Success line in hindi | यह लाइने आपको सफल बना देगी

Success status in Hindi

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम सफलता से जुड़े कुछ ऐसे Success quotes in Hindi को जानेंगे जो आपकी सफलता की राह में आपको हमेशा मजबूत और आपकी सोच को हमेशा एक सफल व्यक्ति कैसे बने इसमें Success status in Hindi मदद करेंगी.

SUCCESS LINES HINDI
SUCCESS LINES HINDI

Success status in Hindi

सक्सेस लाइन इन हिंदी

1.सफल होने के लिए, सफलता की इच्छा,असफलता के डर से ज्यादा होनी चाहिए।

2.दुनिया की बातो में कम और अपने लक्ष्य के प्रति अधिक सजग रहें आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता

3.क्या आपको पता हैं की असफलता ही सफलता है, यदि हम उससे सीख लें तो।

4.गलतियां सिखाती हैं हमे क्या नहीं करना हैं, अनुभव हमे सिखाती हैं हमे क्या करना हैं ।

5.अपने इरादे को हथोड़े से अधिक मजबूत रखे रास्ते में पत्थरों की कमी नहीं हैं ।

6.सफ़लता की जंग में आपको सबसे अलग राह बनानी होगी ।

7.अपने रास्ते आपको खुद चुनने चाहिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता|

8.सफलता कहती हैं -महानता कभी न गिरने में नहीं बल्कि गिरकर उठ जाने में है ।

9.सभी सफल लोगो ने अपनी सबसे बड़ी सफलता अपनी सबसे बड़ी विफलता के एक कदम आगे हांसिल की हैं ।

10.सफलता एक दिन में नहीं मिलती पर एक दिन ज़रुर मिलती हैं ।

“असफलता का ये मतलब नहीं हैं कि आप असफल हैं इसका बस ये मतलब हैं कि आप अभी तक सफल नहीं हुए हैं।” – “Robert H. Schuller रोबेर्ट एच. स्कूलर”

दोस्तों सफलता से जुड़े हजारों लाइन और लाखों कहानिया आपको इन्टरनेट ने मिल जाएंगी लेकिन यदि आपको सच में सफल होना हैं तो अपने आप में खूबी को पहचान कर उसे अपने करियर में लाये उसका अनुसरण आपको सफलता ज़रुर दिलाएगा

हम आशा करते हैं की आपको यह सक्सेस लाइन इन Success status in Hindi हिंदी पोस्ट ज़रुर पसंद आया होगा.

इन्हें भी पढ़े —

अपने लाइफ में आगे कैसे बढ़े ?

सफल होने के लिए आज ही इन आदतों को छोड़े.

मन की शांति के लिए क्या करें ?

Leave a Comment