अगर आप गूगल पर सबसे कम पैसो में ज्यादा कमाई वाला बिज़नस की खोज कर रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर है इस लेक में आपको हम बहुत ही कम लागत में शुरू होने वाले टॉप 5 व्यापार के बारे में जिसे आप बहुत छोटी शुरुआत के साथ आने वाले समय में बहुत ही बड़े लेवल में अपना व्यापार फैला सकते है |
1 . चाय की दूकान
आपने म्बा चायवाले का नाम तो सुना ही होगा | उन्होंने एक छोटी सी चाय का दूकान लगाकर 2-3 सालो में ही करोडो की कंपनी बना डाली | और अपने चाय के छोटे धंधे को देश के कई शहर में फैला कर साबित कर दिया की कोई भी धंधा छोटा नहीं होता है छोटी होती है तो सिर्फ आपकी सोच |
अगर आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आप शुरुआत में बहुत ही कम पैसो के साथ चाय का दूकान लगा कर अपने धंधे की शुरुआत कर सकते है और आपको हमेशा उस धंधे को बड़ा करने के बारे में सोचना चाहिए |
2. नाश्ता सेंटर
जब पेट में दाना न हो तो आदमी का दिमाग भी काम करना बंद करने लगा जाता है | सुबह सुबह हर किसी के घर में उठाना और नाश्ता बनाना बहुत ही मुश्किल होता है | सुबह काम पर जाने बाले लोग , स्कूल जाने वाले बच्चे , सुबह – शाम टहलने वाले लोग ऐसे ही नाश्ता सेंटर को खोजते हुए आते है |
नाश्ते में आप पोहा , समोसा , बड़ा ,पूरी रोटी बनाकर लोगो को खिला सकते है | यह बहुत ही कम पैसे में मुनाफे वाला बिज़नस है | यह शहर में ज्यादा चलने वाला बिज़नस है क्योंकि लोगो को सुबह सुबह नाश्ता बनाने की फुरसत नहीं होती |
3.किराने की दूकान
प्रतिदिन की जरूरतों को पूरा करने के लिए हमें चाहे गाँव हो या शहर , राशन पानी के लिए हम किराने की दूकान की ओर ही हम दौड़ लगाते है | अगर आपके पास अधिक पूंजी नहीं है तो आप छोटा सा किराने की दूकान लगा सकते है यहाँ पर आप घर की जरूरतों के हिसाब से अपने दूकान में सामान रख सकते है |
अपने ग्राहक की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आप अपने किराने की दूकान में अधिक सामग्री रख सकते है | किराने की दूकान को अच्छे से चलने के लिए आपको ग्राहकों के साथ अच्छा सम्बन्ध बना कर रखना होगा ताकि वे और दूकान होते हुए भी आपके ही दूकान से सामान ख़रीदे |
4. सायकल या मोटर सायकल रिपेयरिंग दूकान
चाहे कितना भी अच्छा गाड़ी क्यों न हो उसमे कभी न कभी खराबी जरुर आती है | खराबी को ठीक करने के लिए रिपेयरिंग दूकान पर जाना ही पढ़ता है क्योंकि लोगो को उस बिगड़े हुए गाड़ी को बनाने की कला नहीं होती |
अगर आप मोटर सायकिल बनाने की कला सिख जाते है तो आप महीने के गाँव में ही अच्छी कमाई कर पाओगे | साथ ही साथ अगर आप गाड़ी की सर्विसिंग देना , आयल बदलना , पंक्चर बनाना सीखते है तो आपको कमाई करने से कोई नहीं रोक सकता | इस काम को करने के लिए पहले आप एक अच्छे मैकेनिक के साथ रहकर काम सिख ले फिर आगे अपना खुद का व्यवसाय करने में आसानी होगी |
5. मुर्गी पालन
इसके बारे में आप सभी जानते ही है | मुर्गी पालन आप अपने घर पर ही बचे अतिरिक्त जगह पर शुरू कर सकते है | गाँव हो या शहर मुर्गी खाने वालो की कोई कमीं नहीं है | अगर आप मुर्गी पालने का धंधा करते है तो बहुत ही कम लागत में शुरू कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है |
इसमें आप मुर्गी के साथ साथ अंडे भी बेच कर पैसे कमा पायेंगे और मुर्गी पालन से अधिक से अधिक धन कमा सकते है |
निष्कर्ष
इस बेरोजगारी की दुनिया में हमें काम की बहुत आवश्यकता होती है | काम करना और घर चलाने के लिए घर पर दो पैसे लाना एक आम आदमी के लिए कितनी बड़ी बात होती है | जब हमारे पास बिज़नस की शुरुआत करते है तो हमें लाज , शर्म को भूलकर अपने काम पर ध्यान लगाना चाहिए , और हमेशा अपने छोटे बिज़नस को एक बड़े उद्योग में बदलने की कोशिश करते रहना चाहिए |
ऐसी अगर आप प्रयास और मेहनत करते रहे तो आपको जरुर सफलता मिलेगी | अगर आपको हमारी लेख कम पैसो में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला धंधा कौन सा है ? अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताये |
धन्यवाद |
इन्हें भी पढ़े
1 . सही निर्णय कैसे ले? How to take right decision?
2 . बचत में लगाये जुगत | MONEY SEVING TIPS
3| पैसे बचाने के आसन उपाय . Paise Kaise Bachaye