अजय नागर (जन्म 12 जून 1999)[1] एक भारतीय कॉमेडियन, रोस्टर, गेमर, रैपर और यूट्यूबर है।
अजय नागर भारत के प्रथम यूट्यूबर बन गये है जिनके यूट्यूब पर व्यक्तिगत 3 करोड़ सब्सक्राइबर हैं।
जो फरीदाबाद, भारत से हैं। वह अपने यूट्यूब चैनल कैरीमिनाटी (CarryMinati) और कैरी-इज़-लाइव (CarryIsLive) के लिए जाने जाते हैं, और भारत में सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर में गिने जाते हैं
उनके घर में उनकी मम्मी-पापा के साथ उनके बड़े भाई है जिनका नाम है यश
उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद से की है। आपको बता दें कि, उन्हें गेमिंग का काफी शौक रहा है। आज भी वो गेम खेलना काफी पसंद करते हैं।