लोन ही लेना है तो बिना झंझट के लीजिए, हाथोंहाथ मिलता है पैसा, ब्‍याज भी सबसे कम

गोल्‍ड लोन लेने से पहले सभी बैंकों की ब्‍याज दरों और प्रोसेसिंग फीस के बारे में पता करना फायदेमंद होता है.

अलग-अलग बैंकों की गोल्‍ड लोन का इंटरेस्‍ट रेट भी अलग-अलग है.

आज हम आपको 5 ऐसे बैंकों के बारे में बताएंगे, जो सबसे सस्‍ता गोल्‍ड लोन दे रहे हैं.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) वर्तमान में सबसे कम ब्‍याज पर गोल्‍ड लोन दे रहा है. बैंक की गोल्‍ड लोन ब्‍याज दर 7.60 फीसदी से शुरू होती है

अधिकतम ब्‍याज दर 17.05 है. ब्‍याज लोन अमाउंट पर निर्भर करती है. बैंक टोटल लोन अमाउंट का 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में ले रहा है.

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की गोल्‍ड लोन ब्‍याज दर 8.45 फीसदी से शुरू होती है. ग्राहक बैंक से 10,000 रुपये से लेकर 40,00000 रुपये तक का गोल्‍ड लोन ले सकते हैं. बैंक लोन अमाउंट का 0.50 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेता है.

फेडरल बैंक (Federal Bank) का नाम सस्‍ता गोल्‍ड लोन देने वाले बैंकों की लिस्‍ट में शामिल है. बैंक की गोल्‍ड लोन की दरें 8.64 फीसदी से शुरू होती हैं.