लॉकडाउन में अपने समय का सदुपयोग कैसे करें | Aatmmnthn

SAMAY KA SADUPYOG KAISE KARE
SAMAY KA SADUPYOG KAISE KARE

कोरोना महामारी के चलते लगभग सभी राज्य में लॉकडाउन चल रहा है. हर ऐसे हालातों में सभी अपने घर के अंदर है चाहे वह विद्यार्थी हो या ऑफिस में काम करने वाला कोई इंसान , और इस लॉकडाउन के चलते स्कूल कॉलेज को भी अभी नहीं खोलने के आदेश जारी हुए हैं तो ऐसे में सवाल है कि विद्यार्थी घर में अपना समय का सदुपयोग कैसे करें ,लॉकडाउन में अपने समय का सदुपयोग कैसे करें यदि आप अपने करियर और अपनी पढ़ाई को लेकर सीरियस है तो कृपया इसे अंत तक जरूर पढ़ें –

1 स्किल डेवलप करें –

इस बात को तो आपने भी महसूस किया होगा कि लॉकडाउन में छात्रों के पास समय ही समय है. ऐसे में कुछ समय अपनी कमियों को दूर करने के लिए भी निकालें जैसे कि आप अपनी भाषा पर पकड़ मजबूत कर सकते हैं. किसी विषय में आपको होने वाली परेशानियों पर ज्यादा ध्यान देकर उन्हें दूर सकते हैं. अपने मुख्य विषयों के बेसिक टिप्स पर ध्यान दें सकते है . प्रतियोगी परीक्षाओं में इस्तेमाल होने वाले कुछ फार्मूला या टिप्स पर भी मेहनत कर सकते हैं और अपने आपको खुद से भी बेहतर बना सकते है.

2 ऑनलाइन कोर्स का सही इस्तिमाल –

इस लॉकडाउन के समय में विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट सबसे बड़ा सहारा बनकर उभरा है यह बात तो आप जान ही गये होंगे. आज इंटरनेट पर कई ऐसे एजुकेशनल ऐप मौजूद हैं, जो आपको अपने विषय को आसानी से समझने में मदद कर सकते हैं अगर आप पहल करे तो . चलिए मैं आपको कुछ उदाहरण के रूप में बताता हूं – इनमें बाईजूज लर्निंग एप, अनअकेडमी, यूट्यूब चैनल्स या एजुकेशनल वेबसाइट्स का सहारा आप ले सकते हैं

3 अपने कोर्स से हटकर कुछ जानने का मौका –

यदि आप एक स्टूडेंट है तो यह बात आप भली भांति समझ सकते है कि स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स पर सिलेबस को पूरा करने का ही बोझ इतना होता है कि वो बाकी विषय के बारे में जान ही नहीं पाते.

ऐसे में ये लॉकडाउन छात्रों को उनके विषय से हटकर पढ़ने का भी एक सुनहरा मौका दे रहा है. छात्रों को यह समझना चाहिए कि वे इस समय में ऐसे विषय के बारे में भी पढ़ें जो उनके जीवन मे कई अन्य तरीकों से काम आ सकता है.

4 अपने शरीर पर ध्यान –

अब आप में से कई विद्यार्थी या कई लोग ऐसे हैं जो काम के साथ पढ़ाई भी करते हैं , और इन दोनों कामों के चलते भी अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाते थे और इसका मुख्य कारण था समय का अभाव लेकिन आपके पास अभी एक मौका है कि आप अपनी सेहत पर फिर से ध्यान देना शुरू कर सकते हैं और अपनी सेहत को अच्छा बना सकते हैं कहा जाता है ” एक अच्छी सेहत एक बेहतर भविष्य की निशानी हो सकती है ” तो इस्लाम डॉन का फायदा उठाते हुए आप अपने सेहत पर काम सकते हैं.

5 ऑनलाइन पढ़ाई –

वैसे तो ज्यादातर स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास लेने शुरू कर दी हैं. और उम्मीद है कि आप भी ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे होंगे छात्र ऑनलाइन क्लास में बताए जा रहे काम और निर्देशों का स्कूल क्लास की तरह ही पालन करें. इससे उन्हें विषय को समझने में तो आसानी होगी ही साथ ही स्कूल खुलने पर कोर्स पूरा करने का दबाव एकदम नहीं पड़ेगा.

दोस्तों यदि आप एक विद्यार्थी हैं तो आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए इन बातों का पालन भी करना चाहिए और अपना समय लॉकडाउन में बेहतर तरीके से गुजारे वह भी घर में रहकर क्योंकि बाहर की हालत आपको भी पता है ! घर मे रहे सुरक्षित रहे !! “धन्यवाद

और पढ़े – 

Leave a Comment