सफल इंशान कैसे बने ? जाने ये 07 बाते |

सफल इंशान कैसे बने ?

दोस्तों जब भी हम और आप किसी सफल इंशान को देखते है तो यह बात जरूर हमारे मन में आता है की सफल इंशान कैसे बने आखिर क्या हो सकता है इनके सफलता का राज या फिर क्या करते है वो लोग सफल होने के लिए , अगर आप भी ऐसा कुछ सोचते है सफल इंशान कैसे बने तो जरूर आप भी जानना चाहते है की सफल होने के राज क्या है ?

तो आइये जानते है सफल इंशान कैसे बने ऐसी ही कुछ बाते जो एक सफल व्यक्ति के सफलता के पीछे छुपी होती है –

सफल इंशान कैसे बने ? जाने ये 07 बाते |
सफल इंशान कैसे बने ? जाने ये 07 बाते |

 

  • खुद पर हमेशा भरोसा रखना 
  •  समय की अहमियत 
  •  ईमानदारी 
  •  कभी हार न मनना 
  •  जीवन में नियम 
  •  लोगो से संपर्क वि
  • वाद  से बचे और सकारात्मक रहे 

1.खुद पर हमेशा भरोसा रखना – दोस्तों काम कोई सा भी हो आप किसी भी फिल्ड से हो जब तक आपको अपने आप पर भरोस ना हो जाय तब तक आप उस काम को कभी सही और अच्छे तरीके से नही कर पाओगे ! ऐसा इस लिए होता ही जा हम किसी काम को करने की जिम्मेदारी लेते है और अगर उस वक्त हम किसी दुसरे के भरोसे बैठे होते है तब हमरा अपना काम किसी और की वजह से वही रूक जाता है , ऐसे में ज्यादा बेहतर है की हमें अपने आप पर पूरा भरोसा हो और हम अपना काम बड़ी सफाई और अच्छे ढंग से कर सके !!

2.समय की अहमियत – यह बात तो हम सबने सुन रखी है की “ समय से बड़ा धन कुछ नहीं “ और यह बात सच भी है ख़ास कर आज के इस आधुनिक ज़माने में जहा जैसे जैसे लोगो की उम्र बढती है ठीक वैस वैसे उसके पास समय की कमी देखने को मिलती है , लेकिन हम यह भी जानते हा की हमारे पास भी उतना ही समय होता है जितना की दुनिया में और भी लोगो के पास होता है यह हमपे निर्भर करता है की हम अपना कितना समय कहा कहा और कब कब कैसे उपयोग में लाते है ! ऐसे में हमे ध्यान रखना होगा की हम अपना सारा समय कैसे और कहा देने वाले है और उससे हमें क्या हासिल होने वाला है !!

3 ईमानदारी – यू कहु तो ईमानदारी एक अमूल्य धन के समान है जिसके पास यह सही रूप में मौजूद है वह बेहद ही धनवान इंसान माना जाता है ! आप और हम अपने आस पास अक्सर ऐसी कई धोखा धडी क खबरे देखते या सुनते ही रहते है पर ऐसे कर्मो से कमाया गया धन ज्यादा देर तक नहीं रूकता पर ईमानदारी से कमाया गया धन जीवन की आपूर्ति कर सकता है !!

4.कभी हार न मनना – दोस्तो अक्सर जब हम किसी काम को करने की सुरवात करते है और हमे काफी उम्मीदें रहती है कि यह काम हमारा सफल होगा और उम्मीद करना भी जायज है पर वही अगर हमें पहले ही बार मे असफलता का सामना करना पड़ जाता है तब हम भी अंदर से टूट जाते है और अलग अलग चीजे दिमाग मे चलने लगती है ! पर अगर हम ऎसे ही अपनी पहली हार से हार मान लिए तो बेसक हम एक सफल इंसान नही बन सकते है , क्योंकि पहली बार मे ही सफलता मिलना बहुत ही गर्व की बात होती है हम कोशिस करे कि सुरवात में मिली उस हार से हम सिख कर उसे अपने अगले कदम पर उपयोग में लाये ताकि आगे हमे कभी भी हार का सामना न करना पड़े और हम आगे सफल हो सके और वैसे भी किसी ने सही ही कहा है कि ” असफल हुआ वयक्ति ही जानता है सफल होने की कीमत क्या है ” !

5.जीवन में नियम – किसी भी कामो को पूरा करने के लिए जब हम अपनी कीमती समय कही लगाते है तो उस कार्य को करते वक्त उसमे नियमो का होना बहुत ही जरूरी है ! और यह बात भी सच है कि हमारे जीवन मे नियमो का होना हमे चीजो का महत्व समझता है और उस्की कदर करना सिखाता है , जब भी हम अपने बनाये नियमो में रह कर किसी काम को करते है तो अपने कार्य शैली पर पूरी पकड़ और हम आत्मविश्वास से भरे होते है ऐसे में ज्यादा से ज्यादा सम्भावनाए बनने लगती है कि हमे शफलता जल्द से जल्द मिल सके ! और एक सफल इन्शान के जीवन मे नियमो का होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है जो आपको अपने कार्य के प्रति और जीवन के प्रति ईमानदार बनाता है और आपको सफलता की राह में मदत करता है !!

6.लोगो से सम्पर्क – यह बात तो सच है कि कोई भी इन्शान इस पृथ्वी में अकेले नही रह सकता और हर कोई एक दुसरे पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से निर्भर है ! और हम अपने जीवन मे सारे काम अकेले कभी नही कर पाएंगे अगर उन्हें करने वाला कोई ना हो ,और एक अकेला इन्शान कभी भी सफल नही हो सकता जब बात किसी से अपना काम करवाने की आती है तो हम सोचने लग जाते है कि यह कैसे होगा , मैं यह कैसे कर सकूंगा , कोई इन्शान मेरा काम क्यो करेगा और भी ऐसे बहुत सारे सवाल हमारे मन मे आते है ! किसी से अपना काम करवाने या किसी काम मे किसी की मदत लेने के लिए उसका हमारी जिंदगी में होना बहुत ही आवश्यक है और एक दुसरे संपर्क में रहे बिना यह असंभव है ! क्योंकि कोई भी इन्शान हमारा काम मुफ्त में या अंजानो की तरह क्यो करेगा तो यहां बात है लोगो से अपना सम्पर्क बनाने की और उन्हें अपने से जोड़ कर रखने की जिससे जरूरत पड़ने पर वह हमारी मदत करे और हम उनकी !!

7.विवाद से बचे और सकारात्मक रहे – दोस्तो कई बार बातो ही बातो में हम एक दूसरे से उलझने लग जाते है या सीधा यह कहे कि हम बहेस में पड़ जाते है ! बात यहा पर यह आती है कि इसका हमारे सफलता से क्या जुड़ाव है औऱ यह कैसे एक दूसरे को प्रभावित करते है तो , जब हम किसी से कुछ बातों में बहेस कर लेते है जहाँ हमारा और उनका मत अलग अलग होता है तब वहा बहेस से तनाव पैदा होता है और यदि सामने वाले की बाते सही साबित हों जाती है तब हम एक दूसरे के प्रति गलत भावनाएं रख लेते है और खुद ही नकारात्मक सोचने लग जाते है और नकारात्मक सोच हमे कभी भी आगे बढ़ने नही दे सकता तो बेहतर होगा कि हम ज्यादा स्व ज्यादा विवादों से बचे और सकारात्मक रहे !!

तो दोस्तो यह थी कुल 07 ऐसी बाते जो आपको जीवन मे सफल वयक्ति बनने में बेहद ही मदत देने वाली है , अगर आप इन सभी बातों को ध्यान में रख कर इसे अपने जीवन मे इस्तेमाल करे तो आपको एक सफल इन्शान बनने से कोई नही रोक सकता !! – आत्ममंथन

Leave a Comment