छोड़ की किसी से वफ़ा की तलाश जो रूठ सकते है वो भूल भी सकते है
रो पड़ा है आसमा भी मेरी वफ़ा को देख कर देख तेरी बेवफाई की बात बदलो तक जा पहुंची
आया था इम्तिहान में मजमून बेवफाई का तेरे बारे में लिख कर हम टॉप कर गए
सोचो उस पल दिल कितना मजबूर होता है, जब कोई किसी की यादो में चूर होता है, प्यार क्या है पता तब चलता है, जब कोई किसी की नज़रो से दूर होता है.
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल ये दिवाना, एक पल भी जाने जाना हमसे दूर नही जाना.