माँ सरस्वती वन्दना pdf DOWNLOAD MAA SARASWATI VANDANA PDF DOWNLOAD
नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में आपको हम माँ सरस्वती वंदना SARASWATI VANDANA की जानकारी दे रहे है , जिसे आप पढाई करने से पहले वंदना करके अपने दिन की शुरुआत कर सकते है |
माँ सरस्वती विद्या की देवी है | जिस प्रकार हम शुभ कार्य करने से पहले श्री गणेश जी को याद करते है उसी प्रकार आप अपनी पढाई शुरू करने से पहले माँ सरस्वती की वंदना कर सकते है |
जो भी माँ सरस्वती को हर दिन याद करता है , उन्हें अपार ज्ञान की प्राप्ति होती है इसलिए आप भी इन वंदना को हर रोज एक बार जरुर पढ़े |
1. सरस्वती वन्दना -“हे शारदे माँ हे“
हे शारदे माँ हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमे तार दे माँ ।
तू स्वर की देवी है संगीत तुझसे, हर शब्द तेरा है, हर गीत तुझसे ।
हम है अकेले हम है अधूरे, तेरी शरण में हमे तार दे माँ ।
हे शारदे माँ हे शारदे माँ,
गुणियों ने समझी मुनियों ने जानी, वेदों की भाषा पुराणों की वाणी ।
हम भी वो समझे हम भी वो जाने, विद्या का हमको अधिकार दे माँ ।
हे शारदे माँ हे शारदे माँ,
श्वेतवर्णी कमल पे विराजे, हांथों में बीणा मुकुट सर पे साजे ।
अज्ञानता के मिटा दे अंधेरे, उजालों का हमको संसार दे मां ॥
हे शारदे मां, हे शारदे मां
तो दोस्तों ये थी सरस्वती वंदना में हे शारदे माँ गीत | हे शारदे माँ गीत के बाद आपको हम सरस्वती वंदना में मुझको नवल उत्थान दो गीत आपको बताएँगे |
2. सरस्वती वन्दना – “मुझको नवल उत्थान दो “
मुझको नवल उत्थान दो
माँ सरस्वती वरदान दो.
तेरी करूं माँ प्रार्थना .
पूरी करो माँ साधना
नव गति नवल लय ताल दो
माँ सरस्वती वरदान दो…
मुझको नवल उत्थान दो
माँ सरस्वती वरदान दो
माया मुझे नहीं छल सके…
विद्या विनय का ज्ञान दो
माँ सरस्वती वरदान दो .
मुझको नवल उत्थान दो
माँ सरस्वती वरदान दो ..
दोस्तों ये थी माँ सरस्वती वंदना में मुझको नवल उत्थान दो गीत | आगे आपको बताएँगे सरस्वती वंदना जिस गीत के बोल है – या कुन्देन्दु तुषारहारधवला |
3. सरस्वती वन्दना -” या कुन्देन्दु तुषारहारधवला “
या या कुन्देन्दु तुषारहारधवला
या शुभ्र वस्त्रावृता
या वीणावरदण्डमाण्डितकरा
या श्वेतपदमासना या ब्रम्हाच्युतशंकर प्रभृतिभि देवैः सदा वन्दिता,
सा माम्पातु सरस्वती भगवती निः शेषजाड्यापहा
धन्यवाद दोस्तों हमारे इस लेख माँ सरस्वती वंदना को पढने के लिए | आप सरस्वती वंदना का pdf DOWNLOAD कर सकते है | अपनी राय कमेंट के रूप में जरुर दे |
इन्हें भी पड़े
1 स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचन SWAMI VIVEKANAND KE ANMOL VACHAN
2 सरदार वल्लभ भाई पटेल बायोग्राफी PDF | SARDAR VALLABHBHAI PATEL BIOGRAPHY HINDI PDF