सफल होने के लिए इन आदतों को आज ही छोड़े | Aatmmnthn

सफल होने के लिए इन आदतों को आज ही छोड़े

सफल होने के लिए क्या करें जो भी व्यक्ति अपने अपनी करियर को ले कर सिरियस रहते हैं उनके मन में यह सवाल आना आम बात हैं सफल होने के लिए वह हर संभव प्रयास करते हैं जो वह कर सकता हैं लेकिन इन प्रयासों में हमारी कुछ आदतें भी शामिल होती हैं जिन पर हम ध्यान नहीं दे पाते और वह आदतें हमारी सफलता में बाधक बनता हैं तो आज हम उसमे से पांच आदतों के बारे में जानेंगे

सफल होने के लिए इन आदतों को आज ही छोड़े |
सफल होने के लिए इन आदतों को आज ही छोड़े |

सफल होने के लिए इन आदतों को छोड़े 

  • बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देना
  • वर्तमान स्थिति के बारे में सोचकर परेशान होना
  • किसी बात को लेकर डरना
  • समस्यायों से दूर भागना
  • आपकी संगती

1.बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देना। (Say anything without thinking)

बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देना यह सुनने में तो ज्यादा बड़ी बात नहीं लगती पर वास्तविक जीवन में कुछ लोगों की आदत होती है कि वे सिर्फ अपने दिमाग से ही, अपनी समझ के अनुसार या ईर्ष्या के कारण किसी के भी बारे में बिना सोचे समझे कुछ भी बोल देते हैं। जिससे कभी कभी हम ऐसी परेशानी में पढ़ जाते हैं जिससे निकलने में हमें परेशानी का सामना करना पड़ जाता हैं . सामने वाले को जाने बिना ही, समझे बिना ही उसके बारे में अपनी राय बना लेते हैं। और वो राय ज्यादातर गलत ही होती हैं। अपने हिसाब से किसी के लिए मन में बातें बताने की आदत आपको कभी सफल बनने नहीं देगी .

2.अपनी वर्तमान स्थिति के बारे में सोचकर परेशान होना। (Get upset thinking about present)

यदि आप अभी तक किसी चीज को हासिल नहीं कर पाये या फिर अभी तक आप कुछ बन नहीं पाये तो आपको उदास नहीं होना है , परेशान मत होइये। समस्यायें, परेशानियाँ सभी के साथ लगी रहती हैं। कुछ पाने के लिये, कुछ बनने के लिये हर किसी को अपनी जिंदगी में संघर्ष करना पड़ता है और कहा भी जाता है की सूरज की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह जलना पड़ता हैं । समस्यायें, परेशानियाँ, संघर्ष जिन्दगी का एक अहम हिस्सा हैं। ये सफलता की पहली सीढ़ी हैं। सफलता का रास्ता इन्हीं से गुजर कर जाता

 3.किसी बात को लेकर डरना। (Be afraid of something)

यदि एक सफल व्यक्ति बनना है तो हमें कभी भी किसी भी काम से या किसी भी बात से डरना नहीं चाहिए। डरते वो लोग हैं, जो कुछ गलत करते हैं। इसलिये अगर आप किसी से बात करना चाहते हैं या किसी से कुछ कहना चाहते हैं तो साफ साफ कह दें। हाँ आपके बात करने का तरीका सभ्य होना चाहिए। अगर कुछ काम शुरू करना चाहते हैं तो तुरन्त शुरू कर देना चाहिए। किसी भी चीज से बिल्कुल भी डरे नहीं।

4.समस्यायों से दूर भागना। (Run away from the problems)

एक बात आपको अपने मन में बिठा कर रखना होगा की आप समस्याओं से कभी दूर नहीं भाग सकते। आप अपनी मुसीबतों से, समस्याओं से जितना दूर भागेंगे। आपकी समस्याएं, आपकी परेशानियाँ उतनी ही बढ़ती जायेंगी। आप अपने समस्याओं का सामना किये बिना उन्हें खत्म नहीं कर सकते। इसलिये आपकी life में जो भी problems हैं, मुश्किलें हैं, परेशानियाँ हैं, उनका डट कर सामना कीजिये और उनका समाधान कीजिये, उनका हल खोजिये। आप अपनी problems को face करके उन्हें खत्म कर दें नहीं तो वो आपकी खुशियों को खत्म कर देंगी, और आपकी यही आदत आपकी सफलता की जंग में हथियार शाबित होगा ।

5.आपकी संगती  (Your Company)

कुछ लोग होते है जो हमेशा आपकी हर बात में कमिया  निकालें, जो आपके हर काम में बुराई ढूंढें, जो लोग आपके हर काम में नकारात्मक बात करें, ऐसे लोगों की संगत में रहने से अच्छा है कि आप अकेले रहें। जो लोग आपके सपने और आपकी कला को ना समझ पायें, जो लोग आपको ना समझ पायें, ऐसे लोगों का साथ तुरन्त छोड़ देना चाहिए। ऐसे लोग हमेशा आपसे यही बोलेंगे कि “ये नहीं हो सकता” या “ये काम कभी नहीं हो सकता” या “ये काम तुम नहीं कर पाओगे” या “ये काम तुमने सही नहीं किया” आदि।ऐसे लोगो के साथ रहने से आपकी आदतें बिगडती है और आपकी आदतों से आपका भविष्य

तो यह पाच आदतें आपको कभी सफल नही होने देगी कोशिस करे की  इन आदतों से जितनी जल्दी हो सके छुटकारा पा सकें .

इन्हें भी पढ़े – 

Leave a Comment