Personality Development Tips In Hindi
आपने कभी ना कभी गौर किया होगा भीड़ में खड़े उस व्यक्ति को जो पुरे भीड़ से बिलकुल अलग नजर आता हैं और जिसे हम आकर्षण का केंद्र कह सकते हैं. बेसक ऐसे Personality वाले लोगो को आज कल हर कोई पसंद करते हैं और वह लोकप्रिय हो जाता हैं. और आज के समय में Personality Development काफी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गया हैं चाहे आप किसी भी फील्ड में हैं Personality Development के जरिये आप कही भी अपना पहचान बना सकते हैं.
तो चलिए आज के इस लेख में हम जानते हैं Personality Development TIPS के बारे में जानेंगे, और जानेंगे की आप अपनी Personality को कैसे Develop कर सकते हैं.
Personality Development Tips in Hindi –
01. बॉडी लैंग्वेज पर पहले ध्यान (Pay Attention To Body Language First)–
बॉडी लैंग्वेज हमारे दैनिक जीवन से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ होता हैं, बॉडी लैंग्वेज का मतलब होता हैं आपके बैठन और चलने का तरिका, आप बात करते वक्त किस तरह से एक्ट करते हैं, आपके आई कांटेक्ट स्किल्स, आप घर में या किसी भी स्थान में बैठते किस तरह से हैं, यह सारी चीजे आपकी Personality को Develop करती हैं तो Personality Development में सबसे पहले ध्यान दे Body Language को इम्प्रूव करने की.
02. कॉन्फिडेंस का लेवल सही रखें (Get The Confidence Level Right)–
कॉन्फिडेंस एक व्यक्ति की Personality को बखूबी बताता हैं.आपका कॉन्फिडेंस हमेशा आपकी मदद करेगा चाहे आप किसी से बात कर रहें हो, किसी से पहली बार मिल रहें हो या आप हजारों लोगो के सामने बोलने जा रहें हो. आपका कॉन्फिडेंस तभी काम आता हैं जब वह एक सामान्य स्तर में हो ज्यादा कॉन्फिडेंस (Over Confidence) का होना आपको परेशानी में डाल सकता हैं.(पढ़े – कॉन्फिडेंस बढ़ाने के आसन उपाय)
03. कम्युनिकेशन स्किल पर काम करें (Work On Communication Skills) –
दोस्तों ज्यादातर मामलो में देखा गया हैं की एक व्यक्ति को आज के समय में उसके बात करने के तरीके या लहजे जिसे हम कम्युनिकेशन स्किल कहते हैं उससे परखा जाता हैं.और उससे आपके व्यवहार का पता लगाया जाता हैं की आपकी आदतें किस तरह की हैं, या फिर आप कैसे प्रकृति के व्यक्ति हैं. कम्युनिकेशन स्किल आज के समय में एक बड़ा हथियार माना जाता हैं लोगो को प्रभावित करने और भीड़ में अपनी एक अलग पहचान बनाने में. यह Personality Development में मुख्य भूमिका निभाता हैं.
Communication Skills से जुड़े पीडीऍफ़ डाऊनलोड करें – क्लिक करें
04 . ड्रेसिंग सेन्स और लुक्स (Dressing Sense And Looks) –
कहा जाता हैं की first impression is the last impression और अधिकतर मामलो में इसे सही भी पाया गया हैं की जिस व्यक्ति को पहली बार देखते ही उसके प्रति आपके मन में जो भी विचार आते हैं वह काफी ताक़तवर होते हैं. यहाँ पर आपके ड्रेसिंग सेन्स और लुक्स ज्यादा प्रभावकारी रहेंगे जिससे आप अच्छे भी नजारा आ सकते हैं और लोगो को आकर्षित भी कर सकते हैं.
05. आपका व्यवहार (Your Behavior) –
आज के समय में लोग कई सारे लोगो से मिलते रहते हैं जिससे की किसी एक व्यक्ति को याद रख पाना मुमकिन नहीं होता इसी लिए आप अपने व्यवहार (Behavior) के जरिये लोगो के मन में जगह बना सकते हैं. Personality Development में आपका अच्छा Behavior आपको लोगो के बिच सम्मान दिलाने में आपका मदद करता हैं. और यदि आप एक व्यापारी हैं तो आपके लिए आपका व्यवहार आपके व्यापार को बढ़ाने में मदद करेगा.
06. लोगो का नाम याद रखना सुरु करें (Start Remembering Names)–
अब सवाल आता हैं की लोगो का नाम याद रखने का क्या फायदा हैं? इस दुनिया में किसी व्यक्ति को सुनने में सबसे अच्छा शब्द उसका खुद का नाम होता हैं, तो जब भी आप किसी व्यक्ति से बात करते वक्त उसके नाम का इस्तेमाल करते हैं तो आपस में बातें काफी सहज हो जाता हैं. किसी से बात करते वक्त सामने वाले को उसके नाम से पुकारने के लिए जरूरी हैं आपको उसका सही नाम याद होना और इसके जरिये आप लोगो से आसानी से जुड़ भी सकते हैं, जो आपको हर वक्त काम आएगा.
पढ़े – लोगो से जुड़ने का आसन तरीका
07. खुद से ज्यादा सामने वाले को महत्त्व (Importance To Oneself More Than Oneself) –
कई जगहों पर आपको अपने से ज्यादा सामने वाले को महत्त्व देना होता हैं, और वहा पर आपको यह करना ही चाहिए जैसे की उदाहरण के लिए – शादी या कोई कार्यक्रम जिसमें कई रस्म होते हैं और ऐसे मौको में आप अपने से पहले अपने बड़ो को आगे आने के लिए कहें. ऐसा करके आप उनके नजरों में इज्जत पा सकते हैं और यह आपके Personality को निखारता हैं.
तो दोस्तों आज के इस लेख में Personality Development से जुड़ी बताई गयी Tips और बातें आप अपने लाइफ में अप्लाई करके अपनी Personality को Develop कर सकते हैं और अपने आपको पहले से बेहतर बना सकते हैं.