खुद को बेहतर कैसे बनाये? khud ko behtar kaise banaye

How to make yourself better : दोस्तो जब भी हम कीसी ऐसे इंशान को देखते है जो भीड़ में भी लोगो से अलग लग रहा होता है या यूं कहें कि आकर्षक लग रहा होता है ! तब उन्हे देख कर हम कई बार यह बात जरूर सोच लेते है कि खुद को बेहतर कैसे बनाये क्या हम भी ऐसा ही बन सकते है ? तो इसका जवाब है ‘हा’ पर यह आसान नही है आपको लोगो से अलग और बेहतर बनना होगा और लोगो से अलग बनने के लिए कुछ बाते है जो आपको खुद को बेहतर कैसे बनाये जानना बहुत ही जरूरी है जिसका उपयोग आप कर सकते है , तो आईये जानते है कुछ ऐसी बातों के बारे में खुद को बेहतर कैसे बनाये

KHUD KO BEHTAR KAISE BANAYE
KHUD KO BEHTAR KAISE BANAYE

खुद को बेहतर कैसे बनाये (khud ko behtar kaise banaye)-

  • अपने आपको समझे 
  • अपनी पसंद चुने 
  • चीजो की सूची बनान 
  • अपना काम समय पर करना 
  •  कल से बेहतर करने की कोशिस 
  • लोगो को परखना 
  •  सवाल पूछे 
  • लोगो को खुश करना बंद करे 
  • दुसरो से तुलना

खुद को बेस्ट कैसे बनाये –

1. अपने आपको  समझे – 

दुनिया मे हर इंशान अपने आप मे अलग और अमूल्य है ! हर किसी के अंदर एक ऐसी कुछ न कुछ काबिलियत होती ही है जिसमे वह निपुर्ण हो और उस काम मे या उस चीज में औरो से बेहतर होता है ! जरूरत है तो बस उस काबिलियत को जानने और परखने की , अगर आप अपनी काबिलियत पहचान लेते है तो वह आपके लिए एक हथियार साबित होगा जिससे आप जिंदगी की हर जंग जीत सकते है और खुद को बेहतर बना सकते हैं !

2. अपनी पसंद चुने – 

कई बार जब हम किसी काम को अपने हाथ मे लेते है तब हम उस वक्त उसे करना चाहते है पर अपनी रुचि और अपना ध्यान ज्यादा देर तक उस पर टीका नही पाते है ! और यही कारण है , जिसकी वजह से हम किसी काम को करते तो है पर उसे बेहतर तरीके से नही कर पाते पर जब हमें अपनी पसंद का काम करने को मिल जाय तब उसे करने में हमे अलग ही खुशी मिलती है और सफल होने सम्भावना बढ़ जाते है !

इन्हें भी पढ़े- सक्सेस लाइन इन हिंदी | यह लाइने आपको सफल बना देगी

3. चीजो की सूची बनाना – 

अपने दिन की सुरवात से ही अपने समय को सही से उपयोग में लाने के लिए हमे अच्छी तैयारी करनी पडती है ! और इसी में का छोटा सा हिस्सा है अपने कामो की सूची बनाना , यह काम बेहद छोटा सा लगता है पर यह हमारे दिन के सारे कामो को आसान तरीको से सही समय मे पूरा करने में बेहद मदतगार साबित हो सकता है और अपने कामो के बारे में हमे ज्यादा सोचना नही पड़ता !!

4. अपना काम समय पर करना – 

अपने काम को सही समय पर करना एक सफल व्यक्ति की आदतों में शामिल होता है ! कामो को सही समय पर करने के लिए दिनचर्या में शामिल करना होगा यह नियम आपको अपने काम को सही समय मे करने में मदत करता है ! सबसे जरूरी चीज यह है कि आप अपना वह काम पहले करे जो सबसे ज्यादा जरूरी हो !!

5. कल से बेहतर करने की कोशिस – 

 यह बात तो हम देखते आ ही रहे है कि कोई भी बदलाव अचानक नही होता और एक ही दिन में नही होता पर एक दिन जरूर होता है ! कोशिस करे कि आप हर एक दिन अपने आप को बीते कल से बेहतर बनाने की कोशिस करे तब जा कर आप अपने अंदर बदलाव को महसूस कर सकेंगे और अपने आप को बेहतर बना पाएंगे !!

6. लोगो को परखना – 

स्वामी विवेकानंद जी कहते थे कि ” आपके दोस्त और आपके मॉहोल तय करते है कि आपका आने वाला समय कैसा होने वाला है ! यह बात उस चीज पर निर्भर करता है की आप किस तरह की चीजो को देखते सुनते और अपने व्यवहार में लाते है , अपने जीवन मे लोगो को समझना और परखना बेहद जरूरी है ! आप पहले परखे फिर तय करे कि कैसे लोगो के साथ जुड़ना है और कैसे लोगो के साथ नही !!

7. सवाल पूछे – 

सवाल पूछना एक समझदार इंशान की बेहतरीन खूबियों में से एक होती है , जब भी कोई बात या कोई चीज समझ न आये तो आप उसके बारे में बेझिझक सवाल करे और उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिस करे यह आपको अन्य लोगो से अलग और बेहतर बनाता है !!

8. लोगो को खुश करना बंद करे – 

दुनिया मे न जाने कितने अलग अलग तरह के लोग होते है , जिनमे से कुछ कक हमारा काम पसन्द आता है और कुछ को नही क्योकि सबकी पसन्द अलग अलग होती है ! आप कोशिस करे कि लोगो की पसन्द और न पसन्द का ज्यादा प्रभाव आपके काम पर न पड़े खुद पर भरोसा कर के अपने कार्य को आगे बढ़ाए क्योकी हर किसी जो खुश करना नामुमकिन सा है !!

9. दुसरो से तुलना – 

जब तक आप अपने आपको नही अपनाएंगे तब तक आप दुसरो से यह उम्मीद तक नही कर सकते कि वह आपको अपनाए या आपको अहमियत दे ! दुसरो से खुद की तुलना करना यह खुद के आत्मविश्वास को गिराता है और हम लड़खड़ाने लगते है , दुसरो से बेहतर बनाने के लिए दुशरो से तुलना करना बंद करना होगा !!

तो दोस्तो ये थी ऐसी 09 बाते जिनमें से आप अपने अनुसार बातो को अपना कर अपने आपको दुशरो से बेहतर बना सकते है ! अगर यह जानकरी आपको सही लगी हो और उपयोगी लगी हो तो आप इसे अपनों को जरूर शेयर करे और उनकी मदत करे –“आत्ममंथन”

Leave a Comment