फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट इंप्रेशन - खुद को बेहतर तरीके से प्रेजेंट करने के लिए अपने कपड़ों और जूतों पर खासतौर पर ध्यान दें
पहला
लुक्स करता है मैटर -लड़का देखने में ऐसा हो जो भीड़ में भी अपना एक वजूद कायम करने में सक्षम हो
दूसरा
ड्रेसिंग भी रखती है मायने -क्योंकि ये उनकी पर्सनालिटी को दर्शाता है
तीसरा
मुस्कान में छिपा है पर्सनाल्टी का राज - किसी भी शख्स की स्माइल उसकी पर्सनाल्टी के राज को खोल सकती है
चौथा
हेयर स्टाइल को न करें नजरअंदाज - सामने वाले शख्स को अट्रैक्ट करने में हेयर स्टाइल बेहद मायने रखते हैं
पांचवा
नाखून भी है अहम हिस्सा - जिन लड़कों के नाखून बड़े या गंदे होते हैं, ऐसे लोगों से लड़कियां दूर रहना पसंद करती हैं
छठवां
आवाज ही है पहचान - शक्ल के बाद आवाज भी दूसरों पर छाप छोड़ने का जरिया होती है
सातवाँ
तन की खुशबू कराती है अपनेपन का एहसास - इसलिए लड़कियां, लड़कों के परफ्यूम या डियो की महक को भी नोटिस करती हैं।
आठवा
आपके पॉश्चर्स भी कहते हैं बहुत कुछ -आपकी चाल ढाल या बोलचाल का रवैया ही काफी होता है
नौवां
नॉर्मल से हाय-हैलो से बन सकती है बात - ये बहुत ही औपचारिक-सी चीजें हैं मगर किसी भी व्यक्ति के व्यक्तिव की छाप इसी से मिलती है
दसवां