Rakshabandhan wishes in Hindi 2022 रक्षाबंधन शुभकामनाये 2022

100+ Rakshabandhan wishes in Hindi 2022 रक्षाबंधन शुभकामनाये 2022

RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI 2022
RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI 2022

भारतीय परम्परा के अनुसार रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत ही पवित्र त्यौहार है , इस  अनूठे त्यौहार में एक बहन अपने भाई के कलाई में  रक्षा का धागा जिसे राखी कहते उसे भाई के कलाई में बांधकर अपने भाई के प्रति प्यार  प्रकट करती है |वही भाई अपने बहन की सदैव रक्षा करने , मुसीबतों से बचाने व् किसी भी परिस्तिथि में अपने बहन की रक्षा का  वचन करता है |

भाई और बहन के रिश्तो को मजबूती प्रदान करने वाला ये त्यौहार साल में एक बार श्रावण मास में भारतवासियो द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है | इस धूमधाम में सभी के घरो मे भिन्न भिन्न प्रकार के मिठाइयो , पकवानों ,व्यंजनों ,के साथ खुशिया भी बंटती है | कहने का मतलब चारो ओर खुशियों का माहौल फैल जाता है |

इसी ख़ुशी के माहौल को बरक़रार रखने के लिए हम आपके लिए लेकर आये है |

2022 में यह राखी का त्यौहार अगस्त के महीने में 11 तारीख को भारत में अधिकांश जगह मनाया  जाऐगा  |

Rakshabandhan pdf download 

  1. रक्षाबंधन कहानिया        – CLICK HERE (PDF )
  2. रक्षाबंधन बधाई              – CLICK HERE (PDF )
  3. रक्षाबंधन कैसे मानते है   – CLICK HERE (PDF )
  4. रक्षाबंधन क्यों मानते है    – CLICK HERE (PDF )

2022 रक्षाबंधन की  शुभकामनाये 2022  त्यौहार में दूर के रिश्तेदारों को तो अपनी खुशिया रक्षाबंधन की wishes ही भेजकर ही की जाती है |

तो आइये हमारे लेख Rakshabandhan wishes in Hindi 2022 को पढ़े | जिसमे आपको एक से बढकर एक धमाकेदार  शुभकामनाये बताई गई है | 

 

Rakshabandhan wishes in Hindi

 

किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा

अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा

 

वो भाई ही होता है,

जो एक पिता की तरह,

आपका ख्याल रखता है,

और एक अच्छे दोस्त की तरह,

हमेशा आपके साथ होता है

 

रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,

खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,

बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,

सदा खुश रहे बहन और भाई

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं! 2022               

 

मांगी थी दुआ हमने रबसे,

देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे,

उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन” और कहा:

संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे…

Happy Rakhi! 2022

 

फूलों का तारों का सबका कहना है,

एक हजारों में मेरी बहना है,                       

सारी उमर हमे संग रहना है

HAPPY RAKSHA BANDHAN! 2022 

                                                                      इन्हें भी पढ़े          रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं  ?

 

रिश्ता हम भाई बहन का,

कभी मीठा कभी खट्टा,

कभी रूठना कभी मनाना,

कभी दोस्ती कभी झगडा,

 

कभी रोना कभी हँसना,

यह रिश्ता है प्यार का,

सबसे अलग सबसे अनोखा

Wish You Very Happy Rakhi! 2022

 

रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,

बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,

बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,

इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा

राखी की शुभकामनायें! 2022

 

रिश्ता है जन्मों का हमारा,

भरोसे का और प्यार भरा,

चलो, ईसे बांधे भैया,

राखी के अटूट बंधन में

Happy Raksha Bandhan! 2022

                                                                      इन्हें भी पढ़े          रक्षाबंधन क्यों मनाते हैं  ?

 

भाई का गुस्सा इतना ज्यादा, दुनिया डर जाती है,

पर बहन को कभी भी न डांटे, चाहे बहन कितना सताती है।

 

तो यह थी RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI जिसके अभी हमने  10 wishes के बारे में पढ़ा | आगे और भी कमाल के wishes  है आगे पढ़े –

 

मै खुशनसीब हु जो मुझे तुम जैसी बहन मिली,

तेरा मेरा प्यार देख के देखो कैसे दुनिया जली।

भैया तुम जियो हज़ारों साल….मिले success तुम्हे हर बार,

खुशियों की हो तुमपे बौछार…यही दुआ हम करते हैं बार बार  

 

राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,

आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम!

 

राखी का त्यौहार बहुत बहुत मुबारक हो,

हमेशा हस्ते रहना और मुझे मिस भी करना!

 

ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,

बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं,

Happy Rakhi Bhiaya 2022

 

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार, नहीं मांगती बड़े उपहार,

रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार

 

कुमकुम की तिलक हुई, राखी हुई और हुई मिठाई,

अब तो मेरा उपहार दे दो मेरे प्यारे भाई!

 

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे और तुम जियो हज़ारो साल,

On this Raksh Bandhan bhaiya, make me माला माल 😛

 

रिश्ता है यह सबसे अलग और सादा,

बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,

बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा,

इसीलिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा.

 

आया राखी का त्यौहार,

छाई खुशियों की बहार,

एक रेशम की डोरी से बाँधा,

बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार.

 

मेरे भाई जैसा ना है ना होगा कोई दूजा

मै आरती उतार के करू तेरी पुजा

मन करे है भैया मैं उड़ के पास तेरे आ जाऊ

लेके भैया मैं तुझ पर वारी जाऊ ..

 

तो यह थी RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI जिसके अभी हमने  20 wishes के बारे में पढ़ा | आगे और भी कमाल के wishes  है आगे पढ़े –

 

माथे तिलक लगाऊ, भैया मंद मंद मुस्काये,

मेरी राखी भाई के कलाई में महक उठे,

भाई रहे सलामत, हर बहन करे ये प्राथना

बहना के सुख और दुःख में भाई रहे साथ हमेशा।

 

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ

जो दुआ मानगो उसे तुम हमेशा पाओ

राखी के त्यौहार हैं, भईया जल्दी आओ

अपनी प्यारी बहना से आकर धागे से बनी राखी बंधाओ।

 

नींद अपनी भुला कर सुलाए हमको , आंशु गिरा के हंसाये हमको

दर्द कभी ना देना उस देवी के अवतार को , जमाना कहता है बहन जिसको…

happy raksha bandhan 2022

 

स्‍नेह के धागे से बना यह मजबूत बंधन,

कुमकुम तिलक पर चावल लगाए बहना मेरी

प्यार से मिठाई खिलाये बहना मेरी

देख उसे छलक उठीं आँखे और मन भर आया

 

बहन का प्यार किसी दुआ से काम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।

अक्शर रिश्ते दूरियों से फीके पद जाते है,

पर बही बहन का प्यार कभी काम नहीं होता।

 

रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,

खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,

बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,

सदा खुश रहे बहन और भाई.

 

कच्चे धागे में समाया, भाई बहन का प्यार

राखी कोई डोर नहीं, हे हमारे प्यार की निशानी

अश्क आये बहना तो, भाई को ये महसूस हो

यही तो हे भाई बहन का बंधन रक्षा बंधन।

 

आपको “रक्षा बंधन” की शुभकामनाएं और

मैं ईश्वर से समृद्ध जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

आपको जीवन के सभी आनंद मिले,

और सभी सपने सच हो।

मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी।

इस बहन की आज दुआ हे की…

भगवान आपको जीवन के हर कदम पर प्रगति दें;

हमेशा आपके होंठों पर एक मुस्कान रखें;

खूंटे नहीं हैं उतने धन दे;

अच्छा स्वास्थ्य भरा तन दे;

रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।

 

आप जैसी बहन होना एक बहुत बढ़िया एहसास है।

इस रक्षा बंधन में आपके साथ नहीं होने के लिए क्षमा करें,

लेकिन मैं वादा करता हूं कि…

मेरी जीवन रक्षा की प्राथना का आभारी हु।

आपको किसी भी बुराई से बचाने वादा करता हूँ। – हैप्पी रक्षा बंधन 2022

  

हम बहुत बार कई बात पर असहमत हुए हैं, लड़े हैं और   बहस करी हैं,

लेकिन दीदी यह तुम्हारे लिए मेरे प्यार को नहीं बदलता है।

आपको रक्षा बंधन की शुभकामनाएं! 2022

 

तो यह थी RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI जिसके अभी हमने  30 wishes के बारे में पढ़ा | आगे और भी कमाल के wishes  है आगे पढ़े –

 

मेरी प्यारी बहन को रक्षा बंधन के अवसर पर मेरी  शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।

सबसे अच्छी दोस्त, पापा और माता से बचाने वाली और

मेरे जीवन की दिशा दर्शक बहना को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

 

चंदन का तिलक और रेशम का धागा,

श्रवण की सुगंध, बारिश की फुहार,

भाई की रक्षा, बहना का प्यार

मुबारक हो, आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार।

happy raksha bandhan 2022

 

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,

बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!

लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है !

 

वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना,

वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड – प्यार,

पर एक चीज और जो इन सब में खास है वो है…

मेरी प्यारी बहन का प्यार।

 

रिश्ता हमारा भाई बहन का,

कभी खट्टा कभी मीठा,

कभी रूठना कभी मनाना,

कभी दोस्ती कभी झगड़ा,

कभी रोना और कभी हसाना,

ये रिश्ता है प्यार का,

सबसे अलग सबसे अनोखा।

 

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,

सूरज की किरणे, खुशिओ की बहार,

चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार।

 

भाई और बहन के पवित्र रिश्ते और उनके प्रेम की डोर का पर्व है रक्षाबंधन

आप सभी को राखी की शुभकामनाएँ।

  

आज दिन बहुत खास है,

बहना के लिए कुछ मेरे पास है,

तेरे प्यार के लिए बहना,

तेरा भाई हमेशा तेरे पास है

Happy Rakshabandhan! 2022

 

सारे जमाने में सबसे जुड़ा भाई बहिन का प्यार होता है,

गंगा की तरह पावन निर्मल रेशम के धागो में विश्वास होता है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं 2022

 

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है, मेरी !

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं ! 

 

तो यह थी RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI जिसके अभी हमने  40 wishes के बारे में पढ़ा | आगे और भी कमाल के wishes  है आगे पढ़े –

 

खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है, जिस पे बस खुशियों का पहरा है,

नजर न लगे कभी इस रिश्ते को क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं।

हैप्पी रक्षाबंधन भाई

 

 कुमकुम है तो चन्दन है, राखी तो, रिश्तों का बंधन है,

राखी के इस त्योहार में आपका हार्दिक अभिनन्दन है

 

सब से अलग है भैया मेरा,

सब से प्यारा है भैया मेरा कौन कहता है

खुशियाँ ही सब होती है

जहाँ में मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा।

हैपी रक्षा बंधन 2022

  

लड़ना, झगड़ना और मना लेना यही है भाई-बहन का प्यार,

इसी प्यार को बढ़ाने आ गया हैं रक्षा बंधन का त्यौहार.

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी, प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लम्बी उम्र की दुआ है राखी, बहने के पवित्र प्यार की दुआ है राखी ।

Happy Raksha Bandhan 2022

 

चंदन का टीका, रेशम का धागा,

सावन की सुगंध, बारिश की फुहार,

भाई की उम्मीद, बहना का प्यार,

मुबारक हो आपको “रक्षाबंधन” का त्योहार!!

 

 याद हैं हमे हमारा वो बचपन,

वो लड़ना, वो झगड़ना और वो मना लेना,

यही होता है भाई-बहन का प्यार,

और इस प्यार को बढ़ाने आ रहा है

रक्षाबंधन का त्‍योहार !

  

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

राखी का त्‍योहार है, भैया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ !!

 

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी..

किसी की नज़र न लगे, दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..

रक्षाबंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी…!

 

ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,

बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं..

ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं,

तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना

तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं..

याद है हमारा वो बचपन,

वो लड़ना झगड़ना और वो मना लेना..

यही होता है भाई बहन का प्यार,

और इसी प्यार को बढ़ाने के लिए आ रहा है

रक्षा बंधन का त्योहार.. 

 

तो यह थी RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI जिसके अभी हमने  50 wishes के बारे में पढ़ा | आगे और भी कमाल के wishes  है आगे पढ़े –

 

आया राखी का त्योहार,

छाई खुशियों की बहार,

एक रेशम की डोरी से बांधा,

एक बहन ने अपने भाई की कलाई पर प्यार

आपको रक्षाबंधन की शुभकामनाएं। 2022

 

आसमान पर सितारे है जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर ना लगे,

दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी

Happy Rakhi! 2022

 

 

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,

जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

लड़ती भी है झगड़ती भी है, और प्यार भी करती है बहुत ज्यादा,

मुझको मिले हर जन्म में तेरी जैसी बहना, यही है ज़िन्दगी का इरादा।

Best Raksha Bandhan Quotes for Sister in Hindi

 

 अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,

बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!

लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,

पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है !

 

मेरी प्यारी बहन को रक्षा बंधन के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं और ढेर सारा प्यार।

सबसे अच्छी दोस्त, पापा और माता से बचाने वाली और

मेरे जीवन की दिशा दर्शक बहना को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं!

 

रक्षा बंधन के अवसर पर,

मैं अपनी बहन से वादा करना चाहता हूं कि…

किसी भी बुराई में चाहे कुछ भी हो जाए मैं हमेशा तुम्हारी तरफ से खड़ा रहूंगा!

 

 

आप जैसी बहन होना एक बहुत बढ़िया एहसास है।

इस रक्षा बंधन में आपके साथ नहीं होने के लिए क्षमा करें,

लेकिन मैं वादा करता हूं कि…

मेरी जीवन रक्षा की प्राथना का आभारी हु।

आपको किसी भी बुराई से बचाने वादा करता हूँ। –

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

 

 हम इस रक्षा बंधन के पवित्र अवसर पर एक साथ नहीं हैं,

लेकिन यह तुम्हारे लिए मेरे प्यार नहीं बदलता है।

मैं हमेशा आपकी देखभाल करने और आपकी रक्षा करने का वादा करता हूं।

रक्षा बंधन की शुभकामनाएँ! 2022

 

आप जैसी बहन होना एक बहुत बढ़िया एहसास है।

इस रक्षा बंधन में आपके साथ नहीं होने के लिए क्षमा करें,

लेकिन मैं वादा करता हूं कि…

मेरी जीवन रक्षा की प्राथना का आभारी हु।

आपको किसी भी बुराई से बचाने वादा करता हूँ। –

हैप्पी रक्षा बंधन 2022

 

 आपको “रक्षा बंधन” की शुभकामनाएं और

मैं ईश्वर से समृद्ध जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।

आपको जीवन के सभी आनंद मिले,

और सभी सपने सच हो।

मेरी शुभकामनाएं हमेशा आपके साथ रहेंगी। 

 

तो यह थी RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI जिसके अभी हमने  60 wishes के बारे में पढ़ा | आगे और भी कमाल के wishes  है आगे पढ़े –

  

यह रक्षा बंधन मैं वादा करता हूँ की…

मैं बुरे वक्त में हमेशा आपके पीछे रहूँगा,

जब भी आप पीछे देखेंगे, तुम मुझे हमेशा पाओगे।

हैप्पी रक्षाबंधन। 2022

 

में भगवान को आभार व्यक्त करता हु क्योंकि…

आपके जैसे देखभाल करने वाले और प्यार करने वाले भाई को पाकर मैं बहुत धन्य महसूस करती हूँ।

मेरे लिए सभी बुराई में हमेशा साथ रहने के लिए धन्यवाद।

 

कोई भी मुझे आप की तरह प्यार, सम्मान, चिढ़ा, और रक्षा नहीं कर सकता है।

आप मेरे अच्छे दिखने और मुझे समझने वाले सबसे अच्छे भाई हो।

  

कच्चे धागे में समाया, भाई बहन का प्यार

राखी कोई डोर नहीं, हे हमारे प्यार की निशानी

अश्क आये बहना तो, भाई को ये महसूस हो

यही तो हे भाई बहन का बंधन रक्षा बंधन।

 

रंग बिरंगी मौसम मे सावन की घटा छायी,

खुशियों की सौगात लेकर बहना राखी बांधने आयी,

बहन के हाथों से सजे भाई की कलाई,

सदा खुश रहे बहन और भाई.

 

हन का प्यार किसी दुआ से काम नहीं होता,

वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता।

अक्शर रिश्ते दूरियों से फीके पद जाते है,

पर बही बहन का प्यार कभी काम नहीं होता।

 

आज का रक्षा बंधन का दिन बहुत खास है,

तुम्हारे लिए बहुत कुछ मेरे पास हे।

तेरे सुकून की खातिर ओ बहना…

तेरा भाई हमेशा तेरे पास हैं।

 

माथे तिलक लगाऊ, भैया मंद मंद मुस्काये,

मेरी राखी भाई के कलाई में महक उठे,

भाई रहे सलामत, हर बहन करे ये प्राथना

बहना के सुख और दुःख में भाई रहे साथ हमेशा।

कभी भैया ये बहन ना पास होगी , दूर परदेस बैठी उदास होगी |

बहन उदाश होगी मिलने की आस होगी , इस राखी मे प्यार छुपा के लाई बहना

याद कर रहे हो तुम मुझे ये ही दिल में आस होगी…

Happy Raksha bandhan 2022

 

ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,

बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं,

Happy Rakhi Bhiaya

 

बहनो को भाइयों का साथ मुबारक भाइयों को बहना का प्यार मुबारक रहे

ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में सबको राखी का ये पावन पर्व मुबारक 

 

तो यह थी RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI जिसके अभी हमने  70 wishes के बारे में पढ़ा | आगे और भी कमाल के wishes  है आगे पढ़े –

 

 रिश्ता है यह भबंधे अलग और सादा, बहन बांधे राखी, भाई करे वादा,

बहन और भाई का प्यार है बहुत सच्चा, इसी लिए माना जाता है यह रिश्ता सबसे अच्छा…

 

राखी का त्यौहार था राखी बंधवाने को भाई भी तैयार था

भाई बोल बहना मेरी अब तो राखी बाँध दो,

बहना बोली “कलाई पीछे करो, पहले रुपये हज़ार दो “

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं  2022

 

“सावन की रिमझिम फुहार हैरक्षाबंधन का त्यौहार है।

भाई बहन की मीठी सी तकरार है, ऐसा यह प्यार और खुशियों का त्यौहार है।”

रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएँ 2022

 

 आज का दिन बहुत ख़ास है बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है

तेरे सुकून की खातिर ओ बहना तेरा भाई हमेशा तेरे पास है

 

रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर,

भाई के साथ प्यार के पवित्र बंधन को दिल से मनाएं

आपको रक्षा बंधन की अनेकों शुभकामनाएं 

 

साथ पले और साथ बढ़े हैं हम,

खूब मिला बचपन में प्यार,

इसी प्यार को याद दिलाने आया ये राखी का त्योहार।।

 

ये कच्चे धागों का बंधन टूट के भी कभी नही टूट पायेगा

बंधेगी राखियां सुनी कलाई पर और तिलक माथे पर सज जायेगा है

ये बंधन एक विश्वास का जिन्दगी भर साथ निभाएगा

 

तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं !

 

सदा रोशन रहे तेरी राहें खुशियों से…..

चांदनी भी देख कर तेरा मुख मुस्कुराती है।

पाना तुम अपनी मंजिलों को, और आगे बढ़ना,

कहते हैं दिल से निकली दुआ, रंग जरूर लाती है

 

रिश्ता है ये जन्मों का, भरोसे का और प्यार का,

और भी गहरा हो जाए ये रिश्ता क्यूंकि राखी त्योहार है

भाई बहनो के प्यार का.

हैप्पी रक्षाबंधन भैया 

 

तो यह थी RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI जिसके अभी हमने  80 wishes के बारे में पढ़ा | आगे और भी कमाल के wishes  है आगे पढ़े –

 

ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते

इसलिए उन्होंने माँ बनाई

और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती

इसलिए उन्होनें बहना बनाई !

 

आसमान पर सितारे है जितने, उतनी जिंदगी हो तेरी,

किसी की नजर न लगे, दुनिया की हर खुशी हो तेरी,

रक्षा बंधन के दिन भगवान से बस यह दुआ है मेरी

  

राखी लेकर आए आपके जीवन में खुशियाँ हजार।

 रिश्तों में मिठास घोल जाए, ये भाई-बहन का प्यार।

हैप्पी रक्षाबंधन !!

 

खुदा करे तुझे खुशियाँ हजार मिलें,

जीवन तुझे खुशहाल मिले,

रहे हर जन्म साथ अपना

और तू ही हर जन्म मुझे भाई मिले.

 

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,

प्यार के दो तार से संसार बाँधा है.

रेश्म की डोरी से संसार बाँधा है।

हमें दूर भले किस्मत कर दे.

 

 अपने मन से ना जुदा करना,

सावन के पावन दिन भैया,

बहना को याद किया करना।

बहना ने भाई की कलाई से प्यार बाँधा है,

प्यार के दो तार से संसार बंधा है…. राखी की

 

आपके लिये मेरा यह दिल…

यही दूआ करता है की …

कामयाबी आपके कदम चुमें…

और आप हमेशा जिन्दगी में कामयाब हों…

शुभ राखी ।

 

रिश्ता है जन्मों का हमारा भरोसे का और प्यार भरा चलो…

इसे बांधे भैया राखी के अटूट बंधन में…..

 

रंग बिरंगी राखी बाँध फिर सुंदर सा तिलक लगाया,

गोल मोल रसगुल्ला खाकर, भैया मन ही मन मुस्कुराया

 

राखी कर देती है सारे गिले शिकवे दूर इतनी ताकतवर होती है

कच्चे धागों की पावन डोर.

रक्षा बंधन की हार्दिक शुभ कामना

  

तो यह थी RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI जिसके अभी हमने  90 wishes के बारे में पढ़ा | आगे और भी कमाल के wishes  है आगे पढ़े –

 

“हर लड़की को आपका इंतज़ार है हर लड़की आपके लिए बेकरार है,

हर लड़की को आपकी आरज़ू है, दोस्त !

ये आपका कमाल नहीं, कुछ दिन बाद राखी का त्यौहार है। ”

 

तोड़े से भी ना टूट ये ऐसा मन बंधन हैं,

इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन हैं!

 

रुपया पैसा कुछ ना चाहूं,

बोले मेरी राखी है,

आशीर्वाद मिले भैया का,

बस इतना ही काफी है.

हैप्पी रक्षा बंधन |

 

धन्यवाद दोस्तों हमारे इस लेख RAKSHABANDHAN WISHES IN HINDI  में हमने 100 + से ज्यादा  wishes  को बताया जिसमे इस लेख में 90 + और निचे दिए गए  लिंक रक्षाबंधन शायरी को मिलाकर 100 + wishes  हमने बताये |

आपको यह लेख कैसा लगा हमें कमेंट करके जरुर  बताये | 

 

इन्हें भी पढ़े 

  1. रक्षाबंधन शायरी | रक्षा बंधन पर बधाई शायरी 
  2. Happy Birthday wishes in hindi | जन्मदिन की बधाई 
  3. प्रभावी वक्ता कैसे बने | How to become an effective speaker in hindi

 

 

Leave a Comment