गरिबो कि कुछ आदते जो अमीर लोगो मे नहीं होती | Some habits of the poor

गरिबो कि कुछ आदते जो अमीर लोगो मे नहीं होती-

गरिबो कि कुछ आदते जो अमीर लोगो मे नहीं होती | SOME HABITS OF THE POOR
SOME HABITS OF THE POOR

आज हम आपको गरीब सोच के बारे मे बताने जा रहे है। कुछ आदते होती है जो केवल पायी जाती है अमीरों में नही और यह उस तरह की गरीबी नहि है जैसा आप सोच रहे है , Habits of Poor People Behind Their Poverty यह किन लोगो में पाई जाती है यह आपको इस आर्टिकल के अन्त तक पता चल जाऐगा। और आप भी यदि इन आदतों में घिरे है तो उसे जन कर उसमें सुधार कर सकते है !!

रूप रेखा –

  1. गरीब लोग देखना पसंद करते है वो है स्पोर्ट्स खेलना नही
  2. सोशल मीडिया
  3. आलस्य
  4. अपनी असफलता की जिम्मेगदारी दूसरों पर डाल देते है
  5.  सोच से गरिब
  6. लोग लोग क्या कहेंगे

1.गरीब लोग देखना पसंद करते है वो है स्पोर्ट्स खेलना नहीं –

गरीब लोग देखना पसंद करते है वो है स्पोर्ट्स खेलना नहीं सिफ देखना और यह कई घंटे खराब कर देत है केवल उस की बाते करके और मैंच खत्म हो जाता है तो मैंच के बाद प्रोग्राम देखना शूरू कर देते है और लेकिन असलियत यह है कि अगर आप उस खेल से जूडे हुए नहीं हो तो आपको उस खेल से इतना लगाव नहीं होना चाहिएं क्योंकि जितने भी अमीर लोग है वह कभी भी टीवी के सामने बेटकर मैच देखते हुए नही देखगे क्योंकि वह अपना टाइम वेस्ट नहीं करते, फिजिकल फिटनेस के लिए खेलना बहुत अच्छा है लेकिन जिन टीमों के लिए गरीब लोग झगडा करते है, वह लोग करोडो रुपये कमाकर ले जाते है क्योकि यह उनका बिजनस है |

2.सोशल मीडिया –

अधिकास गरीब लोग सोशल मीडिया पर अपना टाइम वेस्ट करते है| इनके पसंदीदा टीवी सीरियल भी होते है जिनका वह एक भी एपिसोड मिस नही करते है अगर आप को भी टीवी या सीरियल शो देखना पसंद है तो इसकी ज्यादा संभावना है कि आप गरीब हो क्योकि टीवी या सीरियलस देखने से जीवन में कोई इर्पूमेन्टप नहीं होता है बल्कि टीवी सीरियल से नकारात्मक सोच ही पैदा होती है टीवी सीरियलस के नेगेटिव केरेटस आपके अपने फैमिली मेंबर्स (परिवार के सदस्य) में दिखने लगते है अगर वह वेसा नही भी होगा तो भी आप यह सोचोगे की यह तो वेसा ही है, वेसी ही है तो यह टीवी सीरियलस आपका टाइम तो वेस्टस कर ही रहे है आपके दिमाग में नेगे‍टिविटी भी ला रहे है। लेकिन अमीर लोग टीवी देखने के बजाय वह टीवी पर आना पसंद करते है और उनकी यही सोच उन्हे सफल बनाती है

इसे भी पढ़ेसमय की कीमत पता है ?

3.आलस्य करना –

गरीब लोग अमीर लोगो से ज्यादा आलसी होते है यह लोग उस समय तक कोई काम स्टार्ट नहीं करते जब तक इनकी पढाई खत्म नहीं हो जाए या इनके पापा इनकी कोई नौकरी नही लगा देते लेकिन अमीर लोग कम उम्र में ही काम करना शूरू कर देते है आप किसी भी अमीर की बायोगाफी पढ लो उन्होंने अपनी स्कूलिंग खत्म होने से पहले ही काम करना प्रारभ कर दिया होगा जो लोग जल्दी काम करना शूरू कर देते है वह लोग अपनी जवानी में और बाद की उम्र में कभी भी गरीब नहीं होते अगर आप इसी तरह लेट उठते रहे ऐसे ही इधर उधर स्टाइल मारने में अपनी जवानी उडा दी तो जब तक आपको समझ आऐगा कि आपको कुछ करना चाहिए तब तक बहुत देर हो चूकि होगी उस समय आपके पास वह एनर्जी (Energy) नहीं होगी जो जवानी में रहती है !

4.गरीब लोग अपनी असफलता की जिम्मेगदारी दूसरों पर डाल देते है –

गरीब लोग अपनी असफलता की जिम्मेगदारी दूसरों पर डाल देते है वह अपने आप को पीड़ित बताते है मासूम बताते है वो कहते है कि मेरे साथ बुरा हो गया किसी दूसरे की वजह से, में बिजनेस नहीं कर पा रहा हूँ प्रतियोगिता की वजह से, में पास नहीं हो पा रहा हूँ क्योंकि टिचर अच्छी नहीं थी, वो पास हो गया क्योंकि टिचर उसकी रिश्तेदार थी | अगर गरीब लोग फेल हो जाते है तो उस काम को वही पर छोड देते है लेकिन अमीर लोग फेल हो जाते है तो उस काम को फिर से शूरू करते है | और तब तक ट्राई करते रहते है जब तक सफल नही हो जाते है|

5.सोच से गरिब लोग –

गरीब सोच वाले लोग अमीर और सफल लोगो से जलते है| अगर उनके सामने से कोई कार निकलेगी तो वह कहेग कि यह तो उसने दो नम्बर के पैसो से ली है| किसी का भी बडा घर देखकर कहेगे कि इसने तो अपने ससुराल वालो के पैसो से बनाया है उसने किसी के भी पैसो से बनाया हो उससे आपको क्या। अमीर सोच वाले लोग दूसरे अमीर और सक्सेसफुल लोग को देखकर सीखते है | अगर कोई गरीब अच्छी कार देखकर कहता है कि अच्छी कार है मे भी एक दिन खरीदूगा सेम बाद वह अच्छा घर देखकर भी करता है।

6.गरीब सोच वाले दिखावा करते है।

गरीब सोच वाले लोग दिखावा करते है अब आप कहोगे कि गरीब लोग कहा दिखावा करते है नही मैने देखा है आपने भी देखा होगा कि किसी भी आदमी की सैलरी तो बीस हजार है लेकिन वह मोबाइल फोन पचास हजार का रखता है यह चमत्कार कैसे करता है लोन लेकर किसे दिखाने के लिए उसके ही जैसे अपने आस पास के गरीबों (poor) को दिखाने के‍ लिए। गरीब लोग चाहते है कि वह अपने आस पास के गरीबो से मिले तो उनका फोन सबसे अच्छा हो ओर दूसरे गरीब लोग उसकी तारीफ करे कि भाई क्या फोन है और गरीब लोग, अमीर दिखने के लिए अपने बजट से बाहर निकलकर , बान्डेड जूते लेते है सिफ इतना ही नहीं गरीब लोग दिखावे के लिए कई चीजे लोन पर लेते है जैसे ऐ.सी बडा टीवी या एक कार अगर किसी रिसतेदार ने कार ले ली हो तो यह सोचत है कि वह एक दर्जा नीचे हो गए लेकिन यह कैस भी लोन लेकर एक कार ले आते है ओर बडी मुश्किल से ईएमआई चूकाते है !

7.लोग क्या कहेंगे –

गरीब लोग इस बात से परेशान रहते है कि लोग क्या कहेगे उनका सोशल स्टेटस नहीं रहेगा उनकी इज्जत नहीं रहेगी । गरीब लोग अधिकतर उदार लेकर शादी करते है या फिर अपनी सारी जमापूजी शादी मे लगा देते है कही लोग यह ना सोचे की इनका तो एक ही बेटा है और इन्होंने इतनी सिमपल सी शादी की और एक आखरी चीज गरीब लोग यह सोचते है कि मॅहगी चीजो से उनकी इज्जत होती है इसलिए वह खरीदते है कि उनकी इज्जत आस – पास के लोगो मे बनी रहे ऐसा वो सोचते है जबकि अमीर लोग इस बात की चिंता नहीं करते की लोग क्या कहेगे। और अमीर लोग किसी भी काम को छोटा या बडा नहीं समझते है जब की गरीब लोग ने वहा भी इज्जत को जोड रखा है कि यह काम बडा है यह काम छोटा है एक अमीर आदमी हर जायज काम कर लेता है वह यह नहीं सोचता की लोग क्या कहेगे और अब आप समझ गए होगे की में किन गरीबो

इस पोस्ट में जो बाते बताई गई है वह दो किताबे है पहली है (6 Habits of Highly Effective People) और दूसरी है सीक्रेट्स ऑफ़ द मिलियनेअर माइंड (Secrets of the Millionaires Mind) | अब सायद आप समझ गए होंगे की ऐसे कौन कौन से सोच है जो लोगो को गरिब और अमीर बनाता है !!

Leave a Comment