उनकी मासिक आय 20 – 30 लाख रुपये और वार्षिक आय लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है।
अगर वह चाहे तो मासिक 26 लाख रुपये से करोडों तक कमा सकते है लेकिन एक देश भक्त होने के नाते हप्ते में दो लाइव सेशन भी करते हैं लेकिन संदीप माहेश्वरी सेमिनार फीस के लिए कभी कोई चार्ज नहीं लेते हैं।