लालबहादुर शास्त्री फ्री जीवनी PDF | Lal Bahadur Shastri Biography Pdf In Hindi

Lal Bahadur Shastri Biography Pdf In Hindi

लालबहादुर शास्त्री –  लालबहादुर शाश्त्री जी जिसे हम  भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री  के रूप में जानते हैं. लालबहादुर शाश्त्री जी एक राजनेता के साथ-साथ एक महान कार्यकर्ता और क्रांतिकारी विचार धारा के धनि थे. लालबहादुर शास्त्री जी प्रभावी भाषणों और अपने कार्य कुशल की वजह से सबके दिलो में अपनी एक अलग पहचान बनाये हुए हैं.

आज के इस lal bahadur shastri biography pdf  में हमने आपको लाल बहादुर शाश्त्री जी के बारे में लालबहादुर शाश्त्री जी ने अपने कार्यकाल में कई सराहनीय व ठोस कदम उठाये हैं, जैसे परिवहन मन्त्री के कार्यकाल में उन्होंने प्रथम बार महिला संवाहकों (कण्डक्टर्स) की नियुक्ति की थी.

lal bahadur shastri biography pdf in hindi

जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। उनकी माँ अपने तीनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर जाकर बस गईं।

उस छोटे-से शहर में लाल बहादुर की स्कूली शिक्षा कुछ खास नहीं रही लेकिन गरीबी की मार पड़ने के बावजूद उनका बचपन पर्याप्त रूप से खुशहाल बीता। लाल बहादुर शास्त्री जी ने अपने बाल्यकाल में सीखे सिख के जरिये अपना राजनैतिक जीवन कुशल बनाया.

लाल बहादुर शास्त्री जी एक महान राजनेता के साथ ही साथ एक पप्रभावकारी प्रवक्ता भी थे, उनके द्वारा दिए गए भाषणों में आग और जूनून आज भी देखते ही बनता हैं, आप इस lal bahadur shastri biography pdf में शाश्त्री जी के बारे में और जान सकते हैं.

Lal Bahadur Shastri Biography Pdf में आपको निम्न बातो को बताया गया हैं- 

  • लालबहादुर शास्त्री जी का जीवन परिचय
  • लालबहादुर शास्त्री जी की शिक्षा
  • लालबहादुर शास्त्री जी की संक्षिप्त जीवन परिचय
  • लालबहादुर शास्त्री जी की राजनीती जीवन
  • लालबहादुर शास्त्री जी का प्रधानमंत्री पद
  • लालबहादुर शास्त्री जी की रहस्यपूर्ण मृत्यु
  • लालबहादुर शास्त्री जी के अनमोल वचन
  • लालबहादुर शास्त्री जी द्वारा दिए गए नारे
  • लालबहादुर शास्त्री जी से जुडी किताबे

Lal Bahadur Shastri Biography Pdf  में आपको ऊपर दिए गए सभी जानकारियों का समावेश दिया गया हैं.आप इस पीडीऍफ़ में Lal Bahadur Shastri जी से जुडी सभी बातो को जान सकते हैं. और आप इस Lal Bahadur Shastri Biography Pdf को डाऊनलोड कर सकते हैं.

Lal Bahadur Shastri Biography Pdf को अपने सभी दोस्तों को शेयर जरूर करें.

इन PDF को भी डाऊनलोड करें और पढ़े:-

Leave a Comment