लोगो से कैसे जुड़े | Logo se judne ka aasan tarika

लोगो से कैसे जुड़े 

आज भी कई ऐसे लोग है जो सवाल करते है की लोगो से कैसे जुड़े,उन्हें अभी भी यह नहीं पता होता की लोगो से कैसे जुड़े लोगो से संपर्क कैसे बनाए और आज क समय में अपनी पहचान लोगो से बनाना उनसे जुड़ना कितना जायदा जरूरी है लोगो से कैसे जुड़े यदि  आपका भी यही सवाल है यदि आपको भी लोगो से सम्पर्क बनाने और बात करने में परेशानी होती है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की लोगो से कैसे जुड़े 

 

यदि आप भी लोगो से कैसे जुड़े इसके बारे में जान कर उनसे संपर्क बनाना चाहते है तो उसके लिए आपको कुछ टिप्स को जानना बहुत जरूरी है जैसे की –

 

1.सामने वाले को समझे (Understand the front)– 

किसी चीज को हासिल करना है तो उसे पहले समझना पड़ता है हासिल करने का मतलब यहाँ कीसी चीज को पाना नहीं है बल्कि उस व्यक्ति के अन्दर छुपी भावनाओ को समझना है ! जिसे यदि आप समझ जाते है तो आप सामने वाले की हर पसंद और ना पसंद को जान कर उसे आपस में बात करते वक्त इस्तेमाल में लाये और इसी के जरिये आप सामने वाले को प्रभावित कर सकते है .

2.रूचि ले (Take interest)– 

यह बात तो बिलकुल सच है की ज्यादातर लोग ऐसे है जिन्हें अपने बारे में लोगो को बताना अच्छा लगता है, शायद आपको भी अपने बारे में बताना अच्छा लगता हो तो बस इसी बात का आप फायदा उठा सकते है कोशिस करे की आप अपने बारे में ज्यादा न बता कर सामने वाले से उनके बारे में पूछे. जब आप किसी से उनके बारे में कुछ पूछते है तो वह खुल कर अपने बारे में बता पाटा है और उनके द्वारा कुछ आपको बताय जान आपको उस इन्शान से जोड़ता है .(जाने – अपने मन पसंद काम से पैसे कैसे कमाए )

3.चर्चा करे (Discuss) – 

दोस्तों यह चीज लगभग हम सबके साथ होता है की जब हम बात कर रहे होते है तो एक समय के बाद हमारे पास कहने को शब्द नहीं होता, इस लिए कोशिस करे की अप किसी ऐसे मुद्दे पर चर्चा करे जिसके बारे में आपको  अच्छी जानकारी हो और सामने वाला उसमे अपनी रूचि दिखाय बस ऐसे ही कुछ चर्चे एक दुसरे को समझने के लिए काफी होता है, तो कोशिस करे की आप छोटी बाते करने की जगह किसी मुद्दे पर चर्चा करें .

4. सवाल जवाब (Question Answer) – 

लोगो से जुड़ने का एक बेहतरीन तरीका सवाल जवाब भी हो सकता है, यदि आपको किसी मुद्दे पर चर्चा करना अच्छा नहीं लगता तो आप कुछ रुचिजनक सवाल कर के उनसे जुड़ सकते है.सामने वाले की जवाब से आप उनकी सोच और व्यक्तित्व को पहचान सकते है, और फिर आप अपनी आगे की बात को जरी रख सकते है. 

5. प्रभावशाली शब्दों का प्रयोग –  

कोशिस करे की जब आप किसी से भी बात करे तो बात करते वक्त प्रभावशाली शब्दों का प्रयोग करे क्योकि फिजूल की बाते करने वाले किसी को पसंद नहीं आते, अगर आप लोगो से जल्दी जुड़ना चाहते है तो यह बात आपको ध्यान में रखनी होगी. आपने भी कई ऐसे लोगो को देखा होगा या सुना होगा जो अपनी बातो में ऐसे-ऐसे शब्दों का प्रयोग करते है जिन शब्दों को आपने कभी सुना ही नही होगा.

इन सभी टिप्स को पढने के बाद समझ में आ ही गया होगा की आपको लोगो से कैसे जुड़ना है और यह सभी टिप्स तभी काम आएगा जब आप इन पर अमल करेंगे. “ आत्ममंथन “

इन्हें भी पढ़े –

 

Leave a Comment