ऐसी चीजे जो कभी न करे –
दोस्तों जाने अनजाने हम ऐसी चीजें जो कभी न करे और जो हमारे personal development के लिए ठीक नहीं होतीं. वैसे तो इन चीजों की list बहुत लम्बी हो सकती है पर आज आपके साथ सिर्फ पांच ऐसी बातें साझा करेंगे जो जायदातर सफल लोग अपनाते है और उसे सही मानते है. हो सकता है कि आप पहले ही इनमे से कुछ चीजो का अभ्यास करते हों, पर अगर आप यहाँ से कुछ कर पाते हैं तो वो आपके जीवन को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
- फालतू चीजो पर ध्यान न देना
- आत्मनिर्भर न होना
- खुद पर विश्वाश न होना
- किसी पर भी भरोसा
- बहस करना
1.फालतू चीजो पर ध्यान न देना (Pay no attention to useless things) –
सम्पूर्ण ब्रह्मांड में हम जिस चीज पर ध्यान केंद्रित करते हैं उस चीज में अचानक से वृद्धि होती है. इसलिए आप जो होते देखना चाहते हैं उस पर अपना ध्यान केन्द्रित करिए, उसके बारे में बात करिए ना की ऐसी चीजें जो आप नहीं चाहते हैं.उदाहरण के लिए : यदि आप अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो बढती महंगाई और खर्चों पर हर वक़्त मत बात कीजिये बल्कि नए नए विकल्पों और अपने कमाई के जरियो पर बात कीजिये.की आप उसमे किस तरह से काम कर सकते है !आप वो सोचिये जो चाहते हो वो नहीं जो नहीं चाहते हो !दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि इन छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देकर आप के रास्ते पर और भी तेजी से बढ़ पायेंगे और अपनी जिंदगी को खुशहाल बना पायेंगे !
2.आत्मनिर्भर न होना (Not being independent)–
लोग अपने ज़रूरी काम भी बस इसलिए पूरा नहीं कर पाते क्योंकि वो किसी और पे निर्भर रहते हैं. किसी व्यक्ति विशेष पर निर्भर होना . आपको अपने लक्ष्य को समय सीमा के अन्दर अपने कार्य को पूरा करने से रोकता है , अब अगर आपका कोई खास सबंधी तत्काल आपकी मदद नहीं कर पा रहा है तो आप किसी और की मदद ले सकते हैं, या संभव हो तो आप अकेले भी वो काम कर सकते हैं. ऐसा करने से आप अपना , ऐसे लोग जो छोटे छोटे कामों को करने में आत्मनिर्भर होते हैं वही आगे चल कर बड़े –बड़े चुनौतियों पर भी खरे उतर सकते है , तो इस चीज को अपनी आदतों में भी लाइए : ये ज़रूरी है की काम पूरा हो ये नहीं की किसी व्यक्ति विशेष की मदद से ही पूरा हो.
यह भी देखें – गौतम बुद्ध बायोग्राफी फ्री PDF डाऊनलोड करें
3.खुद पर विश्वाश न होना (Not having faith in oneself) –
कहा जात है कि “ एक इन्शान की पहली जरूरत वह खुद होता है “ जब तक इन्शान अपने आप को नहीं समझ पाता तब तक वह दुनिया के किसी भी चीजो को समझने में कभी भी सफल नहीं हो सकता ! किसी काम की सुरवात और उसका अंत और उस काम को करने का ढंग ये सारी चीजे हमारे अपने ही हाथ में होती है और इसका फैसला भी सबसे पहले हम ही लेते है , ऐसे में कीसी काम को करने के लिए आपको अपने आप पर भरोसा और विश्वाश होना बेहद ही जरूरी है जब तक उस काम को करने के लिए आपके अन्दर से आवाज नहीं आती तब तक आपका मन भी उस काम पर नहीं लगता तो इसका उपाय कहे तो खुद पर आपका विश्वास रखना है !
4.किसी पर भी भरोसा (Trust anyone)-
वैसे कहे तो भरोसा करना इन्शानी फितरत में शामिल है पर किसी पर भी आसानी से भरोसा कर लेना आपको कभी भी किसी भी छोटी या बड़ी परेशानी में डाल सकती है , तो ऐसे में आपको कभी भी कीसी पर भरोसा करते वक्त अपने विवेक का पूरा उपयोग करना होगा ताकि आप किसी भी मुसीबत में न पड़े और अगर कभी गलती से आपन ऐसे कुछ चीजो में पद भी जाते है तो आपके पास उससे बहार निकलने का रास्ता होना ही चाहिए !
5.बहस करना (Discussion) –
जब हम किसी को कोई बात कहते है और वह उसे गलत लगता है या फिर सामने वाला अपनी मानसिकता का उपयोग करता है तो ऐसे में दो पक्ष हो जाते है और वहा एक बहस का माहोल बन जाता है और आप तो जानते ही है की बहस का परिणाम कभी भी एक पक्ष में नहीं होता है , ऐसे में आपके बातो और आपके कहने का कोई फायदा नहि रह जाता है !
और पढ़े –
- आज के समय में खुश कैसे रहें
- तनाव से कैसे दूर रहे
- हमेशा सकारात्मक कैसे रहे
- दिमाग को शांत कैसे रखें
- गुस्से पर कंट्रोल कैसे करे