[PDF] मुंशी प्रेमचंद बायोग्राफी | Munshi Premchand Biography in Hindi Pdf Download Hindi

मुंशी प्रेमचंद बायोग्राफी | Munshi Premchand Biography in Hindi 

नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम जानने वाले है Munshi Premchand Biography in Hindi . हमारी हिंदी भाषा बहुत ही खुबसूरत भाषाओं में से एक है जो हर किसी को अपना लेती है।  हिंदी को हर दिन एक नई पहचान और नया रूप देने वाले हिंदी साहित्यकार या लेखक कहलाते है उन्ही में से एक महान छवि थी मुंशी प्रेमचंद जी की।

मुंशी प्रेमचंद (Munshi Premchand )एक ऐसे प्रतिभाशाली व्यक्ति थे जिन्होंने हिंदी भाषा की काया पलट कर रख दी । मुंशी प्रेमचंद ऐसे लेखक थे जिन्होंने हिंदी साहित्य को आधुनिक रूप प्रदान किया।  मुंशी प्रेमचंद ने सरल हिंदी को ऐसा साहित्यिक रूप दिया जिसे लोग आज भी नही भूल सकते।

Munshi Premchand Biography in Hindi
Munshi Premchand Biography in Hindi

मुंशी प्रेमचंद जी ने अपना पूरा जीवन साहित्य के क्षेत्र में ही गुजारी और कई सारी प्रथाओ एवं परिस्थितियो का दृश्य जो उन्होंने अपने जीवन में देखा उसे अपने साहित्यिक जीवन में किताबो में उतारी। “मुंशी प्रेमचंद”  Munshi Premchand  नाम इनका साहित्यिक नाम है ।

मुंशी प्रेमचंद का पूरा नाम धनपत राय श्रीवास्तव है इनकी सारी कहानियां एवं उपन्यास बहुत ही प्रेरणादायक है।

आज के इस लेख में हमने आपको ( मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय ) Munshi Premchand Biography in Hindi के बारे में बताया है जिसे आप पढ़ कर हमारे महान साहित्यकार एवं  कहानीकार – मुंशी प्रेमचंद के बारे में सभी जानकारी ले सकते है । 

आप इस आर्टिकल में दी गई मुंशी प्रेमचन्द की जीवनी Munshi Premchand Biography Hindi Pdf भी डाऊनलोड करके पढ़ सकते है |

इस मुंशी प्रेमचंद बायोग्राफी Munshi Premchand Biography ( मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय) में आपको मुंशी प्रेमचंद जी से जुडी ऐसे ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जैसे की –

मुंशी प्रेमचंद जी से जुडी बाते Pdf –

यहाँ पर आप  जानेंगे

Munshi Premchand Biography in Hindi  

  • मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय (Biography of Munshi Premchand)
  • मुंशी प्रेमचंद का साहित्यिक जीवन (Literary Life of Munshi Premchand)
  • मुंशी प्रेमचंद की शिक्षा (Education of Munshi Premchand)
  • मुंशी प्रेमचंद का विवाह (Munshi Premchand Marriage)
  • मुंशी प्रेमचंद की कार्यशैली (Munshi Premchand’s Style of Work)
  • मुंशी प्रेमचंद की कहानियाँ और उपन्यास (Stories And Novels of Munshi Premchand)
  • मुंशी प्रेमचंद द्वारा रचित नाटक (Play Composed By Munshi Premchand)
  • मुंशी प्रेमचंद की साहित्यिक विशेषतायें (Literary Characteristics of Munshi Premchand)
  • मुंशी प्रेमचंद की विचारधारा (Munshi Premchand’s Ideology)
  • मुंशी प्रेमचंद की विरासत (मुंशी प्रेमचंद का विरासत)
  • प्रेमचंद की प्रमुख रचनाएँ (Major Works of Premchand)
  • मुंशी प्रेमचंद का स्मृति (Memory of Munshi Premchand)
  • मुंशी प्रेमचंद का विवाद (Munshi Premchand Controversy)
  • मुंशी प्रेमचंद का पुरष्कार एवं उपलब्धिया (Awards And Achievements of Munshi Premchand)

मुंशी प्रेमचंद निबंध  व् जानकारी के लिए यह लिंक से मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय pdf download करे |

 PDF DOWNLOAD – CLICK NOW

यदि आप मुंशी प्रेमचंद(Munshi Premchand )से जुडी सभी जानकारी जानना चाहते है या मुंशी प्रेमचंद बायोग्राफी (Munshi Premchand Biography in Hindi ) डाऊनलोड करना चाहते है तो उपर दिए डाऊनलोड बटन पर क्लिक करे

महान साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद जी का विवाह बहुत ही अल्प आयु में होने की वजह से उन्हें शुरुआती समय से ही कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा।   

चाहे वह परेशानी पारिवारिक हो या आर्थिक उन्होंने साहित्य को कभी भी अपने आप से अलग नही होने दिया और अपनी सारी परेशानियों को एक नया रूप देकर उन्होंने कई सारी रचनाये की जैसे की 

मुंशी प्रेमचंद ने सेवासदन, प्रेमाश्रम, रंगभूमि, निर्मला, गबन ,गोदान, आदि जैसी कई उपन्यास  लिखी। मुंशी प्रेमचंद को कहानिया लिखना भी बहुत पसंद था |

उन्होंने कफन, पूस की रात, पंच परमेश्वर, बड़े घर की बेटी , बूढी काकी आदि लगभग 300 से ज्यादा कहानिया लिखी जो बहुत ही प्रेरणादायक है। आखिर समय तक मुंशी जी साहित्य का श्रीजन करते रहे। लम्बी बीमारी के चलते 8 अक्टूबर 1936 को उनकी मृत्यु हो गयी।

जिस तरह से हिंदी भाषा अपने आप में एक क्रांति हैं उसी तरह Munshi Premchand हिंदी साहित्य के क्षेत्र में एक महानायक साबित हुए ( मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय) Munshi Premchand Biography में दी गई जानकारियों को पढ़ कर आप मुंशी प्रेमचंद के जीवन से बहुत कुछ सिख सकते हैं ।

FAQs

1.मुंशी प्रेमचंद की सर्वश्रेष्ठ कहानियां कौन सीहै?

1 ईदगाह 2. जुलूस 3. दो बैलों की कथा 4.रामलीला 5. बड़े भाई साहब 6. नशा 7. लाग-डाँट 8.  आत्माराम 9. प्रेरणा 10.सवा सेर गेहूँ 11.गुल्ली-डंडा 12. लॉटरी 13. शतरंज के खिलाड़ी

2 . मुन्सी प्रेमचंद का  जन्म कब हुआ ?

प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को वाराणसी जिले (उत्तर प्रदेश) के लमही गाँव में हुआ |

3. मुन्सी प्रेमचंद जी की मृत्यु कब हुई ?

लम्बी बीमारी के बाद 8 अक्टूबर 1936 को उनका निधन हो गया |

आज के इस आर्टिकल में हमने मुंशी प्रेमचंद बायोग्राफी Mushi Premchand Biography Pdf Hindi शेयर किया है, उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में दी गयी मुंशी प्रेमचंद की बायोग्राफी Munshi Premchand Biography Hindi Pdf जरुर पसंद आयेगी।

यदि आप को यह आर्टिकल मुंशी प्रेमचंद बायोग्राफी Munshi Premchand Biography पसंद आयी है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करे ताकि उन्हें भी मुंशी प्रेमचंद बायोग्राफी की पूरी जानकारी मिल सके 

Leave a Comment