जीवन की सबसे कड़वी सच्चाई ! AATMMNTHN

जीवन की सबसे कड़वी सच्चाई !

कई कई बार आप और हम अपनी जिंदगी से निराश हो जाते है और वही दूसरी ओर कोई इंशान बस हमारे जैसे जिंदगी जीने का सपना देखते रह जाता है !

यह ठीक वैसा ही है जैसे सड़क के किनारे खड़ा बच्चा जाते हुए गाड़ी को देख कर उसमे बैठने की तीव्र इच्छा अपने मन मे प्रकट कर रहा होता है और अंदर उस गाड़ी में बैठा वयक्ति अपने कामो और अपने सपनो को सोच कर रो रहा होता है ! जीवन मे जो अब तक हासिल हुआ है उसे संजो कर रखना मानव जीवन मे अब यह कला कम होती जा रही है और यह हमारी जीवन की सच्चाई है !

07 ऐसी सच्चाई के बारे में जो कडवी तो है पर सत्य है !

1.सुरवाती दिनों की रिस्ते और सुरवाती दिनों के सौख ज्यादा देर तक नही टिकते – यह बीलकुल उस मिठाई ककू तरह ही तो होता है जो सुरवात में मीठा तो लगता है पर जब इसे रोज रोज खाने की बात कह दी जाय तो लोग बहाने बनाने लग जाते है और उन चीजों से भी दूर भागने लगते है जो उसे सुरु में तो काफी पंसद था पर अब नही !!

2.झूठे दोस्त बनाने से अच्छा सच्चे दुश्मन बना लो – यह बात तो सच है कि सौ अनजान लोग आपको उतना क्षति नही पहुचा सकते जितना कि एक अकेला अपना पहुचा सकता है , क्योकि वह जानता है हमारी कमजोरीयो को और वह उसका फायदा कैसे भी उठा सकता है !!

 

3.सर्प के दाँत और इंसान के मन मे कितना जहर भरा है यह बता पाना नामुमकिन है इंसान के मन मे भरा जहर हर नुकसान दयाक चीजो से कही ऊपर रहता है , किसी जीव या जानवर के द्वारा काटे गए घाव तो बड़ी ही आसानी से भर जाते है पर लोगो के शब्दों के जहर से मिली घाव का कोई इलाज नही होता !!

5.जिंदा को खाना नही और मारने पर महाभोग – दिखावी दुनियां के चेहरे से पर्दा हटा कर सच सामने लाती समाज की एक सच्चाई जहा एक ओर खाने को तरसता इंसान और उसके गुजर जाने के बाद भंडार करवाना !!

6.करनी और भरनी – यह बात हमेशा से सच होते आ रही है , की जैसा कर्म इंसान अपने जीवन में करता है उसका फल भी तो उसी के हिसाब से ही मिलेगा , कोई भी काटो का पौधा लगा कर मीठे फल की उम्मीद नही कर सकता ! वो कहते है ना ” जैसी करनी वैसी भरनी ” !!

7.जन्म और मृत्यु – दुनिया मे आना और यहां से जाना जीवन में एक मात्र सार है , पर किस उद्देश्य से आप यहां आए हो और क्या हासिल कर के यहां से जाना चाहते हो यह बताता है आपकी जिंदगी कैसी होने वाली है !!

ये थी जीवन की 07 कड़वी सच्चाई जो हर मनुष्य को समझना चाहिये और इसके बारे में हर किसी को जानना बेहद जरूरी है !! ” आत्ममन्थन “

और पढ़े –

 

Leave a Comment