विवेक बिंद्रा जी के बारे में अनकही बाते

dr vivek bindra
Dr. vivek bindra

विवेक बिंद्रा का जन्म 5 अप्रैल 1982 को दिल्ली इंडिया में हुआ। 

  • जब यह मात्र 3 साल के थे तब इनके पिताजी का देहांत हो गया, उसके बाद इनके माताजी ने किसी और से शादी कर ली, इस वजह से Vivek Bindra  बिल्कुल अकेले हो गए थे और उन्हें संघर्ष भी काफी करना पड़ा।
  • इन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा संजीवियर स्कूल  दिल्ली से ही नॉर्मल बच्चों की तरह की।  उसके बाद उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई  XAVIER COLLEGE नई दिल्ली से 1999-2001 मे BBA की डिग्री प्राप्त की
  • इसके बाद उन्होंने MBA की पढ़ाई के लिए नोएडा में स्थित AMITY Business College से उन्होंने सन 2001-2005 में MBA कंपलीट किया।
  • विवेक बिंद्रा वैवाहित है और इनके 1 बेटा भी है ।
  • Vivek Bindra Part Time Work  भी काफी सारे किए, इसमें डिस्कनरी बेचना।  ऐसे काम कीये  जिस में संघर्ष काफी ज्यादा था परंतु इन सारी चीजों से उन्होंने कहीं ना कहीं कुछ चीजें सीख और आज वही सीख जीवन में यहां तक पहुंचने में काम आ रही है।
  • MBA  की पढ़ाई कर रहे थे उसी समय यह वंदावन चले गए और वहां पर 4 साल तक सन्यासी के तरह अपना जीवन यापन किया और भगवत गीता का अध्ययन किया।
  • स समय विवेक बिंद्रा धोती कुर्ते में तथा सिर का मुंडन करवा दिया था मंदिर में सेवा करना, झाड़ू पोछा लगाना, उबली सब्जी खाना और जमीन पर सोना इस तरीके से अपना जीवन यापन करना शुरू कर दिया।
  • इस समय में भगवत गीता के साथ-साथ शास्त्रों का अध्ययन भी किया और उन्होंने अपने जीवन में उतारा भी।
  • अब  विवेक बिंद्रा के गुरु जी ने इनसे कहा कि आपने एमबीए की पढ़ाई भी की है और साथ ही साथ भगवत गीता का अध्ययन किया है तो आप  भगवत गीता को बिजनेस को एक साथ जोडो  और लोगों की मदद की।
  • शुरुआत में विवेक बिंद्रा ने  अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम को इंग्लिश में किया और यह ज्यादातर विदेशों में अपने ट्रेनिंग प्रोग्राम किया करते थे परंतु बाद में उन्होंने देखा कि हमारे देश के लिए अगर हमें कुछ करना है तो हमें हिंदी में लोगों को ट्रेनिंग देना पड़ेगा, तब इन्होंने हिंदी में अपना कंटेंट बनाना शुरू कर दिया इससे भारत के नए बिजनेस काफी तेजी से ग्रो करने लगे और उनकी मदद होने लगी।
  • अभी विवेक बिंद्रा  ने अपनी खुद की एप्लीकेशन लॉन्च की है जिसका नाम है बड़ा बिज़नस [Bada Business] और इस एप्लीकेशन की मदद से लोगों को साडे ₹750 और ₹1500 में बिजनेस की ट्रेनिंग देते हैं उन्होंने विशेषकर यह स्टूडेंट के लिए बनाया है ताकि भारत के सुनहरे कल को लिखा जा सके।

 

Leave a Comment