कैसे करे – 

समय की बचत कैसे करें दोस्तों हम चाहे तो अपने जीवन में हर चीज अपनी मेहनत और पैसों से खरीद सकते है ! पर समय ही एक मात्र ऐया चीज होता है जिसे हम दुनिया के कीसी भी धन से नही खरिद सकते , समय की बचत कैसे करे यह हम नहीं जानते है, किसी कहने वाले ने बिल्कुल सही बात कही है की “ समय सबसे अमूल्य चीज है “ हमें हर एक चीज समय आने पर ही मिलती है , पर कुछ चीजे हम अपने समय की बचत कर के भी हासिल कर सकते है !एक सफल व्यक्ति बनने के लिए हमें सीखना पड़ेगा की समय की बचत कैसे करे, अगर कोई मुझसे पूछे की आप अपने जीवन में क्या बचाना पसंद करेंगे तो मेरा जवाब तो समय ही होगा क्योकि ‘ समय बड़ा बलवान होता है !!

SAMAY KI BACHAT KAISE KARE
SAMAY KI BACHAT KAISE KARE

 

रूप रेखा –

  • समय की कीमत समझना · 
  •  कामो की सूचि बनाना · 
  •  जरूरी कामो को पहले करना · 
  •  बेकार की बातो में ध्यान न देना · 
  •  मोबाईल का उपयोग · 
  •  बिन बुलाये मेहमान से दूर रहना · 
  •  आपकी सेहत

तो आइये जानती है अपने समय को बचाने के 07 तरीके –

1. समय की कीमत समझना (Understanding The Value Of Time)– 

दोस्तो आज की दुनिया कुछ इस तरह की है , यदि कोई चीज सस्ती या मुफ्त में मिल जय तो उसकी इज्जत काम समझी जाती है ! ठीक उसी तरह इंसान समय को समझने की भूल कर बैठता है और यह भूल आगे उसे बेकार सी स्थिति में ले जाती है , जहा से उठना थोडा कठिन होता है ! समय का सही उपयोग और उसकी बचत से पहले हमें जरूरत है की हम उसकी कीमत को पहचाने और समय की इज्जत करे ! हम इतिहास में बुजुर्गो के अनुभव में अक्सर देखते और सुनते है की समय की ताकत कुछ भी कर सकता है और कई मायनो में सच भी है !!

2. कामो की सूचि बनाना (To Do List)– 

अक्सर कई बार हम अपने काम में जल्दबाजी करने के कारण या व्यवस्तता की वजह से कुछ जरूरी कामो को या जरूरी चीजो भूल जाते है जिसकी वजह से बाद में हमें ही हानि उठानी पड़ती है ! तो इससे बेहतर है की हम अपने दिन भर की कामो की सूची बना कर रखे , ताकि हम अपने जरूरी कामो को वक्त पर पूरा कर पाए और कोई काम छुटे ना यह हमें हमारे समय की बचत करने में मदद साबित होगा !

3. जरूरी कामो को पहले करना (Do Important Things First)- 

भूल तो हम सब करते है और यह मानव जीवन मे बेहद ही आम बात है , पर कई बार हम अपने काम को सुरु करते करते अपने सबसे महत्वपूर्ण काम को बाद में कर लेंगे कह कर टाल देते है , और फिर कामो में व्यस्त हो जाने की वजह से अपमा सबसे महत्वपूर्ण कार्य भूल जाते है जो हमारे पूरे दिन को बिगाड़ने के लिए काफी होता है ! तो हम ध्यान रखे कि हम अपना सबसे महत्वपूर्ण कार्य बाद में न टाल कर उसे ही सबसे पहले पुरा कर ले और इससे हम अपने समय को ज्यादा से ज्यादा बचा कर उसका उपयोग किसी और कार्य मे कर सकते है !!

4. बेकार की बातों मे ध्यान (Focus On Useless Things)- 

जिस तरह हर सिक्के का दो पहलू होता है ठीक वैसे ही , हम अपने दिनचार्य मे न जाने कितने लोगों से मिलते है कितनी ही चीजे करते है और हम अलग अलग बाते करते और सुनते है उनमें ध्यान भी देते है , ऐसे में कुछ बाते ऐसे होती है जो हमारे बिल्कुल भी काम की नही होती और हम फिर भी उसे मनोरंजन के लिए सुनते है , यह हमारे ज्यादा से ज्यादा समय बर्बादी का एक जरिया हो सकता है हम कोसिस करे कि बेकार की बातों से बचे औऱ अपने समय को सही चीजो में लगा सके समय का उपयोग बेकार की बातों में न लगाना भी समय बचत का बेहद की कारगर तरीका है !!

5. मोबाइल का उपयोग (Mobile Access)- 

आज कल के समय मे मोबाइल की क्रांति उचाई पर है एक तरफ यह नई नई चीजों को लोगो तक पहुचाने और सुचना के साथ न जाने कितने ही उपयोगी चीजो का काम अकेले ही कर रहा है पर ,इसका ज्यादा उपयोग आपके समय को बेहद क्षति पहुचा सकता है , मोबाइल का उपयोग एक तरफ क्रांति कारी साबित हो रहा है तो दूसरी तरफ कही न कहि विनाश का कारण भी बन रहा है !!

6. बिन बुलाए मेहमान से दूर (Away From Uninvited Guests)- 

अब बात यहा पर रिश्तेदारों की नही है , बात उन कामो की है जो आप न चाहते हुवे भी उसे करने को राजी हो जाते है , बेवजह उन सभी चीजों की जिम्मेदारी ले लेते है जो आपकी है ही नही और यह आपका समय भारी मात्रा में व्वर्थ कर सकता है तो , कोशिस करे ऐसे कामो से बचने की जो बिन बुलाए मेहमान की तरह हो !!

7. सेहत (Health)- 

आज के समय मे एक अच्छी सेहत किसे नही चाहिए , पर भाग दौड़ के चक्कर मे हम अपने सेहत पर ध्यान देना ही बंद कर देते है , पर क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी सेहत आपके समय पर कितना प्रभाव डालती है , जब आप स्वस्थ और तन्दरुस्त होते हो तब आपमें अपने काम को पूरा करने में तेजी और फुर्ती दिखाई देती है वही दूसरी ओर जब आपकी सेहत आपका साथ न दे तब उस हालात में अपने काम को पूरा कर पाना संभव नही हो पाता है , तो यहां पर हमारे समय का सम्बंध सेहत के साथ होना जरूरी है तो सेहत पर ध्यान देना भी बेहद आवश्यक है !!

तो ये थी ऐसे 07 मुख्य बाते , जिससे आप अपने समय की बचत कर उसे कहि और सही जगह पर खर्च कर सकते है !! उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल औऱ जानकारी उपयोगी लगी हो , इसे अपनो के साथ शेयर करना न भूले | धन्यवाद अतममन्थन 

इन्हें भी पढ़े:- 

Leave a Comment