श्रद्धा के 'कातिल' आफताब पूनावाला का कितने घंटे चलेगा नार्को टेस्ट?

डॉक्टर नवीन कुमार ने बताया कि अगले मंगलवार को आरोपी का नार्को टेस्ट होता है तो ये प्रकिया वे ही करेंगे.

पूनावाला (28) पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है

दिल्ली के रोहिणी में स्थित अंबेडकर सरकारी अस्पताल के नार्को हेड डॉ. नवीन एनेस्थीसिया के डॉक्टर हैं

आम तौर पर नार्को टेस्ट 30 मिनट से 3 घंटे तक चल सकता है.’

नार्को की प्रकिया को लेकर डॉ. नवीन ने कहा, ‘नार्को के पहले व्यक्ति की ब्रेन मैपिंग होती है. मेडिकल फिट होना जरूरी है.

मेडिकल ग्राउंड देखे जाते हैं. फिर ऑपरेशन थिएटर में नार्को होता है.