रक्षाबंधन शायरी | रक्षा बंधन पर बधाई शायरी

रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर बधाई शायरी

रक्षा बंधन का त्यौहार भारत वर्ष में मनाये जाने वाले भाई-बहन के प्रेम की मिसाल हैं. रक्षा बंधन के इस पर्व को पुरे देश में धूमधाम से मनाया जाता हैं. माना जाता हैं की रक्षा बंधन के दिन भाई के हाथों में बहन द्वारा बाँधा गया रक्षा धागा भाई की हमेशा सुरक्षा करता हैं. रक्षा बंधन के दिन भाई बहन एक दूसरे को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा बंधन बधाई शायरी के जरिये प्रेम व्यक्त कर बधाई देते हैं.

HAPPY RAKSHABANDHA WISHES IN HINDI 2022N
HAPPY RAKSHABANDHA WISHES IN HINDI 2022

रक्षाबंधन पर शायरी हिंदी में-

फूलो की खुशबु के संग, मिले बसंत की बहार मुबारक हो आपको ये, भाई बहन का प्यार हैप्पी रक्षा बंधन त्यौहार.

साल में आता हैं एक बार राखी का त्यौहार,
मानते हैं भाई बहन देते हैं, एक दूसरे को प्यार और उपहार। हैप्पी रक्षाबंधन.

राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारो। HAPPY RAKSHA BANDHN

रेशम की डोर हैं, हल्दी और चन्दन हैं,
खुशियों का प्रबंधन हैं, मुबारक आपको भाई बहन त्यौहार रक्षा बंधन हैं.
हैप्पी रक्षाबंधन..!

राखी का त्यौहार हैं, खुशियों की बहार हैं,
भाई-बहन का प्यार है, मुबारक हो आपको
” रक्षाबंधन का त्यौहार “

मुबारक हो आपको ये रक्षा बंधन का त्यौहार.
चंदन का टीका, रेशम का घागा, सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहन का प्यार, मुबारक हो आपको “” रक्षा -बंधन का त्योहार ! “”

आज रक्षा-बन्धन का त्यौहार है, हर तरफ खुशियों की बौछार है,
और बंधा एक रेशम की डोरी में भाई-बहन का प्यार है।
Happy Raksha Bandhan

रक्षा के पवित्र बंधन को सदा निभाइये,
अनमोल है बहन, सदा स्नेह लुटाइये। Happy Raksha Bandhan

अनोखा भी हैं, निराला भी हैं, तकरार भी हैं तो प्रेम भी हैं,
बचपन की यादों का पिटारा हैं, भाई बहन का यही प्यारा रिश्ता हैं।
Happy Raksha Bandhan

थोड़ा प्यार थोड़ी तकरार रहता हैं, पर फिर भी ये रिश्ता बरकरार रहता हैं.
यह अनोखा रिश्ता हैं भाई बहन का, इसे दुनिया प्यार कहता हैं। Happy Raksha Bandhan

रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर रक्षा बंधन बधाई शायरी को अपने प्यारे भाई और बहनों को शेयर करें और उन्हें रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर बधाई शायरी के जरिये उन्हें शुभकामनाएं दें. आपको रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर ढेरो शुभकामना HAPPY RAKSHA BANDHAN.

Leave a Comment